हापुड़ के सर्राफों के दो बेटों को महाराष्ट्र पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार,जानें
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): महाराष्ट्र पुलिस ने हापुड़ के सर्राफा बाजार में छापा मार कर ऊंची नाक वाले सर्राफों के दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया। महाराष्ट्र पुलिस आरोपियों को साथ ले गई है। आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों को 22 कैरेट के जेवर बताकर घटिया जेवर बेचे थे।पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र प्रांत के जनपद सोलापुर के थाना मुहाल के दरोगा संतोष इंगले पुलिस बल के साथ गुरुवार को हापुड़ पहुंचे और हापुड़ के सर्राफा बाजार में छापा मारा और सर्राफों के बेटे गौरव अग्रवाल व अंकुर गोयल को गिरफ्तार कर लिया।आरोप है कि कम गुणवत्ता के सोने के जेवरों को 22 कैरेट के जेवर बताकर लोगों को बेचा था। दोनों के विरुद्ध थाना सोलापुर में रिपोर्ट दर्ज है।बता दें कि हापुड़ में घटिया गुणवत्ता के जेवर बनाकर उन्हें 22 कैरेट के बताकर बेचने का धंधा तेजी से पनप रहा है। इस धंधे में लिप्त कथित सर्राफ अरबों की चल-अचल सम्पत्ति के मालिक है और लग्जरी जीवन व्यतीत कर रहे है। इन धंधेबाजों ने ही हापुड़ में प्रोपर्टी के दामों में बढ़ोत्तरी की है। आयकर विभाग,ईटी को इस ओर ध्यान देना चाहिए। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
Read moreकिसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य
हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): जिले के विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, जिला विकास अधिकारी व उप निदेशक कृषि तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ (जिला स्तरीय परियोजना प्रबंधन इकाई) कृषक उत्पादक संगठन नीति 2020 एवं एस एम ए ई/आत्मा योजना की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उप निदेशक कृषि में ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि एस एम ए ई/आत्मा योजना के अंतर्गत वर्ष 2020- 21 में कोविड-19 की गाइड लाइन के कारण इस योजना में कार्य सितंबर 2020 से शुरू किए गए हैं। जिसके कारण राज्य के बाहर भ्रमण एवं प्रशिक्षण का कार्य नहीं हो सका है। उक्त कार्य के बजट को निदेशालय के आदेशों के क्रम में फसल प्रदर्शन एवं विकास खंड स्तरीय गोष्टी तथा किसान वैज्ञानिक संवाद के लक्ष्यों को बढ़ाया गया है। कृषक उत्पादक संगठन नीति (एफ पी ओ) का उद्देश्य छोटे किसानों को संगठित कर किसान उत्पादक संगठनों का गठन एवं प्रोत्साहन करना है तथा छोटे किसान परिवारों की आय हेतु शहरों की तरफ जाने से रोकना है कृषि क्षेत्र को आकर्षक एवं लाभदायक तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराना भी है संगठन नीति कृषि विविधीकरण को प्रोत्साहित कर कृषि के क्षेत्र में उद्यमिता के नये अवसर सृजित करना है। संगठन नीति के अंतर्गत परदेस कि सतत बढ़ती आबादी के खाद एवं पोषण सुरक्षा हेतु कृषि एवं संबंध क्षेत्र की गुणवत्ता युक्त उत्पादकता में निरंतर वृद्धि कर आना भी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिस जिस विभाग को शासन द्वारा जो लक्ष्य दिए गए हैं उनका समय सीमा के अंतर्गत कार्य परिपालन करना…
Read moreसपा एम एल सी का भव्य स्वागत
हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमएलसी राकेश यादव को विधान परिषद की संसदीय सदभाव सीमित का सभापति चुने जाने के बाद प्रथम बार हापुड़ आगमन पर गुरुवार की सुबह छिजारसी टोल टैक्स पर सपाइयों ने स्वागत किया। इसके उपरान्त वह हापुड़ जिला कार्यालय पहुंचे जहां सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार किसानों की उपेक्षा कर उनके शोषण पर उतारू है।किसान हित सरकार तीनों कृषि कानूनों को तुरन्त वापिस ले।सपा कार्यकर्ता पंचायत चुनाव व आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जांए।जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख, अनिल आजाद,पुरुषोत्तम वर्मा, इकबाल कुरैशी, संजय गर्ग आदि उपस्थित थे। एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
