हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव हरोड़ा मार्ग पर 19 छात्रों से भरी एसजीवी पब्लिक स्कूल की वैन गुरुवार की सुबह बच्चों को स्कूल ले जाते समय नाले में गिर गई। आपको बता दें कि बच्चों को ठूस-ठूस कर वैन में भरा गया था जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। गुरुवार को किसी प्रकार की तहरीर ना मिलने पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं परिवहन विभाग भी हाथ पैर हाथ धरे बैठा है। एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे का कहना है कि स्कूल को नोटिस जारी किया जा रहा है कि प्राइवेट वाहनों का स्कूली बच्चों के परिवहन के लिए प्रयोग ना किया जाए। गनीमत यह रही कि इस हादसे के दौरान किसी बच्चे को चोट नहीं आई लेकिन विभाग का लापरवाही भरा रवैया कई सवाल खड़े करता है। वहीं स्कूल मैनेजमेंट की भी लापरवाही सामने आई है जिसके चलते छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लापरवाही के कारण यह हादसा बड़ा भी हो सकता था। ताज्जुब की बात तो यह है कि परिवहन विभाग के अधिकारी वैसे तो काफी सख्ती दिखाते हैं लेकिन वाहन अभी भी नियम विरुद्ध चल रहे हैं। ऐसा लगता है कि हादसे के बाद भी विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं खुली है।
गुरुवार को एसजीवी पब्लिक स्कूल की गाड़ी रास्ते में अचानक खराब हो गई जिसके बाद चालक ने स्कूल प्रबंधन को मामले से अवगत कराया। ऐसे में स्कूल प्रबंधन ने एक अन्य निजी वैन छात्रों को लेने के लिए भेज दी यह जानते हुए भी छात्रों की संख्या 19 है। 19 छात्रों को वैन में ठूस-ठूसकर चालक स्कूल की ओर बढ़ने लगा लेकिन जैसे ही वह गांव हरोड़ा कोठी के पास पहुंचा तो सामने से आ रही भैंसा बग्गी को बचाने के लिए उसने सड़क किनारे वैन को खड़ा किया और वहां की मिट्टी खिसक गई जिसके चलते वैन 15 फीट गहरी खाई में जाकर गिरी। राहगीर इकट्ठा हुए और उन्होंने बच्चों को सकुशल बाहर निकाला जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान कुछ बच्चे चोटिल हुए। वहीं स्कूल वैन में 19 बच्चों को ठूसकर ले जाने के मामले में स्कूल के खिलाफ परिवहन विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए। आपको बता दें कि यह वैन नियम विरुद्ध चल रही थी। इसके खिलाफ अधिकारियों ने अभी तक कोई कड़ा कदम नहीं उठाया है। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी सरकार को कार्रवाई करने की जरूरत है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586