हापुड़: महाराष्ट्र पुलिस द्वारा गिरफ्तार सर्राफ गौरव अग्रवाल कौन है? जानें

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महाराष्ट्र पुलिस ने गुरुवार को हापुड़ के दो सुनारों को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि गिरफ्तार दोनों सर्राफों गौरव अग्रवाल व अंकुर गोयल ने महाराष्ट्र में 22 कैरेट के जेवर बताकर नकली जेवर बेचे थे जिसके बाद पुलिस हापुड़ आई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें: हापुड़ में धड़ल्ले से बिक रही है घटिया नमकीन लग्ज़री लाइफ जीता है गौरव: गौरव अग्रवाल (बिट्ठल) पुत्र संजय अग्रवाल हापुड़ की श्रीनगर कॉलोनी में एक आलीशान कोठी में रहता है। गौरव को लग्ज़री जिंदगी जीना बेहद पसंद है। समाजसेवा का भी है शौक: गौरव को समाजसेवा का भी शौक है व नगर की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं में पदाधिकारी रह चुका है। राजनीति में दिलचस्पी: जनता को ठग करोड़ों रुपए ऐंठने वाले गौरव को राजनीति का बेहद शौक है। कुछ साल पहले गौरव श्री पंचायती गौशाला (पंजी.) हापुड़ में कनिष्ठ उपप्रधान के पद पर चुनाव में खड़ा हुआ था। बल्कि हापुड़ में राजनीति में सक्रिय लोगों के साथ भी गौरव के अच्छे संबंध हैं। घूमने और फोटों खींचाने का शौक: लग्ज़री लाइफ के साथ गौरव को मॉडर्न ज़िंदगी भी बेहद पसंद है। गौरव को जगह-जगह जाकर घूमना तथा फोटों खिंचवाना काफी पसंद है। कैसे खुला यह राज: महाराष्ट्र के जनपद सोलापुर के थाना मोहोल में तैनात दरोगा संतोष इंगले पुलिस बल के साथ हापुड़ आए और पुलिस ने सर्राफा बाजार में छापा मार कर गौरव अग्रवाल व अंकुर गोयल को दबोच लिया। इन्होंने सोने के नकली जेवरों पर हालमार्क लगाकर 22 कैरट के बताकर करीब दो करोड़ के जेवर महाराष्ट्र में बेचे थे। इस मामले में महाराष्ट्र…

Read more

हापुड़: न्यायाधीशों ने संभाला पदभार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा I-सिविल जज सीनियर डिवीजन ने पदभार संभाल लिया है। न्यायाधीशों ने गुरुवार को हापुड़ में अपना पदभार ग्रहण किया। बता दें कि न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह-II ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हापुड़, न्यायाधीश अमित कुमार सिंह ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हापुड़ तथा न्यायाधीश लवली जयसवाल ने I-सिविल जज सीनियर डिवीजन हापुड़ का पदभार गुरुवार को ग्रहण किया। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:

Read more

विकास कार्यों की हुई समीक्षा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ कलैक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी अदिति सिंह , मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह व जनपद के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी। मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना निराश्रित गोवंश संरक्षण की वृहद समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्राम नंदपुर में संचालित गौशाला में गार्ड वायर मजबूती से लगवाए जिससे तेज हवाएं चलने पर भी ना गिरे। ग्राम मलकपुर में छुट्टे गोवंश की समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि निराश्रित गोवंशों को जनपद में संचालित गौशाला में संरक्षित करने की प्रक्रिया में प्रगति लाएं। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि पशु संरक्षण को इस सप्ताह अंतिम रूप दें। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी पाई जा रही है। जनपद का जिला अस्पताल ,कलेक्ट्रेट , सीएचसी व ट्रामा सेंटर की गुणवत्ता अच्छी नहीं पाई गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की फोटो व पत्र एमडी को प्रेषित किये जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि नवनिर्मित पंचायत भवनों की जांच रिपोर्ट आज शाम तक मेरे समक्ष प्रस्तुत की जाए। जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा , अग्रणी बैंक शाखा प्रबंधक व अधिशासी अधिकारियों नगर पालिकाओं को निर्देश दिए कि सभी लोग आपस में समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द बैंकर्स के साथ बैठक करके शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में लंबित लोन से संबंधित पत्रावली व आवेदनों का निरीक्षण करते हुए उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा जो आवेदन निरस्त हुए हैं किन कारणों…

