Hapur: लॉकडाउन उल्लंघन पर मुकद्दमा
जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना के गांव हावल में एक विदेशी जमाती में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर शुक्रवार को पुलिस, प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया और जनपद में पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी। हापुड़ के पांच व्यापारियों के विरुद्ध लॉकडाउन का मुकद्दमा दर्ज होने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। पुलिस ने बताया कि बंसल एन्टरप्राइजेज गांधी गंज हापुड़ के पंकज कुमार, भारती ट्रेडर्स हापुड़ के महेंद्र कुमार, मंडी पाटिया के विभू गोयल, बड़ी मंडी के मनोज गोयल तथा श्रंगार पैलेस गोल मार्किट के अवनीश के विरुद्ध लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज किया गया है और चेतावनी दी है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ नरमी नहीं बरती जाएगी। शुक्रवार को हापुड़ की सड़कों पर पुलिस अधिक अलर्ट दिखाई दी और मुख्य मार्गों के साथ-साथ गली-मौहल्लों में अनावश्यक रूप से एकत्र होने तथा घूमने वालों को पुलिस ने खूब हड़काया।
Read moreजुमे की नमाज़ के लिए पुलिस ने ली ड्रोन कैमरे की मदद
जुमे की नमाज के मद्देनजर शुक्रवार को जनपद हापुड़ में स्थान-स्थान पर पुलिस बल तैनात किया गया है और ड्रोन कैमरों की मदद से विशेष नजर रखी गई कि कहीं एक साथ लोग एकत्र न हों और समूह के रूप में नमाज न अदा हो। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि नगर व क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में आज विशेष पुलिस बल तैनात किया गया और ड्रोन कैमरों की मदद से इस बात की निगरानी रखी गई कि नमाजी एक स्थान पर एकत्र न हो और भीड़ न जुटे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के सख्त रुख के कारण आज यहां मस्जिदों के द्वार बंद रहे और लोगों ने अपने-अपने घरों पर जुमे की नमाज अदा की।