हापुड़: जनपद की तहसील हापुड में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है। यह कोरोना मरीज तहसील हापुड़ के गांव पटना में मिला है। ग्राम पटना में 12 साल के एक बालक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। (ehapurnews.com)
जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने हेतु गांव पटना को नियंत्रण में लेकर सील कर दिया। गांव पटना को सैनिटाइजेशन करने और घर-घर लोगों के चिकित्सीय परीक्षण का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है तथा मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण के 165 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
घरों में Solar Panel लगवाने के लिए संपर्क करें: 9068802851, 9897985509
