चौथी बार राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी का जिलाध्यक्ष बनने पर स्वागत
रितिक त्यागी को चौथी बार राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी का हापुड़ जिलाध्यक्ष बनाये जाने के उपलक्ष्य में रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर स्वागत किया गया। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत एवं संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रितिक त्यागी का ढोल-नगाड़े के साथ माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी। रितिक त्यागी ने माँ चंडी महारानी के मंदिर में जाकर माँ चंडी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Read moreत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हुई बैठक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को एक बैठक हुई जो जिला पंचायत वॉर्ड नंबर दो ग्राम दौताई मैं संपन्न हुई। बैठक में बोलते उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य एवं जिला पंचायत वार्ड नंबर दो के प्रभारी मनोज बाल्मीकि ने कहा उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा उम्मीदवार पूरे प्रदेश में अधिक से अधिक संख्या में जीतेंगे और पूरे प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा अपना परचम लहराएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा किए गए विकास कार्य देश के हित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय जीत दिलाएंगे। यह जीत 2022 की नीव रखेगी और 2022 में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास लेकर एक साथ चल रही है। सरकार आमजन की सरकार है मोदी और योगी की सरकारें उत्तर प्रदेश के अपराध और अपराधी या तो जेल में है या उत्तर प्रदेश से पलायन कर गए। इस दौरान वार्ड संयोजक सुमन प्रकाश त्यागी, डॉ हर्षवर्धन शर्मा, मनोज प्रजापति, शेर सिंह, कमल चौहान, राजकुमार शर्मा, नदीम, गगन ठाकुर, ललित सिंह, जयवर्धन शर्मा, शीशपाल, कैलाश, धर्मपाल सिंह, शमशेर, हरिचरण आदि उपस्थित रहे।
Read moreसंत रविदास जी के जीवन से लोग प्रेरणा लें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने पूरे भारत में सामाजिक समरस्ता का कार्यक्रम आयोजित किया। इसी क्रम में रविवार को हापुड़ में भी संत रविदास जयंती का कार्यक्रम शीतला माता मंदिर में मनाया गया जिसमे मुख्य व्यक्ता क्षेत्रीय समरसता प्रमुख वीरेन्द्र रहे, कार्यक्रम अध्यक्ष ताराचंद, मुख्य अतिथि विनय, विशिष्ट अतिथि चमकौर रहे। कार्यकम में सुधीर, विनय, रविन्द्र, विकास, आशुतोष, ईश्वर, योगेश, उमेश, अरुण, अभय, बिशु, जतिन, मुकेश, महेश, ललित आदि उपस्थित रहे। रविदास जी ने अपनी रचनाओं के माध्य्म से तथा जन-जागरण कर समाज में फैल रही कुरीतियों और भेदभाव को खत्म करने के लिये अपना पूर्ण जीवन लगा दिया। संत रविदास बहुत ही सरल हृदय के थे और दुनिया का आडंबर छोड़कर हृदय की पवित्रता पर बल देते थे। इस बारे में उनकी एक कहावत – “जो मन चंगा तो कठौती में गंगा” काफी प्रचलित है। इस कहावत को जोड़कर एक कथा भी है। कहते हैं कि एक बार एक महिला संत रविदास के पास से गुजर रही थी। संत रविदास लोगों के जूते सिलते हुए भगवान का भजन करने में मस्त थे तभी वह महिला उनके पास पहुंची और उन्हें गंगा नहाने की सलाह दी। फिर क्या मस्तमौला संत रविदास ने कहा कि जो मन चंगा तो कठौती में गंगा। यानी यदि आपका मन पवित्र है तो यहीं गंगा है। कहते हैं इस पर महिला ने संत से कहा कि आपकी कठौती में गंगा है तो मेरी झुलनी गंगा में गिर गई थी तो आप मेरी झुलनी ढ़ूढ़ दीजिए। इस पर संत रविदास ने अपनी चमड़ा भिगोने की कठौती में हाथ डाला और महिला की झुलनी निकालकर…
Read moreJob Alert: हापुड़ में निकली मार्केटिंग के लिए नौकरी
हापुड़ (ehapurnews.com): हापुड़ में गढ़ रोड पर स्थित शिवम एजेंसी पर एक युवक की आवश्यकता है जो कि मार्केटिंग और मर्चेंडाइजिंग का कार्य कर सके। एजेंट को सैलरी उसकी योग्यता अनुसार दी जाएगी। जल्द से जल्द एप्लाई करने के लिए कॉल करें: 9837114606. #JobAlert #Job पता: शिवम एजेंसी, तहसील चौपले के पास, गढ़ रोड, हापुड़
Read moreविजेता टीम को ट्रॉफी व 31000 हज़ार रुपए नकद पुरुष्कार व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 21000 हज़ार रुपए नकद दिए गए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ में आयोजित प्रथम सी सी एल T-20 चैलेंजर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट को संदेश यादव क्रिकेट अकादमी नें जीता:-नगर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच बाबूगढ़ कैंट क्रिकेट क्लब व संदेश यादव क्रिकेट अकादमी के बीच कांति प्रशाद स्पोर्ट्स स्टेडियम हापुड़ में खेला गया।जिसमें बाबूगढ़ के कप्तान नें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।बाबूगढ़ की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही व उसके नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे,बाबूगढ़ नें बिन्दर 26 व कप्तान राजकुमार के 24 रनों की बदौलत 13.2ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 91 रन बनाए।संदेश यादव अकादमी की तरफ से राहुल ढिल्लन नें 5 व प्रशांत चौधरी नें 2 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी संदेश यादव अकादमी नें अमित सिंह के धुआँधाड़ नाबाद 63 रन व रिज़वान के नाबाद 18 रनों की बदौलत मात्र 8.5 ओवर में ही 10 विकेट से मैच जीत कर खिताब अपने नाम किया।अमित सिंह को बेस्ट बल्लेबाज़ व राहुल ढिल्लन को बेस्ट बॉलर चुना गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रफुल्ल सारस्वत(चैयरमेन नगर पालिका हापुड़), अशोक छारिया, बिशन सिंह,अजय पंवार(एडवोकेट),दिनेश शर्मा,हैप्पी अरोड़ा,अशोक गिरी(सचिव,हापुड़ बार एसोसिएशन),विजय चौधरी,प्रवीण शर्मा,सचिन अरोड़ा,योगेंद्र सिंह(चैयरमेन सहकारी बैंक,हापुड़),जीतू,साजिद खान,नवीन सचदेवा,अमित अरोड़ा(मैनेजर,आई सी आई सी आई बैंक),अमित बंसल(मैनेजर,बंधन बैंक),भोलू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।मंच का संचालन सागर सेठी नें किया। इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099
Read moreजनपद हापुड़ में महिला के साथ लूट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव लुहारी में एक महिला को तमंचे के बल पर लूटने का मामला सामने आया है। हथियारबंद बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े महिला के कुंडल लूट लिए और मौके से फरार हो गए।हापुड़ में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव लुहारी का है जहां कुछ हथियारबंद बदमाश पहुंचे और महिला के कुंडल छीन लिए। लूट का विरोध करते हुए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को भी बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देदी और मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। : First True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606
Read more