Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 2.26 करोड रुपए की लागत से 17 जर्जर सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा 18.46 किलोमीटर लंबी 17 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए विभाग को शासन से कार्य के लिए दो करोड़ 26 लाख रुपए की धनराशि भी स्वीकृत हो गई है।
करावली संपर्क मार्ग, खानपुर मक्खनपुर संपर्क मार्ग, वेट कुटी से लुहारी मार्ग, शंकरटीला संपर्क मार्ग, पलवाड़ा मार्ग से चित्तौड़ा, झड़ीना मार्ग से कुलपुर, कल्याणपुर से जनूपुरा मार्ग, हरोड़ा नेह से भरना मार्ग, हापुड़ किठौर मार्ग से गोहरा आलमगीर, सिधनपुर से गोविंदपुरी मार्ग, सिंघनपुर से बिलहैरा मार्ग, जमालपुर संपर्क मार्ग, हाईवे से मोहम्मदपुर खुड़लिया मार्ग, रजापुर संपर्क मार्ग, मध्य गंग नहर से शोगढ़ मार्ग की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264