वारंटी पूर्व सभासद समेत तीन को भेजा जेल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर-8 से पूर्व सभासद कुंवर पाल केन निवासी कन्हैयापुरा समेत तीन को न्यायालय द्वारा जारी किए गए वारंट के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम जेल भेज दिया। मामला काफ़ी पुराना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सभासद कुंवर पाल केन, उनके भाई बबली केन, पिता वेद राम (ट्राली वाले) व बिट्टू मंगलवार को न्यायालय में पेश हुए। न्यायालय द्वारा जारी किए गए वारंट के आधार पर कुंवर पाल, बबली व बिट्टू को जेल भेज दिया। खबर लिखे जाने तक वेद राम को जेल भेजने के लिए एम्बुलेंस आई जो किन्हीं कारणों से उन्हें नहीं ले जा सकी। इस दौरान पुलिस का कड़ा पहरा है। बताया जा रहा है कि वेद राम की बाईपास सर्जरी हुई है। साथ ही उनकी रीड की हड्डी में भी काफ़ी समस्या है।
Read more2.30 करोड़ की लागत से होगा सड़क और नाले का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला मैदान के गेट नंबर 1 से लज्जापुरी होते हुए चमरी, रेलवे फाटक तक हॉट मिक्स प्लांट से सड़क आरसीसी और नाले का निर्माण कराया जाएगा जिससे लोगों को परेशानी ना हो और जलभराव की समस्या से निजात मिले। लोक निर्माण विभाग द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है जिसमें करीब 2.30 करोड़ रुपए की लागत आयेगी। 13 महीने के भीतर इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लोक निर्माण विभाग ने फिलहाल टेंडर निकाल दिया है। आपको बता दें कि इस मार्ग का इस्तेमाल चमरी, बैंक कॉलोनी, हर्ष विहार, लज्जा पुरी, मोदीनगर, मेरठ, दिल्ली आने-जाने वाले लोग इस्तेमाल करते हैं। साथ ही रामलीला के दौरान भारी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं जहां जलभराव की वजह से काफी परेशानी होती है। जर्जर सड़क और जलभराव से जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि यहां सड़क और नाले का निर्माण किया जाएगा। अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595
Read moreएमडीआर टीबी के मरीजों को कहीं भी लाइन में न लगना पड़े : सीएमओ
डीआरटीबी कमेटी की बैठक में विभिन्न विभागों के बीच बेहतर तालमेल पर दिया गया जोर पीडिया, त्वचा , नेत्र, गायनी, मानसिक रोग और हड्डी रोग विशेषज्ञ ने लिया बैठक में भाग हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 11 अप्रैल, 2023। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला चिकित्सालय स्थित डीआरटीबी सेंटर पर डीआरटीबी कमेटी की बैठक हुई। बैठक में एमडीआर (मल्टी ड्रग रेसिस्ट) टीबी के रोगियों को प्राथमिकता पर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। बता दें कि जिला अस्पताल में एडीआर रोगियों के लिए संचालित डीआरटीबी सेंटर में महिला और पुरुष रोगियों के लिए दो-दो बेड की व्यवस्था है। डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया- बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाहकार डा. रेनु डफे, जिला टीबीएचवी समन्वय मनोज कुमार गौतम के अलावा जिला अस्पताल के सीएमएस डा. प्रदीप मित्तल, बाल रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, मनोरोग चिकित्सक और महिला रोग विशेषज्ञ मौजूद रहीं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएमओ डा. सुनील त्यागी ने क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा – टीबी रोगियों को नोटिफिकेशन और फिर उपचार शुरू करने के साथ ही लगातार फालोअप किया जाए। एडीआर टीबी के रोगियों को त्वचा, नेत्र, हड्डी, महिला रोग और चेस्ट फिजीशियन से परामर्श लेने की जरूरत पड़ती है। एडीआर रोगियों को अलग पर्ची बनाकर दी जाए ताकि वह पर्ची अलग से पहचानी जा सके और किसी भी चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए या फिर जांच आदि कराने के लिए कहीं लाइन में न लगना पड़े। इससे दो…
Read moreलोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रचार प्रसार वाहन की हुआ रवाना
लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रचार प्रसार वाहन की हुआ रवाना हापुड,वि.(ehapurnews.com):आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई 2023 के प्रचार प्रसार हेतु उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जन जन तक व्यापक प्रचार प्रसार हेतु भेजे गए वाहन को माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, हापुड़ रविंद्र कुमार प्रथम एवं परिवार न्यायालय के माननीय प्रधान न्यायाधीश अमित पाल सिंह द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी से रवानगी कर जिला हापुर नगर एवं तहसील धौलाना एवं पिलखुवा ग्रामीण क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी का आगाज किया गया। इस कार्यक्रम को नोडल अधिकारी राष्ट्रीय/अपर जनपद न्यायाधीश, हापुड़ डॉक्टर रीमा बंसल एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ प्रीति मोगा द्वारा संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में अपर जिला जज (एमपी/एमएलए) हापुड़ कमलेश कुमार, अपर जिला जज हापुर मृदुल दुबे, अपर जिला जज (एससी/एसटी) हापुड़ उमाकांत जिंदल, अपर जिला जज (पोक्सो-1), हापुड़ श्वेता दीक्षित, अपर जिला जज (एफटीसी-1), राखी चौहान, अपर जिला जज (एफटीसी-2) छाया शर्मा एवं समस्त अन्य न्यायिक अधिकारीगण, समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य उपस्थित थे। आज का प्रचार प्रसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विद्वान अधिवक्ता विशाल अग्रवाल एवं प्रवक्ता इंदु भूषण द्वारा किया गया। इस प्रचार प्रसार वाहन के माध्यम से हापुड़ जनपद के शहरी एवं तहसील धौलाना एवं तहसील पिलखुवा में पंपलेट के माध्यम से लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी और उन्हें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मुकदमे को समझौते के आधार पर निस्तारित कराने हेतु जागरूक किया गया। 50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX &…
Read moreडा.एस हैनिमैन का जन्मदिन मनाया
डा.एस हैनिमैन का जन्मदिन मनाया हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): होम्योपैथिक पद्धति के आविष्कारक डा.सैमुअल हैनिमैन का जंयती समारोह मंगलवार को हापुड़ में संतोष पैथोलाजी पर धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ डा. रविभूषण, डा. नवीन चंद आर्य, व डा. अशोक ग्रोवर को उनके चिकित्सा एवं समाज सेवा में सराहनीय कार्य के लिए शील्ड एवं शाल ओढ़ा कर डा.राकेश कुमार शर्मा ने सम्मानित किया इस अवसर पर होम्योपैथिक के प्रचार एवं प्रसार व होम्योपैथिक चिकित्सा की विशेषताओं पर चिकित्सकों ने प्रकाश डाला। इस अवसर पर रविभूषण, डा.राकेश कुमार शर्मा, डा.दिनेश शर्मा, डा.वीरेंद्र तोमर, डा. योगेंद्र अहलावत, डा.तुषार पाराशर, डा.बशीराम, डा.अशोक ग्रोवर, डा. पूनम ग्रोवर, डा.शिवांश शुक्ला, डा.चिराग अत्री, डा.मोहित सिंघल, डा.इरफान ने हैनिमैन को श्रद्धासुमन अर्पित किए औऱ होम्योपैथिक पद्धति के और अधिक प्रचार-प्रसार का निर्णय लिया। VIMTA LAB: 550 में 45, 999 में 75, 1699 में 85 टेस्ट : 9897298411
Read moreVIDEO: स्कूल में झाड़ू लगाते छात्रों का वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव जरोठी और गांव ततारपुर प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें छात्र स्कूल परिसर में झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहे हैं। बच्चों के हाथों में किताबों की जगह झाड़ू देख विभाग की किरकिरी हो रही है। मामले में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा वायरल वीडियो को देख कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि मामला मंगलवार की सुबह का है जब प्राथमिक विद्यालय ततारपुर तथा प्राथमिक विद्यालय जरोठी में छात्र स्कूलों में झाड़ू लगाते हुए नजर आए। स्कूल परिसर, कक्षाओं में छात्रों द्वारा झाड़ू लगाने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता का कहना है कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।