गजराज सिंह की एंट्री हजम नहीं कर पा रहे गठबंधन के पदाधिकारी!
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के राजनीति वाले अखाड़े में 10 फरवरी को दंगल होगा। हापुड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस छोड़कर रालोद का दामन थामने वाले चार बार विधायक रहे गजराज सिंह पर गठबंधन ने भरोसा जताया है। पार्टी में गजराज की एंट्री से कई लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। पार्टी सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार… भूतपूर्व विधायक गजराज के आने से पार्टी में गुटबाजी बढ़ गई है। कई तो ऐसे बड़े नेता हैं जो पार्टी में गजराज सिंह की एंट्री को हजम तक नहीं कर पा रहे हैं।पार्टी में हापुड़ विधानसभा सीट से प्रीता हरित समेत कई प्रत्याशी रालोद से टिकट की मांग रहे थे। वहीं सपा से भी हापुड़ विधानसभा सीट से कई दावेदार इस सूची में थे। बता दें कि रालोद और सपा के अलग-अलग उम्मीदवार मैदान में थे तो वहीं गजराज के आने से इन सभी का नाम कट गया जिससे टिकट की दौड़ में शामिल पदाधिकारियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया जिसे पार्टी के पदाधिकारी हजम नहीं कर पा रहे हैं। Donald’s: HAPPY HOUR OFFER शुरु, 9588856949
Read moreVIDEO: अर्द्धसैनिक बल के साथ डीएम, एसपी ने निकाला फ्लैग मार्ग
https://youtu.be/tmdG2E8DQZw हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में 10 फरवरी को मतदान होंगे। ऐस में चुनाव शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से बीएसएफ की एक कम्पनी जनपद हापुड़ पहुंची है। शनिवार को जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इंडियन मैन्यू पर पाएं 20% तक की छूट: +918979755041
Read moreपांच दिन से लापता किशोरी की नहीं लगा कोई सुराग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सिमरौली निवासी 17 वर्षीय निकिता का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। निकिता की खोज के लिए परिजन और पुलिस दोनों ने ही प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके लिए परिवार ने सोशल मीडिया का सहारा भी लिया है और जगह-जगह फोटो भेज कर बेटी की जानकारी हासिल कर रहे हैं।लापता बेटी के पिता सुरेश ने आरोप लगाया है कि इसी साल 10 जनवरी को समय दोपहर करीब 3 बजे पड़ोसी और बुलंदशहर निवासी राजेंद्र उसकी बेटी को बहला-फुसला कर ले गया जिसके बाद उन्होंने काफी तलाश की लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं चला। परिजान ने थाना बाबूगढ़ पुलिस को 11 जनवरी को मामले की सूचना दी। बाबूगढ़ थाना प्रभारी देवेन्द्र बिष्ठ ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर थाने पर अपरहण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग लड़की की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। LADIES GYM में FREE REGISTRATION: 9756765958
Read moreVIDEO: एशियन गेम्स के लिए प्रतिदिन 10 घंटे परिश्रम कर रहे विनोद राणा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव सपनावत निवासी विनोद राणा इन दिनों एशियन गेम्स की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए वह प्रतिदिन 10 घंटे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 10 मार्च से 20 मार्च तक थाईलैंड में आयोजित होने वाली एशियन इंडोर गेम्स में हिस्सा लेने वाले विनोद राणा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। विनोद एशियन गेम्स में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते और अपना परचम लहराने के लिए इस सर्द हवाओं के बीच जमकर पसीना बहा रहे हैं।आपको बता दें कि विनोद राणा ने कुश्ती, मैराथन, किक बॉक्सिंग, ताईक्वांडो, प्रो रेसलिंग, प्रो बॉक्सिंग आदि में भारत स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक और वर्ल्ड चैंपियनशिप तक खेलों में हिस्सा लेकर कई मेडल जीते हैं। विनोद अब एशियन इंडोर गेम्स की तैयारी में जुट गए हैं।
Read moreराधे-राधे जो जपे, होए सदा कल्याण
हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): हिंदी साहित्य परिषद के तत्वावधान में हापुड़ में एक ऑन लाइन कविसम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रख्यात गीत, गजलकार प्रेम निर्मल ने की तथा संचालन सुप्रसिद्ध कवि डा अनिल बाजपेई ने किया।प्रेम निर्मल ने पढ़ा, “नए वर्ष का सूरज निकले,सुख वैभव के साथ, कोरोना जैसे असुर का, हो न कहीं उत्पात।मंच संचालन करते हुए डा अनिल बाजपेई ने पढ़ा,” सरल,सुबोध, सुशील हो,रक्खे मृदु व्यवहार!नेता तुम उसको चुनो,जिसमें सद आचार!!गीतकार महावीर वर्मा मधुर ने पढ़ा,जिस घर पूरी मौज ली, उसे कहें बेकार ।ऐसे नेता देश का, कर रहे बंटाधार। कवि राम आसरे गोयल ने पढ़ा,”प्राण शंकित बड़ा निज व्यथा कहते कहते।बन न जाएं जलधि ये नयन बहते बहते। बेखौफ शायर डा. नरेश सागर ने पढ़ा,”प्यार को पतझड़ उजाड़ नहीं सकता,उम्र को साबुन निखार नहीं सकता,अपनी उम्मीदों को जवां रहने दो,बुढ़ापा भी कुछ बिगाड़ नहीं सकता,।डा आराधना बाजपेई ने पढ़ा,”राधा हरि की शक्ति, हरि राधा के प्राण,राधे राधे जो जपे, होय सदा कल्याण” डा.निशा रावत ने पढ़ा,खोए खोए से लगते हो आजकल,ठीक ठाक तो हो,अपने ही गुमसुम में रहते हो,ठीक ठाक तो हो।कवयित्री,शहवार नावेद ने पढ़ा,”मेरे दिल में जो एक बच्चा है,अब भी सांस लेता है,में उसका दिल धड़कने की कभी आवाज सुनती हूं,तो खुद को भूल जाती हूं,!अवनीत समर्थ ने पढ़ा,”बुझा दो सब चरागो को तुम्हारा नूर काफी है।यहाँ तुम हो यही हम हैं मेरे हुजूर काफी है!डा पुष्पा गर्ग ने पढ़ा,”किसी की खूबसूरत सी, आंखों का नजारा है,हमारा दिल तुम्हारा है , तुम्हारा दिल हमारा है । वरिष्ठ कवि शिव प्रकाश शर्मा ने पढ़ा,”बोझ दिल पर कुछ कम रखनारंज रखना ना कोई गम रखनाजितनी सादगी से कटे जिन्दगी काट…
Read moreVIDEO: खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): मकर संक्रांति के अवसर पर हापुड़ की नवीन मंडी के पास खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया। बता दें कि मकर संक्रांति इस वर्ष कुछ लोगों ने 14 जनवरी को मनाई तो कुछ ने 15 जनवरी को। हापुड़ की नवीन मंडी के पास हेमंत तोमर पुत्र डॉ. पृथ्वी सिंह तोमर ने खिचड़ी का वितरण किया। इस दौरान नेपाल सिंह, ओम करण सिंह, अनिल कुमार, राजवीर, किशोर कुमार आदि मौजूद रहे।
Read more