हापुड़ में कोरोना के संदिग्ध 21 लोग गिरफ्तार
दिल्ली के निज़ामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात से लौटे अनेक जमातियों के जनपद हापुड़ के मदरसों व मस्जिदों तथा अन्य स्थानों पर छिपे होने की सूचना पर उन्हें खोजना जिला प्रशासन व पुलिस के लिए चुनौती बना है। विदेशी जमातियों को खोजने के लिए जनपद हापुड़ में पुलिस, प्रशासन व खुफिया तंत्र का ऑपरेशन सर्च बुधवार को भी जारी रहा। इस सिलसिले में पुलिस ने थाना धौलाना व पिलखुवा थाने में 21 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें मस्जिद के इमाम व गांवों के असरदार लोग शामिल हैं। पुलिस ने गांव हवाला के एक मदरसे से 9 विदेशी व 63 अन्य लोगों को मोनाड विश्वविद्यालय में बने आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया। विदेशी लोगों में थाईलैंड के लोग है। ये सभी कोरोना वायरस से पीड़ित संदिग्ध लोग हैं। पुलिस ने देर रात गांव हवाला के एक मदरसे पर छापा मारा और थाईलैंड से आए 9 विदेशी तथा 6 अन्य को छिपा हुआ पाया। ये लोग तब्लीगी जमात से लौट कर हवाला में छिपे थे। मदरसे के इमाम मौहम्मद समसू तबरेज तथा ग्राम प्रधान फिदा हुसैन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों पर बाहरी व्यक्तियों के गांव में पहुंचने की सूचना छिपाने का आरोप है। इसके अतिरिक्त थाना धौलाना में गांव बझैड़ा कला के युनूस, आरिफ, फारुख, निजामुद्दीन, शाहिद तथा पिपलैडा के मौहम्मद शमसेर, रूप, मईम, शाकिर, कामिल, मौ. अशरफ तथा काजीवाड़ा धौलाना के अनीस, दिल्लू, फतेह, जोश, जीत सिंह, अमीरुद्दीन, इरफान, चमन आदि के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। इससे पहले जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि तब्लीगी जमात से लौटे थाइलैंड के…
Read moreLockdown: जनता सुधरने को नहीं तैयार, प्रशासन के डंडे का इंतजार
उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते दो लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन जनता सुधरने को तैयार नहीं है। जनपद हापुड़ में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं जहां लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। सुबह सात से 10 बजे तक जहां जनता को ज़रुरत का सामान लेने के लिए लॉकडाउन में छूट दी जाती है तो वहीं कुछ दुकानदार इसका फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं। आधा शटर खोल बेच रहे सामान: हापुड़ में हालात ये हैं कि सुबह सात बजे ऑटोमोबाइल्स, इलैक्ट्रिकल जैसी शॉपस भी खुल जाती हैं। प्रशासन से आंख मिचौली खेलने के लिए ये दुकानदार आधा शटर खोल कर सामान बेचते हैं। यहां तक की जब ग्राहक आता है तो उसे सीधे अंदर घुसा लेते हैं जिससे दुकान के अंदर भीड़ हो जाती है जहां सैनीटाइज़र से किसी के हाथ भी सैनिटाइज़ नहीं कराए जाते। दुकानदार ग्राहकों से कहते हैं वो तो रोज दुकान खोल रहे हैं और जो भी सामान की आवश्यकता हो वह ले सकते हैं। शाम होते ही मौहल्ले में होती है पंचायत: हापुड़ के मौहल्लों के हालात और भी बदतर हैं। जैसे ही शाम होती है वैसे ही मौहल्लों में चहल-पहल शुरु हो जाती है। सूरज ढलते ही लोग घरों के बाहर बैठकर पंचायत करना शुरु कर देते हैं। बच्चे रैकिट में व्यस्त हो जाते हैं और बाकि के लोग वॉक करना शुरु कर देते हैं। मुख्य मार्गों पर भले ही कोई नज़र न आए लेकिन मौहल्लों में काफी चहल-पहल रहती हैं जैसे कलैक्टर गंज, श्रीनगर, मीनाक्षी रोड, बुर्ज मौहल्ला, पुराना बाज़ार इन सभी जगहों पर लोग…
Read moreतबलीगी जमात से हापुड़ में आए नौ लोग, 12 को किया क्वारंटाइन
दिल्ली के निज़ामुदीन में तबलीगी जमात में उत्तर प्रदेश के 157 लोगों के शामिल होने की खबर है जिसके बाद पुलिस प्रशासन को अलर्ट जारी किया गया। हापुड़ प्रशासन ने मामले में सख्त रुप अपनाते हुए जिले में 12 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है और उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया है। जिलाधिकारी अदिति सिंह के ट्विटर अकाउंट के ज़रिए मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात हापुड़ जिला प्रशासन को सूचना मिली कि जिले में थाई देश के नौ नागरिक निज़ामुद्दीन में तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लेकर हापुड़ आए हैं जो जनपद के रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर रुके। हापुड के तीन रिश्तेदार और 12 थाई देशों के नागरिकों समेत प्रशासन ने मेडिकल टेस्ट कर क्वारंटाइन सभी को क्वारंटाइन कर दिया है। मामले में रिपोर्ट आने का इंतजार है। आपको बता दें कि कुल 70 देशों के 2000 जमातियों को भारत आने का टूरिस्ट वीज़ा मिला था। दरअसल दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए जिसके बाद खबरें आई कार्यक्रम में शामिल हुए 157 लोग उत्तर प्रदेश में आए हैं। सावधानी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने हापुड़ समेत कुल 19 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट जारी किया गया और निर्देश किए कौन-कौन निजामुद्दीन से जिलों में आया है इसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपे। जनपद हापुड़ में भी प्रशासन की ओर से मामले को एक सर्कुलर जारी किया गया था और मंगलवार रात प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक्शन लिया। पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। लगातार मरीजों की संख्या…
Read more