Read moreVIDEO:शिक्षणेत्तर संघ ने मांगा समस्याओं का निदान
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जनपद हापुड़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक को एक 11 सूत्री मांग पत्र देकर शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं के हल की मांग की।संघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री मोहित राघव,जिलाध्यक्ष संचित त्यागी तथा नितिन कुमार तोमर जिला विद्यालय निरीक्षक दफ्तर पहुंचे और ज्ञापन सौंप कर 11 सूत्री मांगों को तुरंत हल की मांग की।उनकी मुख्य मांग है कि जनपद हापुड़ के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अवशेष व वेतन का शीघ्र भुगतान दिलाया जाए। वीडियो देखेंः हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:
Read moreकिसानों ने मांगा गन्ने का भुगतान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाकियू भानु जनपद हापुड़ की एक प्रतिनिधिमंडल और जिला प्रशासन के बीच गुुरुवार को किसानों की समस्याओं को लेकर एक वार्ता हुई। अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने किसानों की समस्याओं को सुना। प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिलाध्यक्ष पवन हुण,नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी,राजेंद्र गुर्जर,रवि भाटी,महेंद्र त्यागी आदि शामिल हुए।किसान प्रतिनिधिमंडल ने गन्ने के बकाया के भुगतान की मांग की और कहा कि वर्तमान भुगतान भी तुरंत दिलाया जाए। बैठक में किसानों को जनपद के दो शुगर मिलों की ओर से 129 करोड़ रुपए का भुगतान 28 फरवरी तक करने का आश्वासन दिया गया। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि गन्ने का भुगतान नहीं किया गया तो किसान आंदोलन चलाएंगे।बैठक में दोनों शुगर मिलों के अफसर कर्णसिंह,सुधीर कुमार तथा गन्ना समिति सचिव राकेश पटेल भी उपस्थित थे। एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
Read moreVIDEO:चौरी-चौरा के शहीदों को भुलाया नहीं जा सकता
हापुड़, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मंत्री तथा जनपद हापुड़ के प्रभारी संदीप सिंह ने गुरुवार को हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर स्थित शहीद स्मारक पर दीप प्रज्जवलित तथा माल्यार्पण करके चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ किया।जनपद की जिलाधिकारी अदिति सिंह,मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह,अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, विधायक विजयपाल,चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत आदि ने भी शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर चौरी-चौरा कांड के शहीद 23 पुलिस वालों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।जिलाधिकारी अदिति सिंह ने कहा कि सभी देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत रह कर रोजाना यह प्रयास करते रहें कि वह देश के लिए किस तरह भूमिका निभा सकते है।इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का वर्चुअल माध्यम से लाइव प्रसारण भाजपाइयों ने सुना। प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि 4 फरवरी 1922 को गौरखपुर से देवरिया जाने वाले मार्ग पर स्थित चौरी-चौरा थाने में देश द्रोहियों ने आग लगा दी थी और इस आग में जलकर 23 पुलिस वाले शहीद हो गए। उनकी स्मृति में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है। क्रांतिकारियों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनके आदर्श अनुकरणीय है। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।हापुड़ के एनसीसी व स्काडटस ने एसएसवी डिग्री कालेज से प्रभात फेरी निकाली जो नगर भ्रमण के बाद शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। समारोह का संचालन पोस्टमास्टर अरुण मोहन शंखधर ने किया। वीडियो देखेंः अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
Read more