सोशल मीडिया पर छाया 15 साल का छात्र
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक छात्र सोशल मीडिया पर छा गया। देश भक्ति के जज्बे के साथ वीर रस की कविता सुनने वाला 15 वर्ष का माधव इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हापुड़ की फ्री गंज रोड पर स्थित रेलवे पार्क और रेलवे रोड पर वीर रस की कविताओं को सुनाया। देश भक्ति की भावना के साथ ऊर्जावान छात्र ने जिस जब्बे के साथ कविता सुनाई लोगों ने उसकी काफी प्रशंसा की। आपको बता दें कि हापुड़ के पक्का बाग के रहने वाले गगनदीप अग्रवाल का 15 साल का बेटा माधव अग्रवाल देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम में में अक्सर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। माधव फिलहाल हापुड़ के डीपीएस में कक्षा नवीं का छात्र है जिसने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों को वीर रस की कविताएं सुनाई। खास बात यह रही कि जिस अंदाज में माधव ने कविता को सुनाया उसकी सभी ने प्रशंसा की।
फ्लाइंग हेलीकॉप्टर समेत बच्चों के खिलौने व सामान खरीदें: 9719606011
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700