निकाय चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू, हटाए गए राजनैतिक दलों के पोस्टर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लग गई। ऐसे में जिला प्रशासन ने राजनैतिक पोस्टर, प्रचार सामग्री हटानी शुरू कर दी है। हापुड़ में नगर पालिका परिषद की छह टीमों ने जगह-जगह लगे पोस्टर हटवाएं। गढ़ रोड, दिल्ली रोड, बुलंदशहर रोड, रेलवे रोड, फ्री गंज रोड, पक्का बाग आदि क्षेत्रों से पोस्टर हटवाए। बता दें कि हापुड़ में तीनों नगर पालिकाओं व नगर पंचायत के लिए दूसरे चरण में 11 मई को चुनाव होंगे।

निकाय चुनाव: जनपद हापुड़ में दूसरे चरण में 11 मई को होंगे मतदान, 13 को नतीजे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर रविवार को तारीखों का ऐलान कर दिया। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 4 मई को तो दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। 13 मई को नतीजे आएंगे। हापुड़ में दूसरे चरण में मतदान होंगे। ऐसे में 11 मई को उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। टिकट के लिए भावी प्रत्याशियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं और टिकट के लिए दौड़ लगानी शुरू कर दी है। जनपद हापुड़ में नगर पालिका परिषद हापुड़, नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर, नगरपालिका परिषद पिलखुवा तथा नगर पंचायत बाबूगढ़ हैं जिनमें कुल मिलाकर 101 वार्ड हैं। चुनाव की तारीखों के ऐलान से भावी प्रत्याशियों में खलबली तेज हो गई है।

Read more

VIDEO: पेड़ पर दिखा अजगर, मचा हड़कंप

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत पेड़ पर अजगर दिखने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने विभाग को मामले से अवगत कराया जिसके बाद अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। सिकंदरपुर से करीमपुर वाला रोड पर स्थित एक पेड़ पर अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया जिन्होंने अजगर को पकड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ ना लगी जिसके बाद वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई। कड़ी मशक्कत कर अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।  

VIDEO: भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हापुड़ पहुंचने पर स्वागत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत रविवार को हापुड़ पहुंचे जहां स्कूल का फीता काटकर उद्घाटन किया। किसान नेता नरेश टिकैत का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि आज बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। अच्छी शिक्षा सभी के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि बेमौसम बरसात से किसान बेहद परेशान है जिसकी फसल प्रभावित हुई है। ऐसे में सरकार को मुआवजा देना चाहिए। नरेश टिकैत ने कहा सरसों, आलू, गेहूं की फसल प्रभावित होने से किसान को जबरदस्त नुकसान हुआ है। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशलपाल आर्य, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा, प्रदेश सचिव रामपाल सिंह, ज़िला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा, राष्ट्रीय लोकदल ज़िला अध्यक्ष रवींद्र सिंह, उदयवीर मुखिया, गौरव नवादा, हितेश चठ्ठा, अमरीश सिंह आदि उपस्थित रहे।  

VIDEO: आगामी त्योहारों के चलते बाबूगढ़ में शांति समिति की बैठक

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ में रविवार को शांति समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती, रमजान आदि त्योहारों को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई जहां पुलिस ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान कोतवाल हैम सिंह सैनी, एसआई जब्बार, एसआई ओंकार के साथ गांव के प्रधान, नगर पंचायत बाबूगढ़ के पूर्व चेयरमैन जगबीर सिंह गुर्जर, दोनों मस्जिद के मौलाना जमरूद्दीन शाह आलम, लोकेश, वरुण, सुरेंद्र प्रधान, वीरेंद्र सिंह, महेश चंद्र, तस्लीम, सोनपाल, गौरव, लाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।  

युवा अधिवक्ता के निधन से शोक की लहर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सक्सेना के बेटे और युवा अधिवक्ता अभिषेक सक्सेना का हरिद्वार स्थित एक होटल के कमरे में शव मिला जो हरिद्वार अपने दोस्तों के साथ गए थे। सुबह जब दोस्तों ने अभिषेक को आवाज लगाई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। पास जाकर देखा तो अभिषेक को मृत देख उनके होश उड़ गए जिन्होंने तुरंत परिजनों को मामले से अवगत कराया। जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सभी ने अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं और अभिषेक की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की। हापुड़ के मोहल्ला देवलोक निवासी अभिषेक सक्सेना अपने मित्रों के साथ शनिवार को हरिद्वार गए थे जिनकी रविवार को होटल के कमरे में लाश मिली। सूचना पर हापुड़ से परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। अधिवक्ता का शव शाम करीब 7:30 बजे तक देवलोक पहुंचने की संभावना है। एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288

Read more

error: Content is protected !!