शराब व डोडा में तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस ने शराब व डोडा का अवैध रुप से धंधा करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा।पुलिस के अनुसार गांव डिबाई के वारिस व साजिद को सिम्भावली पुलिस ने ढाना रोड से दो किलो 250 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है,जबकि फरीदाबाद के गांव पड़रिया के वीरपाल को 450 पव्वे देशी शराब के साथ पकड़ा है। वह कार में शराब सप्लाई करने आया था। पुलिस ने धोखाधड़ी व आबकारी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:

Read more

फब्तियां कसने पर दबोचा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यहां स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित एक इंटर कालेज के निकट छात्राओं पर फब्तियां कसने के आरोप में कोटला मेवातियान के सुहेब को पुलिस ने धर दबोचापुलिस ने बताया कि इंटर कालेज के निकट कुछ युवकों द्वारा छात्राओं व महिलाओं पर फब्तियां कसने की खबरों पर सादे लिबास में पुलिस बल तैनात किया गया और मौके से सुहेब को दबोच लिया। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:

Read more

धार्मिक प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

हापुड़, सीमन /सुरेश जैन (ehapurnews.com):महिला जैन मिलन सुमति की एक बैठक मिलन की अध्यक्षा नीतू जैन की अध्यक्षता में मिलन की कोषाध्यक्ष भावना जैन के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में करोना कार्यकाल में आनलाइन धार्मिक प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए मीनाक्षी जैन तथा विजेता मिलन की मंत्री शिल्पी जैन तथा प्राची जैन को सम्मानित किया गया। आगामी आठ फरवरी को जैन मुनि आचार्य चैत्य सागर जी के हापुड़ में आयोजित कार्यक्रम पर चर्चा हुई। बैठक में मिलन की संरक्षिका रेणुका जैन, उपाध्यक्ष सरोज जैन, सपना जैन,रूपल जैन,नीरज जैन,वसुधा जैन, रीतिका जैन, कविता जैन, ममता जैन, मनीषा जैन आदि उपस्थित थे।मिलन की अध्यक्षा नीतू जैन मिलन के सभी सदस्यों से धर्म प्रभावना को बढ़ाने तथा मिलन द्वारा संचालित सेवा कार्यों में सहयोग करने का आग्रह किया। Novel CROSSROAD खरीदने के लिए कॉल करें : 9897153400

Read more

पंजाबी सभा समिति की नई कार्यकारिणी गठित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पंजाबी सभा समिति हापुड़ की नई कार्यकारिणी मनमोहन राय छाबड़ा को अध्यक्ष,लेखराज अनेजा को सचिव,मदन भसीन को कोषाध्यक्ष,डा.आनंद प्रकाश अरोड़ा, डा.रमेश अरोड़ा,अनिल थापर,राजेश शर्मा,ग्याधीश तनेजा,संजय डावर को उपाध्यक्ष, कपिल मुंजाल व सरजीत सिंह चावला को संयुक्त सचिव,प्रीतम लाला ढींगरा,वेद प्रकाश अरोड़ा, सोहल लाल अरोड़ा,डा. ओमप्रकाश अरोड़ा,जोगिंदर लाल आहुजा,डा. मनमोहन कक्कड़,कश्मीरी लाल बाटला,खुर्रम चंद बांगा,श्याम सुंदर गांधी,डा.अशोक ग्रोवर,सुभाष खुराना,सुभाष बांगा को संरक्षक,अश्वनी छाबड़ा,त्रिलोक भसीन को जनसंपर्क अधिकारी,राजीव बाटला को सांस्कृतिक सचिव,हरीश छाबड़ा को प्रवक्ता,अजीत सिंह छाबड़ा को आडिटर,विजय शर्मा,नितिन अरोड़ा को मीडिया प्रभारी,डा.पूनम ग्रोवर को महिला संयोजिका बनाया गया। हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:

Read more

VIDEO:हिरनपुर के जंगल में बेहोश मिले मोर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव हिरनपुर के जंगल में मिले बेहोश मोर की सुध न लेने तथा कुत्तों द्वारा मोरों को उठाकर ले जाने से ग्रामीण खफा है।भाकियू भानु के प्रदेश महासचिव सरनजीत सिंह गुर्जर ने बताया कि मंगलवार की शाम जब युवा खेतों की ओर गए,तो उन्होंने खेत में बेहोश अनेक मोरों को देखा जिनमें से कुछ को कुत्तों ने नौंच डाला। युवाओं ने मोरों को कुत्तों से छुड़ाया। वन विभाग की टीम के समय पर न पहुंचने पर राष्ट्रीय पक्षी मोर की दुर्गति हुई है।बताते हैं कि वन व पशु विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मोरों को बरामद किया और इलाज हेतु नर्सरी में भर्ती कराया है। वीडियो देखेंः अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:

Read more

error: Content is protected !!