Expired दवाई से किया जा रहा Sanitization
इस वक्त पूरा देश कोरोना के खिलाफ एक जंग लड़ रहा है लेकिन अधिकारी इस दौरान भी चंद पैसों के लिए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लालच के चक्कर में उनकी जान को खतरे में डाल रहे हैं। पिलखुवा का एक मामला सामने आया है जहां दिखावे के लिए किया जा रहे सैनिटाइजेशन में एक्सपायर दवाईयां हैं। नगर पालिका पिलखुवा की कार्यप्रणाली हमशा से ही चर्चा में रही है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पालिका की ओर से पिलखुवा में सैनेटाइजेशन का कार्य चल रहा है। जगह-जगह वीडियो और फोटो खींचकर वाह-वाही भी लूटी जा रही है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है क्योंकि ये छिड़काव पूरी तरह बेअसर है। किसी ने जिला प्रशासन को बेअसर दवा के छिड़काव की शिकायत कर दी जिसके बाद मामले की जांच के दौरान जांच अधिकारी उपजिला मैजिस्ट्रेट ने पाया कि नगर पालिका पिलखुवा के गोदाम में मैलॉथिन दवाई की कुछ बोरियां पाई गई हैं जो एक्सपायरी डेट की थी। नगर पालिका पिलखुवा के अधिशासी अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। नागरिकों ने मांग की है कि जनपद के अन्य निकायों के गोदामों की भी जांच की जाए। लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर क्यों प्रशासन को इस मामले की भनक तक नहीं लगी? जितना भी पिलखुवा में सैनिटाइजेशन किया गया है इसके पीछे खर्च होने वाले जनता के पैसे की जवाबदेही किसकी है? जब देश कोरोना से बेरोजगारों के लिए मदद कर रहा है तो जनता के पैसे को चूना लगाना वाले इन अधिकारियों पर आखिर क्या एक्शन लिया जाएगा? आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपनी…
गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर 5000 रुपए जुर्माना
थाना बाबूगढ़ (Babugarh) के गांव बछरौता में ग्रामीणों की अनोखी पहल चर्चा का विषय बनी हुई है। गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगाते हुए बाहरी लोगों पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाने का नोटिस चस्पा किया गया है। साथ ही गांव में ये भी पहल की गयी है कि गांव में कोई भी बाहरी व्यक्ति आता है तो इस बात की सूचना सबसे पहले ग्राम प्रधान को दी जाएगी ताकि प्रशासन को बाहरी लोगों की सूचना दी जा सके। कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचकर लॉकडाउन का पालन किया जा सके। वहीं ग्रामवासियों ने भी इस पहल का जोरदार स्वागत किया है। बता दें कि जनपद हापुड़ (Hapur) में अब तक 3 कोरोना (Corona) वायरस के पॉज़िटिव मिल चुके हैं और गांव वासियों में भी इस बात को लेकर कहीं ना कहीं दहशत का माहौल है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन (Lockdown) को देखते हुए ग्रामीणों और ग्रामप्रधान द्वारा बाहरी लोगों के बिना बताए गांव में प्रवेश करने पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाने का नोटिस चस्पा किया गया है। नोटिस में लिखा गया है कि यदि कोई बाहर का व्यक्ति बिना बताए गांव में प्रवेश करता है तो उस पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और यदि किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश करना है तो उसकी सूचना सबसे पहले गांव के प्रधान को दी जाएगी और गांव में प्रवेश करने का कारण बताया जाएगा ताकि ग्राम प्रधान उसकी सूचना प्रशासन को दे सके और कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से बचकर लॉकडाउन का पालन किया जा सके। वहीं ग्रामिणों द्वारा की गई ये अनोखी पहल…
Read more