हापुड़: जनपद के दो एसडीएम के तबादले, शासन ने दिए तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के सख्त निर्देश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के बाद शासन ने बुधवार को जनपद हापुड़ के दो एसडीएम के तबादले कर दिए हैं। एसडीएम सुनीता सिंह व एसडीएम दिग्विजय सिंह के तबादलों से प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली की स्थिति बनी हुई है। शासन के सख्त निर्देश: शासन के सख्त निर्देश हैं कि अधिकारी शासन द्वारा मिले कार्यालय ज्ञाप के बाद प्रतिस्थानी की परीक्षा किए बगैर तत्काल नवीन तैनाती के पद पर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें और कार्यभार प्रमाणित शासन को उपलब्ध कराएं। यदि उक्त अधिकारी द्वारा तत्काल कार्यभार ग्रहण नहीं किया जाता है तो नियम अनुसार संबंधित के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। विशेष सचिव ने संबंधित नियंत्रक प्राधिकरण द्वारा अधिकारी को तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि स्थानांतरित अधिकारी को तत्काल कार्यमुक्त नहीं किया जाता है तो यह अनुशासनहीनता मानी जाएगी और संबंधित के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जानिए किसे कहाँ भेजा: शासन ने बुधवार को हापुड़ की उपजिला अधिकारी सुनीता कुमारी तथा धौलाना के उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह का तबादला कर दिया। दिग्विजय सिंह को श्रावस्ती उपजिलाधिकारी तथा सुनीता सिंह को कानपुर देहात का उपजिलाधिकारी बनाया गया है। इन्हें मिली हापुड़ की जिम्मेदारी: वहीं शुभम श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी प्रयागराज तथा संतोष उपाध्याय उपजिलाधिकारी ललितपुर का तबादला हापुड़ किया गया है। भाजपा कार्यालय में की थी शिकायत: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को हापुड़ पहुंचे। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान भाजपा के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने कई विभागों के अधिकारियों की शिकायत की। शिकायतकर्ताओं ने जीएसटी विभाग, खाद्य विभाग, लेबर विभाग समेत अन्य…
Read moreचोरी छिपे रह रहा जिला बदर पुलिस के हत्थे चढ़ा
चोरी छिपे रह रहा जिला बदर पुलिस के हत्थे चढ़ा हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम एवं जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने जिला बदर होने के उपरान्त भी न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए जनपद सीमा के अन्तर्गत रह रहे एक एक जिलाबदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी का नाम गांव शाहपुर फगौता का तेजवीर बताया है।पुलिस ने तेजवीर को जेल भेज दिया है। गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर
Read moreपाक्सो एक्ट में आरोपी को 5 साल का सश्रम कारावास
पाक्सो एक्ट में आरोपी को 5 साल का सश्रम कारावास हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ न्यायालय ने पाक्सो एक्ट के एक आरोपी को 5 वर्ष का सश्रम कारावास व पांच हजार रुपए के अर्थदंड की सजा दी। आरोपी थाना हाफिजपुर के गांव झंडा मुशर्फपुर का सुशील है। https://ehapurnews.com/buy-tiles-at-affordable-prices/
Read moreइंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट में छात्रों ने दिखाया कला का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की जरोठी रोड पर स्थित इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट कॉलेज में बुधवार को चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें छात्र आर्ट और एथलेटिक्स में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ विनीता शर्मा और डॉ अंशु शर्मा ने किया। कार्यक्रम के पहले दिन छात्रों ने फाइल वर्क के साथ-साथ पेपर फोल्डिंग आदि से जुड़ा कार्य किया। कार्यक्रम को लेकर छात्रों में काफी उत्साह नजर आया। कार्यक्रम में लगभग 60 से 70 छात्र उपस्थित रहे। कला का प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने कागज से तितली, लैंप, गुलाब का फूल, नाव, बंदूक, झालर आदि क्राफ्ट बनाएं। इस अवसर पर आंचल, सिमरन, चंचल, मानसी, साक्षी, हर्ष, विक्रम आदि उपस्थित रहे। कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
Read moreकांग्रेस हापुड़ प्रभारी से जबाव मांगा
कांग्रेस हापुड़ प्रभारी से जबाव मांगा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति सदस्य श्याम किशोर शुक्ला ने कांग्रेस के प्रदेश सचिव व जनपद हापुड़ प्रभारी शमीम अय्यूब अंसारी को एक पत्र भेज कर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि आपके पारिवारिक सदस्य ने आपके दुष्कर्म के आरोप लगाए है और एफआईआर दर्ज हुई है। DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571
Read moreवझीलपुर स्वास्थ्य केंद्र का अचानक दौरा
हापुड सीमन (ehapurnews.com):पास के ग्राम वझीलपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को भारत सरकार की टीम /एन एच एस आर सी , टीम के द्वारा स्वास्थ्य उप केंद्र वझीलपुर का रैपिड रिव्यू विजिट की गई जिसमें भारत सरकार की और से आई हुई टीम ने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। एसीएमओ डॉ प्रवीण शर्मा, डॉक्टर गरिमा एवं DPM सतीश कुमार और DCPM अभिनव दुबे और उप स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राधेश्याम यादव एवं ANM वंदना ,आशा लक्ष्मी, कुसुम , रीना, रचना ,आशा संगिनी सुमन शर्मा ,और आंगनवाड़ी उर्मिला एवं विमलेश उपस्थित रहे। किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
Read more