Read more

हापुड़ में कोरोना के छह मरीज मिले

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही कम हो गई है,परंतु अभी भी संक्रमण से हापुड़ का पीछा नहीं छूटा है। जिसके लिए कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करना न भूलें।शुक्रवार को हापुड़ के एचपीडीए में चार,पुराना बाजार हापुड़ में एक,चंद्रलोक कालोनी हापुड़ में एक, संक्रमित रोगी पाए गए है। जिसकी स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है। पीडि़तों को आईसोलेट कर दिया गया है। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:

Read more

VIDEO:सशस्त्र मुठभेड़ में एक गौकश घायल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस और गौकश गिरोह के बीच शुक्रवार की तड़के हुई एक सशस्त्र मुठभेड़ के दौरान एक गौकश घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है,जबकि उनका एक साथी फरार हो गया।पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सिम्भावली पुलिस ने बड्ढा नहर पुल पर गश्त करते हुए वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि झाडिय़ों में छिपे गौकशों ने पुलिस पर फायर कर दिए। पुलिस ने भी जबावी कार्रवाई की जिस कारण एक गौकश घायल हो गया। पुलिस ने घायल गांव वैट के आकिल व उसके साथी अफजाल को दबोच लिया,जबकि मुन्नू फरार हो गया।पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस बताया कि वे आवारा मवेशियों को पकड़ कर जंगल में उनक वध करते है और उनका मांस व अपशेष बेचकर धन अर्जित करते है। पुलिस ने मौके से एक पशु,दो तमंचे,कारतूस,बाइक,छुरा,रस्सी आदि बरामद किए है।  वीडियो देखेंः एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY

Read more

हापुड़ में बिक रहे है,नकली कृषि यंत्र

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में नकली कृषि यंत्र खरीदने व बेचने वाले पुलिस के रडार पर है। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने नकली कृषि यंत्र बेचने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।पुलिस रिपोर्ट के अनुसार हापुड़ गढ़ रोड पर अपोजी प्रीसीजन लेजर्स नाम से फर्म पर है। फर्म पर कृषि यंत्र लेजर लेवलर बनाए जाते है जो सोफ्टवेयर के माध्यम से फर्म के नाम से विक्रय किए जाते है। फर्म पर परमजीत सिंह पुत्र स्व: सोविंद्र ङ्क्षसंह निवासी जिला सहकारी बैंक के पास कुचेसर रोड चौपला बाबूगढ़ जनपद हापुड़ को सर्विस टैक्रीशियन की नौकरी पर काम करता था। जिसका कार्य फर्म के तैयार यंत्रों में सोफ्टवेयर को ओपरेट व लोड करने का था। इस व्यक्ति ने बदनियती से चालाकी से फर्म का सोफ्टवेयर व फर्म के ग्राहकों को डाटा चोरी कर लिया और उसने एक फर्म सिंह एग्रो सिस्टम पता एनएच-9 कुचेसर रोड चौपला निकट जिला सहकारी बैंक जिला हापुड़ के नाम से बना ली। परमजीत सिंह ने अपने साथी जीत सिंह ने सोफ्टवेयर को चोरी से इस्तेमाल करते हुए फर्म ग्राहकों को लोगों से सम्पर्क कर अपने यंत्र बेचने लगे। जिसमें फर्म का सोफ्टवेयर इस्तेमाल किया गया और फिर इन आरोपियों ने नकली कृषि यंत्र बना कर खुले बाजार में बेचे। इस सिलसिले में फार्म अपोजी प्रीसीजन लेजर्स के मालिक गुरुदेव सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:

Read more

error: Content is protected !!