एचपीडीए की 68वीं बोर्ड बैठक में 17 बिंदुओं पर हुई चर्चा






Share

एचपीडीए की 68वीं बोर्ड बैठक में 17 बिंदुओं पर हुई चर्चा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सभागार में शुक्रवार को 68वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ / अध्यक्ष, हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में प्राधिकरण कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में प्रेरणा शर्मा, जिलाधिकारी हापुड डॉ० नितिन गौड, उपाध्यक्ष, हापुड़ – पिलखुवा विकास प्राधिकरण अतुल कुमार सिंह, अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, मेरठ मण्डल महेश अग्रवाल, बोर्ड सदस्य मुनेश त्यागी, बोर्ड सदस्य पुष्पा देवी, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, हापुड़, विभु बंसल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, पिलखुवा, एस. सी. गौड, मुख्य समन्वयक नियोजक एन.सी.आर. सेल, गाजियाबाद, एस० एच. गौतम, अधीक्षण अभियंता, बुलन्दशहर वृत्त लोक निर्माण विभाग, बुलन्दशहर: राहुल कुमार, सहायक अभियंता, उ० प्र० जल निगम, गाजियाबाद, प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक अशोक कुमार बाजपेयी व नगर नियोजक प्रोभात कुमार पॉल उपस्थित रहे। अध्यक्ष महोदया के द्वारा समस्त मा० बोर्ड सदस्यों के साथ परिचय के उपरान्त बोर्ड बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। बैठक में निम्न प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किये गये-

01 प्राधिकरण द्वारा विकसित योजनाओं में सृजित समस्त अनावासीय सम्पत्तियों एवं अवशेष रिक्त आवासीय भूखण्डों की नीलामी ई-ऑक्शन के माध्यम से किये जाने के संबंध में।

02 हापुड – पिलखुवा विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम असौडा, किठौर रोड, तहसील व जिला हापुड़ के खसरा सं0 519 क्षेत्रफल 1200.00 वर्ग मी. पर भू-उपयोग हरित पट्टी एवं कृषि में सी. एन.जी. पंप की किया की अनुमन्यता की स्वीकृति के सम्बंध में।

03 हापुड पिलखुवा विकास क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम खैरपुर-खैराबाद तहसील धौलाना, जिला हापुड़ के खसरा सं0-20, 21, 22, 23 व 24 का कुल क्षेत्रफल 49245 वर्गमीटर (4.9274 है०) भूमि पर गोपालजी डेयरी फूड्स प्रा०लि० औद्योगिक इकाई हेतु कृषि भू-उपयोग से औद्योगिक भू-उपयोग में करने के सम्बन्ध में।

04 भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत जी०आई०एस० बेस्ड हापुड़ महायोजना 2031 तैयार किये जाने के सम्बन्ध में।

05 प्रदेश में सुनियोजित नगरीय विकास हेतु निजी पूंजी निवेश के माध्यम से टाउनशिप के विकास के लिए उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति-2023 को अंगीकृत किये जाने के संबंध में।

06 हस्तान्तरणीय विकास अधिकारों की अनुज्ञा उपविधि 2022 (टी.डी.आर.) का क्रियान्वयन के सम्बन्ध में।

07 उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 (अधिनियम सं0-11 सन 1973) की धारा-53 में वर्णित छूट सम्बन्धी प्राविधान के अनुसार भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क एवं विकास शुल्क में छूट प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।

08 उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी जनित सेवा नीति 2022 के प्राविधानों को अंगीकार किये जाने के सम्बन्ध में।

09 उत्तर प्रदेश डाटा सेन्टर नीति 2021 ( यथा संशोधित) के प्राविधानों का अनुपालन सम्बन्धी शासनादेश दिनांक 10/04/2023 को अंगीकार किये जाने के सम्बन्ध में।

10 उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन नीति 2020-25 के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त फ्लैटेड इण्डस्ट्रियल पार्को में स्थापित निर्यातक इकाईयों को 25 प्रतिशत अतिरिक्त एफ०ए०आर० प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।

11 यू०पी० ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में इन्टेन्ट सं0-23008972 के अधीन हस्ताक्षरित किये गये एम०ओ०यू० सं०-23 / एम०एस०एम०ई० / 0000006848 के अन्तर्गत ग्राम बदनौली, तहसील व जिला हापुड़ के खसरा सं0-416 क्षेत्रफल 0.8820 है0 में से महायोजना मार्ग व हरित पट्टी की चौड़ाई को छोड़कर शेष भूमि 0.7421 है० का भू-उपयोग कृषि से औद्योगिक में परिवर्तित किये जाने के सम्बन्ध में।

