हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ की शनिवार की अपराह्न सम्पन्न हुई बोर्ड बैठक में विकास के 141 प्रस्तावों पर सभासदों ने मुहर लगा दी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने की। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी संजय कुमार गौतम ने किया। आज जिन प्रस्तावों पर मुहर लगी है उनसे नगर की सड़कों, पेयजल आपूर्ति तथा पथ प्रकाश, गंदे पानी की निकासी व सफाई आदि कार्यो को गति मिलेगी।
नामित सभासद डा.रमेश अरोरा ने मांग की कि सभासदों के लेटर पैड आदि छपवाएं जाएं। नगर पालिका माल खाने में लोहा एवं अन्य कबाड़ भरा पड़ा है। इसकी नीलामी कराई जाए। विभागीय समितियों का गठन किया जाए। अमरदीप कालोनी में 70 गज की सड़क का निर्माण कराया जाए। अशोक सीढी वाली गली में।
Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर: