
डेलीगेट का चुनाव कल, 19 हजार किसान करेंगे मतदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सहकारी गन्ना विकास समिति के प्रतिनिधियों के लिए तीन अक्टूबर को चुनाव होंगे। 68 गांव के 133 प्रतिनिधियों के लिए गुरुवार की सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू होगा। आरएसके इंटर कॉलेज, हापुड़, धौलाना समिति में मतदान होगा। तीनों समितियों के 68 गांव में 133 प्रतिनिधि चुनने के लिए करीब 19 हजार किसान मतदान करेंगे। विकास भवन में ढाई सौ कर्मचारियों को मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया।
जनपद हापुड़ में कुल 501 प्रतिनिधि चुने जाने हैं जो बाद में डायरेक्ट चुनेंगे। उसके बाद चुने गए डायरेक्टर मिलकर अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। चुनाव के मद्देनजर तैयारी पूरी कर ली गई है। गन्ना समिति के चुनाव को लेकर बुधवार आज कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।