12 यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट – 2023 में इन्टेन्ट संघ- 23009029 के अधीन हस्ताक्षरित एम.ओ.यू. के अन्तर्गत ग्राम कली, तहसील व जिला मेरठ के खसरा सं0-857 क्षेत्रफल 3:4410 हे0 भूमि का भू-उपयोग कृषि से सार्वजनिक एवं अर्द्धसार्वजनिक सुविधायें में परिवर्तित किये जाने के सम्बन्ध ।

13 एन.एच.- 24 (एन.एच.- 9) ग्राम सरूरपुर, तहसील- गढ़मुक्तेश्वर, जिला-हापुड के खसरा सं0 842 व 843 क्षेत्रफल 1750.00 वर्ग मी. पर भू-उपयोग हरित पट्टी में पैट्रोल पंप / फिलिंग स्टेशन के निर्माण हेतु प्रस्तुत मानचित्र संo एच.पी.डी.ए./ बी.पी. / 23-24 / 0046 के संबंध में।

14 प्राधिकरण सेवा के कार्मिकों के लिये उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (चिकित्सा परिचर्या) नियमावली 2011 यथा संशोधित नियमावली 2014 को अंगीकृत किये जाने के संबंध में ।

15 हापुड़ – पिलखुवा विकास प्राधिकरण की प्रीत विहार आवासीय योजना द्वितीय एवं ट्रांसपोर्ट नगर योजना के मध्य स्थित महायोजना मार्ग के साथ 765 के0वी0 की एच.टी. लाईन से प्रभावित भूखण्ड सं0-347, 358 से 368 तक अर्थात् कुल 12 भूखण्डों को प्राईमरी स्कूल के भूखण्ड के साथ पुर्ननियोजित किये जाने के सम्बन्ध में।

16 प्राधिकरण की योजनाओं में श्वान पालने एवं विक्रय हेतु नियम एवं अनुज्ञप्ति निर्धारित किये जाने के संबंध में।

17 हापुड़ – पिलखुवा विकास प्राधिकरण में 02 सेवानिवृत्त लिपिक रखे जाने के सम्बन्ध में ।

30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    कालिख पोतने वाला बिजली कर्मचारी निलम्बित

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल में शामिल न होने वाले एक कर्मचारी के मुंह पर कालिख पोतने के आरोप कर्मचारी को अधिशासी अभियन्ता ने निलम्बित कर दिया है।       बता दें कि सोमवार की शाम को एक विद्युत कर्मचारी मनोज कुमार से गढ़मुक्तेश्वर में बाइक सवार बदमाशों ने 78 सौ रुपए लूट लिए थे। विद्युत कर्मचारियों को सुरक्षा की मांग को लेकर अगले दिन विद्युत कर्मचारियों ने हापुड़ के अधीक्षण कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया जिसमें विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी सम्मलित नहीं हुए थे।  अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि 18 फरवरी को कर्मचारी रूपकिशोर शर्मा राजस्व संग्रह केंद्र पर विभागीय कार्य कर रहे थे कि गढ़मुक्तेश्वर में तैनात विद्युत कर्मचारी कपिल तैवतिया व हापुड़ में तैनात कर्मचारी राजेश कुमार राजस्व संग्रह केंद्र पर आए और जबरन राजस्व संग्रह केंद्र को बंद करवा दिया और रुप किशोर के मुंह पर कालिख पोत दी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उक्त कर्मचारियों की हरकतों से राजस्व की हानि हुई और सरकारी कार्य बाधित हुआ है। प्रथम दृष्टि में विद्युत कर्मचारी राजेश कुमार को दोषी पाया गया है। अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने राजेश कुमार को निलम्बित कर विद्युत उप केंद्र समाना से संबद्ध कर दिया है। हापुड़ में कालिख पुता कर्मचारी। (फाईल फोटो) Related posts:प्लॉट को लेकर दो पक्षों में कहासुनी, पुलिस मौके पर पहुंचीभाजपा की कथनी और करनी में अंतर नहीगौकश के कब्जे से तीन जिंदा प्रतिबंधित पशु बरामदOriginally posted 2020-02-20 12:07:02.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!