अवैध धंधेबाजों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिलाधिकारी अदिति सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने संयुक्त रुप से जनपद हापुड़ की कानून व्यवस्था व अभियोजन की समीक्षा की और अवैधधंधे बाजों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए।अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों के न्यायालयों में 02 वर्ष से लम्बित मुकदमे शेष हैं उनको शीध्र निस्तारण कराने के लिये निर्देश दिये गये। तहसील हापुड़ में धारा-67 के अन्तर्गत 04 वाद दायर हुये। उन प्रकरण में तहसीलदार मौके पर जाकर वाद निस्तारित कराये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 107/16 की कार्यवाही की जाये। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में किये गये अवैध कब्जों को जल्द से जल्द हटवाते हुये कब्जेदारों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने यह भी कहा कि केस डायरी लीक हो रही है। एसपीओ केस डायरी को ज्यादा समय तक अपने पास न रखें। लम्बित केसों में तुरन्त कार्यवाही की जाये। यह भी संज्ञान में आ रहा है कि धारा 50 का उल्लंघन हो रहा है। राजपत्रित अधिकारी के हस्ताक्षर कराकर ही अनुपालन मान्य होगा। गैंगस्टर में जमानत 01 माह से पहले सम्भव नहीं है। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि अधिक समय से लम्बित वादो में तारीख लगाते हुये निर्णीत कराये। जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में डगामारी वाहनों व ब्लैक स्पाॅट का चिन्हिकरण पुलिस विभाग के सहयोग से करते हुये रिपोर्ट शासन को भेजी जाये। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी से कहा कि गांव के संदिग्ध व्यक्तियों की सूची प्रेषित की जाये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में चल…

Read more

दो वाहन चोर पकड़े

पिलखुवा, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो वाहन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी दो बाइक बरामद की है।आरोपियों की पहचान पुलिस ने थाना पिलखुवा के मौहल्ला न्यू शिवाजी नगर के समीर व राहिल के रुप में की है। सोमवार को पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। Novel CROSSROAD खरीदने के लिए कॉल करें : 9897153400

Read more

दो बच्चों का कानून बने

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत धौलाना ब्लॉक के गांव पारपा में जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर द्वारा दो मिलन समारोह आयोजित किए गए। एक कार्यक्रम मनवीर सिंह तथा दूसरा कार्यक्रम संतोष सिसोदिया के आवास पर रहा। जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या के कारण देश में संसाधनों की पूर्ति का अभाव निरंतर बढ़ता जा रहा है. यदि जल्दी ही हालात ना सुधरे आवश्यक आवश्यकताओं के लिए निकट भविष्य में गृह युद्ध संभव है।महिला विंग की मेरठ मंडल अध्यक्ष ज्योति सक्सेना ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का नारा है सबका साथ सबका विकास . परिवार सीमित हो जिससे कि बच्चों के लालन-पालन में सुधार हो उनकी अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था हो तो ही यह सपना साकार हो सकता है . महिला विंग की जिलाध्यक्ष ईश्वरी सिसौदिया ने कहा असंतुलित जनसंख्या वृद्धि के कारण आज हमारे संस्कृति और संस्कारों पर खतरा मंडरा रहा है।महिला विंग मेरठ मंडल उपाध्यक्ष संगीता मित्तल ने कहा कि हम सभी को जनसंख्या नियंत्रण कानून के प्रति जागरूक होना चाहिए और अपने समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए ताकि सरकार को इस कानून के लिए बड़ा जन समर्थन खड़ा कर सकें।इन मिलन कार्यक्रमों में नेत्रपाल सिसोदिया, रामपाल सिसोदिया, लक्ष्मी, अंजू, शारदा देवी आदि उपस्थित थे। हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:

Read more

तीन कोरोना संक्रमित मिले

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण का जो प्रकोप कम होता नजर आ रहा था,सोमवार को शिवाया हापुड़ में एक,ज्ञानलोक कालोनी हापुड़ में एक, बड़ोदा सिहानी हापुड़ में एक मरीज मिला है। रोगी को आईसोलेेट किया गया है। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656

Read more

साले ने जीजा को मौत के घाट उतारा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा के मौहल्ला आर्य नगर में सोमवार की सुबह एक साले ने अपने बहनोई की सुएं से गोद कर निर्मम हत्या कर दी।आर्य नगर के 30 वर्षीय टोनी का विवाह गांव शामली की कंचन के साथ हुआ था। आरोप है कि टोनी अपनी पत्नी कंचन के साथ मारपीट करता था जिस कारण उसका साला रमन,जीजा टोनी से खिन्न रहता था। सोमवार को गांव शामली से रमन जीजा के घर पहुंचा और छत पर सो रहे टोनी को सुएं से गोद डाला जिस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपी साले रमन को गिरफ्तार कर लिया है। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:

Read more

राजस्व बकायदारों को भेजा जाएगा जेल

हापुड़ ,सीमन(ehapurnews.com):  जिलाधिकारी अदिति सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव व संबंधित अधिकरियो के साथ कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा कर रही थी। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक तहसील में प्रतिदिन 02 बकायदारों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध नोटिस जारी कर राजस्व वसूली के लिये हर सम्भव प्रयास किया जाये। यदि उसके उपरान्त भी राजस्व वसूली न हो रही हो तो बकायदारो को जेल भिजवाने की कार्यवाही की जाये। तहसील के लाॅकअप में सी0सी0टी0वी कैमरे अवश्य रूप से लगे होने चाहिये। जनपद में हाईवे निर्माण के लिये हापुड़ तहसील के 29 ग्रामों की भूमि चयनित की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि ए0आर0 काॅपरेटिव ग्राम वासियों से समन्वय स्थापित कर बैनामों से राजस्व वसूली में प्रगति लाये। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी से कहा कि लाईसेंस नवीनीकरण से भी राजस्व बढ़ेगा इस कार्य में भी प्रगति लाये। प्रवर्तन के कार्याे में शिथिलता ने बरती जाये। उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि अवैध शराब को लेकर पुलिस विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग व तहसील के अधिकारियो से समन्वय बनाकर निर्रोधात्मक कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने एक्सन विद्युत को निर्देश दिये कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिजली चोरी करने वालों पर एफ0आई0आर दर्ज कराकर जेल भिजवाया जाये। अलौह खनन को लेकर जिलाधिकारी ने जिला खनन अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त भट्टों के चालान फरवरी माह के अन्त तक जमा कराये। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की धीमी प्रगति पर गम्भीरता जताते हुये कहा कि जिन अधिशासी अधिकारी का कार्य लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो रहा है…

Read more

error: Content is protected !!