हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर को एक बार फिर लोकसभा चुनाव में गढ़ अमरोहा लोक सभा सीट से प्रत्याशी के तौर पर उतारा है। भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर अन्य पार्टियों पर निशाना साधने में लग गए हैं। लगभग एक हफ्ते पहले कांग्रेस पर निशाना साधने वाले कंवर सिंह तंवर के बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल काफी तेज हो गई है। कंवर सिंह तंवर ने एक एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा था “कि लगता नहीं कांग्रेस में कहीं दम है।” इसी के साथ उन्होंने जमकर निशाना साधा लेकिन आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जब कंवर सिंह तंवर को अपना प्रत्याशी घोषित किया था तो भाजपा के उस समय के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पीएम मोदी और सीएम योगी ने कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा की थी लेकिन उसके बावजूद भी कुंवर दानिश अली ने उन्हें हरा दिया था।
लोकसभा चुनाव के चलते प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दम भर रहे हैं। अपनी योजनाओं को जनता तक पहुंचा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 अप्रैल को कंवर सिंह तंवर के सिखेड़ा स्थित फार्म हाउस पर जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं लेकिन 2019 की बात करें तो पीएम मोदी और सीएम योगी का भी जादू नहीं चला था और भाजपा के प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर की हार हुई थी। इस सीट पर भाजपा ने एक बार फिर से कंवर सिंह तंवर को मैदान में उतारा है जिससे चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457