17 लोगों को मोतियाबिन्द आप्रेशन हेतु भेजा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पंजाबी सभा समिति हापुड के तत्वावधान में 8 सितंबर 2024 को हापुड में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 160 लोगों की आँखों का चेक अप किया गया।44 लोगों की आंख में मोतियाबिंद पाया गया।डॉक्टर्स ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी। 11 सितम्बर-2024 को सेठ तुलाराम की धर्मशाला पर आप्रेशन हेतु 17 लोग उपस्थित हुए। और उन्हें ऑपरेशन के लिए लायंस क्लब हॉस्पिटल गाजियाबाद की बस द्वारा रवाना किया।.
इस अवसर पर पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा, कोषाध्यक्ष मदन भसीन, कार्यक्रम संयोजक संदीप सिंह अनेजा, विशाल मल्होत्रा, संजय छाबड़ा उपस्थित रहे।
बस की रवानगी के समय सभी 17 लोगों के सफल ऑपरेशन की भगवान से प्रार्थना की गई।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055