हापुड़ में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होने की संभावना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होने की संभावना है। गुरुवार को न्यूनतन तापमान 10 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री पहुंचने की संभावना है वहीं शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 19 डिग्री होगा। आने वाले दो दिन बारिश होने का अनुमान है जिससे तापमान में कमी आएगी और ठंड बढ़ेगी। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
Read moreसपा,बसपा,भाजपा के कार्यकर्ता प्रसपा में हुए शामिल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की एक प्रेस वार्ता बुधवार को हापुड़ में हुई।इस दौरान सपा,बसपा,भाजपा के अनेक कार्यकर्ता शिवपाल सिंह यादव के विचारों से प्रभावित होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।इस अवसर पर युधिष्ठिर यादव ज़िला अध्यक्ष छात्र सभा, शाकिर नवाब ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा हापुड़, जब्बार चौधरी प्रमुख ज़िला महासचिव लोहियावाहिनी हापुड़ ,मोहित नागर प्रदेश सचिव छात्र सभा ,नाज़िम चौधरी ज़िला महासचिव हापुड़ आदि मौजूद थे ।
Read moreशराब की धंधेबाज महिला पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आबकारी टीम ने बुधवार को विशेष अभियान के अन्तर्गत आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी ने स्टाफ के साथ गाँव चकलठीरा, चक की मडैया,शेरा किशना की मडैया व काकाठेर की मडैया आदि गाँवो में शराब के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी।दबिश के दौरान सूरजो पत्नी रघुवर निवासी शेरा किशना की मडैया से एक कैन में लगभग 20लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया तथा चक की मडैया के जंगल से एक कैन में लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर लगभग 1000 किग्रा लहन व शराब बनाने के उपकरण नष्ट कर आबकारी अधिनियमों की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।मदिरा की रोकथाम हेतु यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:
Read moreनिजीकरण के विरोध में कर्मचारियों का धरना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर विद्युत कर्मचारियों ने बुधवार को कार्य का बहिष्कार कर संजय विहार कालोनी में एसई दफ्तर पर धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मचारी केंद्र सरकार की बिजली क्षेत्र की निजीकरण की नीतियों का विरोध कर रहे थे।बुधवार की सुबह बिजली कर्मचारी कार्य का बहिष्कार कर एसई दफ्तर पर एकत्र हुए और मांग के समर्थन में धरना देकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने केंद्र व प्रदेश की नीतियों के विरोध में नारेबाजी की।समिति के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि समिति 7 सूत्री मांगों को लेकर गत कई वर्ष प्रदर्शन कर रही है,परंतु उनकी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। इलैक्ट्रिसिटी संशोधन बिल-2020 वापिस लिया जाए। कर्मचारियों से अवकाश के दिन कार्य न लिया जाए। वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए आदि। एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
Read moreहापुड़ में कोविड-19 का एक अस्पताल रह गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोविड-19 का निरंतर प्रकोप घटने से सभी ने राहत की सांस ली है और दो कोविड अस्पतालों को बंद कर दिया गया। अब केवल सरस्वती मेडिकल कालेज अनवरपुर में ही कोविड के पाजिटिव मरीजों का ही इलाज होगा। फिलहाल जनपद में 6 कोविड के पाजिटिव मरीज है।जनपद हापुड़ के सरस्वती मेडिकल कालेज में ही अब कोविड-19 के पाजिटिव मरीजों का इलाज होगा। इस अस्पताल में 400 मरीजों के एक साथ इलाज की व्यवस्था है और सभी सुविधाएं उपलब्ध है। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
Read moreभजन गायक चंचल को याद किया
हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): हापुड़ के बुलंदशहर रोड स्थित श्री मां मंशा देवी मंदिर के प्रांगण में बुधवार को भजन सम्राट नरेंद्र चंचल को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।हापुड़ जिले के जागरण पंथ के सेवादारों ने भजनों के माध्यम से नरेंद्र चंचल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। गई। जागरण पंथ के सेवादारों द्वारा नरेंद्र चंचल के सुंदर- सुंदर भजन गाकर बड़े ही भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। जागरण पंथ में दीपक बंसल, सत्य प्रकाश शर्मा , दयानन्द प्रजापति,मयंक शर्मा , सीताराम शर्मा,सुमित, शिव कुमार मित्तल, महेश तोमर,लाला राजकिशोर,सोनू सैनी आदि। : एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
Read more