निजामुद्दीन जमात में हापुड़ के लोगों के शामिल खबर से हड़कंप
दिल्ली के निज़ामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात में उत्तर प्रदेश के 19 जनपदों से करीब 157 लोगों के शामिल होने की खबरों पर शासन स्तर पर हड़कंप मचा है। इन जनपदों में हापुड़ जनपद भी शामिल है। बता दें कि दिल्ली के नजदीक होने तथा मुस्लिम धर्म शिक्षा का हापुड़ एक बड़ा केंद्र है और हापुड़ के लोग समय-समय पर जमात कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि हापुड़ से भी कुछ मुस्लिम निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल हुए हैं। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी ने अन्य जनपदों के साथ-साथ हापुड़ पुलिस अधीक्षक से जमात में शामिल होने वाले लोगों की सूची अविलम्ब उपलब्ध कराने को कहा है। इससे जिला प्रशासन व पुलिस में हड़कंप मचा है। जिला प्रशासन प्रेस नोट के अनुसार जनपद हापुड़ से उक्त जमात में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति के बारे में यदि किसी को कोई जानकारी है तो वे तत्काल जिला मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल कक्ष के फोन नं- 0122-2304834 पर सूचित करें। फिलहाल जिला प्रशासन पर इस तरह की कोई सूचना नहीं है कि जनपद हापुड़ से कौन-कौन लोग उक्त जमात में शामिल हुए हैं।
Read moreगैंगस्टर में तीन सगे भाई निरुद्ध
शहर कोतवाल अविनाश गौतम ने तीन सगे भाईयों को गैंगस्टर अधिनियम के तहत निरुद्ध किया है। तीनों सगे भाइयों पर संगठित गिरोह बनाकर समाज में लोगों को भयभीत करके धोखाधड़ी जैसे अपराध करने का आरोप है। आरोपी हापुड़ के मौहल्ले शिवपुरी के जगदीश प्रसाद के बेटे कृष्ण कुमार अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल व सुनील अग्रवाल है। आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा के अन्तर्गत तीन मुकद्दमे पहले ही दर्ज है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार हैं और घर पर ताला लटका है।
Read moreघर के सेफ से लाखों की चोरी
हापुड़ कोतवाली के अन्तर्गत मौहल्ला चमरी के एक घर से बदमाश लाखों रुपए नकद तथा 40 तौले चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। पुलिस ने बताया कि चमरी के रवींद्र त्यागी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बदमाश घर में रखी हुई सेफ से 93 हजार रुपए नकद तथा 40 तौले चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read moreHapur: शराब के धंधे के आरोपी कथित पत्रकार दबोचे
पत्रकारिता की आड़ में तस्करी की शराब का धंधा करने वाले तीन कथित पत्रकारों को हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की शराब, दो वीडियो कैमरे, माइक तथा सूमो कार बरामद की है। लॉकडाउन के मद्देनजर रात पुलिस रेलवे रोड पर गश्त कर रही थी कि अतरपुरा चौपला पर पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो आरोपी कार को ले भागे। पुलिस ने पीछा कर कार को रेलवे रोड पर रोक लिया। कार में सवार दो युवकों ने एक चैनल की आईडी दिखाते हुए खुद को पत्रकार बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली और कार से 185 पव्बे अंग्रेजी शराब के बरामद किए। पुलिस ने कार, मोबाइल कैमरे, आईडी आदि को सीज कर दिया है। पकड़े गए कथित पत्रकार कोठी गेट का रवि तथा श्रीनगर हापुड़ का जितेंद्र राणा है। आरोपी लॉकडाउन के दौरान शराब सप्लाई करते हुए घूम रहे थे। इसके अतिरिक्त पुलिस ने कथित पत्रकार मनोज रुहेला को अंग्रेजी शराब की 12 बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी मेरठ रोड हापुड़ पर स्थित संजय विहार कॉलोनी से की गई है।
Read moreनिजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के बाद हापुड़ आए लोग, SP को अलर्ट जारी
इस वक्त की बड़े खबर आपको बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात में उत्तर प्रदेश के 157 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की खबर आ रही है। ऐसे में प्रशासन ने कड़ा कदन उठाते हुए हापुड़ समेत कुल 19 जिलों को अलर्ट जारी किया है। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को जमात में शामिल लोगों की पहचान कर उनका मेडिकल कराने के निर्देश दिए हैं।तीन बजे तक सौंपनी है रिपोर्ट: सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को जमात में शामिल लोगों की पहचान कर उनका मेडिकल कराने के निर्देश दिए हैं। ये रिपोर्ट जिले के पुलिस अधीक्षक को आज दोपहर तीन बजे तक सौंपनी हैं।इन जिलों से मांगी गई रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी की ओर से जारी पत्र के अनुसार, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, बिजनौर, बागपत, वाराणसी, भदोही, मथुरा, आगरा, सीतापुर, बाराबंकी, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर के लोग तब्लीगी जमात में शामिल होने गए थे। इसमें शामिल लोगों की लिस्ट इन जिले के पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई है। डीजीपी ने सभी एसपी ने मंगलवार दोपहर 3 बजे तक रिपोर्ट तलब की है। हापुड़ में अभी तक एक भी कोरोना पॉसिटिव नहीं: अच्छी खबर ये है कि मेरठ मंडल के 6 में से पांच जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं लेकिन अभी तक हापुड़ एक ऐसा जिला है जहां एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है।आज सीएम तीन जिलों का निरीक्षण करेंगे: नोएडा में व्यवस्थाओं से नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी को जमकर फटकार लगाई और स्वास्थ्य विभाग को गौतमबुद्धनगर के अलावा मेरठ, गाजियाबाद के लिए अलग कमेटी…
Read moreचार जुआरी दबोचे
हापुड़, सीमन: थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गांव लोधीपुर में छापा मारकर चार जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से ताश व 1860 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि एक सूचना पर पुलिस ने गांव लोधीपुर में एक जुए के ठिकाने पर छापा मारा और मौके से राजू, गुड्डू, जानी, शेरावाला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से नकदी व ताश बरामद किए हैं।
Read more