गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे बसेंगे हापुड़ सहित 11 औद्योगिक शहर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक शहर बसाए जाने की योजना अब साफ हो गई है। हापुड़ सहित मेरठ-अमरोहा, सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली ,प्रतापगढ़ तथा प्रयागराज के निकट गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक शहर बसाए जाएंगे।
एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक शहरों को बसाए जाने की घोषणा के साथ तस्वीर भी साफ हो गई है। सबसे ज्यादा 11 औद्योगिक कॉरीडोर गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे बसेंगे। दूसरे नंबर पर 6 औद्योगिक शहर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किनारे विकसित होंगे।
तीसरे नंबर पांच शहरों के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे रहेंगे। गोरखपुर में केवल दो औद्योगिक शहरों को विकसित किया जाएगा। 23 जिलों के 84 गांवों को पहले ही अधिसूचित कर किया जा चुका है। सभी एक्सप्रेस वे के लिए अलग-अलग प्रोफाइल और फोकस सेक्टर तैयार किए गए हैं। निवेश भी इसी आधार पर बांटा गया है। गंगा एक्सप्रेस वे औद्योगिक गलियारों के लिहाज से सबसे समृद्ध होगा। इसमें कुल 11 औद्योगिक शहर मेरठ, हापुड़, अमरोहा, सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज के नजदीक बसाये जाएंगे। गंगा एक्सप्रेस वे को तेजी से विकसित किया जा रहा है। अभी तक 25 फीसदी से ज्यादा तैयार हो चुका है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457