पिलखुवा: मंदिर में मिला पुजारी का जला हुआ शव
हापुड़, सीमन (ehapurmews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा के गांव देहपा में स्थित शिव मंदिर परिसर के एक कमरे में शनिवार की रात एक पुजारी की जली हुई लाश मिली। बताया जा रहा है कि गैस लीक होने से यह हादसा हुआ। हादसे में मंदिर के पुजारी उत्तराखंड के चमौली के रहने वाले छोटे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि शनिवार की देर शाम गांव दहपा के प्राचीन शिव मंदिर परिसर में बने कमरे में मंदिर के पुजारी 75 वर्षीय इंद्रनाथ उर्फ छोटे महाराज का कमरे में शव मिला जो मूल रूप से उत्तराखंड के चमौली के रहने वाले थे। पिछले तीन दशक से मंदिर में पूजा का कार्य कर रहे थे। सीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रतीत हो रहा है कि गैस लीक होने से आग लगी हो। पोस्टमार्टम के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा।
निकाय चुनाव को लेकर हापुड़ पहुंचे एडीजी व आईजी ने की बैठक
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): मेरठ जोन आईजी नचिकेता झा तथा एडीजी राजीव सभरवाल ने शनिवार की शाम को पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां नगर निकाय चुनाव को लेकर जनपद के सभी सीओ व थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। यह बैठक करीब पौने 2 घंटे तक चली जिसमें आईजी ने क्राइम संबंधित तथा नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र, सीओ अशोक कुमार सिसोदिया सहित समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
VIDEO: जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मतनौरा में एक बस्ती के लोग इन दिनों जलभराव की वजह से बेहद परेशान हैं। ग्रामीण जलभराव से तंग आकर शनिवार को बाबूगढ़ थाने पहुंचे और थाना समाधान दिवस में अपनी समस्या रखी। अधिकारियों ने जल्द ही जल निकासी का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत होकर वापस लौटे। आपको बता दें कि दलित बस्ती में जलभराव होने की वजह से बीमारियों का खतरा लगातार बन रहा है। कई बार तो ग्रामीण यहां से निकलते हुए गिरकर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक किसी ने उनकी सुध नहीं ली है जिसकी वजह से वह लगातार परेशानियों से घिरे हुए हैं। यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह आंदोलन करेंगे।
जनपद हापुड में हुआ भाकियू का विस्तार
जनपद हापुड में हुआ भाकियू का विस्तार हापुड सीमन (ehapurnews.com): भाकियू की पंचायत सदस्यता अभियान के तहत शनिवार को ग्राम वझीलपुर जनपद हापुड़ में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता दयानंद त्यागी एवं संचालन ज्ञानेंद्र त्यागी ने किया। पंचायत मे मेरठ मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष युवा जीते चौहान, मंडल महासचिव सेवाराम चौहान, मंडल कोषाध्यक्ष सुनील चौहान, जिला महासचिव भवेंद्र सिंह सिसोदिया का फूल मालाओं के द्वारा स्वागत किया गया। पंचायत में संगठन विस्तार हेतु मेरठ मंडल संयोजक राजकुमार त्यागी द्वारा 25 सक्रिय सदस्य बनाए गए। 25 सदस्यों ने सर्व सहमति से राजेंद्र त्यागी को ग्राम वझीलपुर का ग्राम अध्यक्ष मनोनीत किया। पंचायत में आवारा पशु गन्ना भुगतान अवैध रूप से बिजली कर्मचारियों द्वारा की जा रही है अवैध उगाही एवं अवैध खनन जैसे मुद्दे छाए रहे। पंचायत में मौके पर दिनेश त्यागी प्रवक्ता मेरठ मंडल जीते चौहान, अध्यक्ष मेरठ मंडल युवा सेवाराम चौहान, मंडल महासचिव सुनील चौहान मंडल कोषाध्यक्ष राजकुमार त्यागी मंडल संयोजक, भवेंद्र सिंह सिसोदिया जिला महासचिव ,सतवीर प्रधान, राजू सैनी, जनेश्वर सिंह ,ब्रह्म सिंह, ब्रज भूषण ,श्याम सिंह त्यागी, मांगेराम त्यागी, नितिन त्यागी रविंद्र त्यागी अनुराग त्यागी कृष्ण डॉक्टर जी सुधीर त्यागी राजेंद्र त्यागी शेखर त्यागी, राजकुमार उर्फ बिट्टू भाई प्रशांत त्यागी आशीष त्यागी संजय त्यागी विनोद कुमार ,बृजपाल सैन, मोनू खान राजकुमार त्यागी, तहसील अध्यक्ष हापुड सतीश त्यागी, असौडा सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद
Read moreयुवती को प्रेम जाल में फंसाकर घर से गहने चुराने वाले प्रेमी समेत सर्राफ गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में एक युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर घर में रखे लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी और गहने खरीदने वाले सर्राफ को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया सर्राफ हापुड़ के जसरूपनगर का निवासी मोहित पुत्र जयभगवान है। हापुड़ कोतवाली के एक मोहल्ला निवासी युवती ने बताया कि पड़ोस में उसकी बुआ रहती है। कुछ महीने पहले चंद्रलोक कॉलोनी निवासी रोहित पुत्र दिनेश शर्मा उसकी फुफेरी बहन के साथ बातचीत शुरू हुई जो प्रेम प्रसंग में बदल गई। रोहित ने उसकी फुफेरी बहन को अपनी बातों में उलझा लिया और जब घर में कोई नहीं था तो रोहित युवती के साथ घर में दाखिल हुआ जहां से तीन सोने की अंगूठी, दो जोड़ी कानों के कुंडल 25,000 रु नकद चुराकर फरार हो गया। मामला कोतवाली पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी प्रेमी रोहित पुत्र दिनेश शर्मा और सर्राफ मोहित पुत्र जयभगवान को गिरफ्तार कर लिया। चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read moreजिला बदर को जेल भेजा
जिला बदर को जेल भेजा हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने जिला बदर होने के उपरान्त भी न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए चोरी छिपे जनपद सीमा में रह रहे एक जिलाबदर को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी पिलखुआ के हिम्मत नगर का नईम है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571
Read more