सैनी महासभा का 11वां अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 29 सितंबर को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सैनी महासभा उत्तर प्रदेश के जिला कार्यालय फ्रीगंज रोड़ हापुड़ पर जिला मिडिया प्रभारी के कार्यालय पर मीटिंग का आयोजन किया जिसमें आने वाली 29 सितंबर 2024 को होने वाले 11वां अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर चर्चा की गई।
जिला मीडिया प्रभारी सागर मुरलीवाल ने कहा कि 11वां अधिवेशन इस बार बहुत जबरदस्त होने वाला है जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश से जगह-जगह से बच्चे इसमें भाग लेंगे जो छात्र छात्राएं 60 प्रतिशत अंक से पास होगे जिनमें हाईस्कूल, इन्टरमीडिएट,स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, खिलाड़ी, सरकारी नौकरी आदि को सम्मानित किया जायेगा।
इस बार हमारे मुख्य अतिथि बाबू सिंह कुशवाह (सांसद/पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार), श्यामवीर सैनी (राज्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार), राम अवतार सैनी (विधायक नूरपुर बिजनौर), हीरालाल सैनी (उप जिलाधिकारी), वी0के0 सैनी (पूर्व समाज कल्याण अधिकारी) गणमान्य लोगो की मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थिति रहेगी जिनका स्वागत जोर शोर से किया जायेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष राकेश सैनी, मुकेश सैनी मंडल अध्यक्ष, अनिल सैनी , सागर मुरलीवाल, लाखन सैनी, नरेश सैनी, कुलदीप सैनी, ऋषिपाल सैनी, आकाश सैनी, दीपक सैनी, अमित सैनी, अरविंद सैनी, राजीव सैनी आदि उपस्थित रहे।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586