पिलखुवा: निर्दलीय प्रत्याशी सुनील गर्ग ने भाजपा प्रत्याशी विभु बंसल को दिया पूर्ण समर्थन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत गर्माती जा रही है। पिलखुवा में चेयरमैन पद पर निर्दलीय प्रत्याशी व नगरसेवक सुनील गर्ग और भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी विभु बंसल के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा जा रहा था लेकिन मंगलवार को चेयरमैन पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील गर्ग ने अपना पूर्ण समर्थन भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी विभु बंसल को दे दिया। इस दौरान दोनों ने गले मिलकर चुनाव में भारी जीत हासिल करने की बात कही। Admission Open Now for SA International School : 9625816920

Read more

हापुड़: चुनाव में होगी बसपा की ज़बरदस्त जीत : श्रीपाल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद की बसपा प्रत्याशी पुष्पा देवी और श्रीपाल सिंह ने जनसंपर्क तेज कर दिया है जिन्होंने बुधवार को बुलंदशहर रोड पर स्थित पार्टी के मुख्य चुनाव कार्यालय और तहसील कंपाउंड में जनसंपर्क किया और लोगों से 11 मई को हाथी के निशान पर वोट करने की अपील की। प्रत्याशी पुष्पा देवी ने इस दौरान बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। श्रीपाल ने इस दौरान आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आवाज को बुलंद करने का वादा किया। हापुड़ तहसील के कंपाउंड में पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने इस दौरान अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया और कहा कि चुनाव में जीत बहुजन समाज पार्टी की ही होगी। वहीं प्रत्याशी पुष्पा देवी ने हापुड़ के कवि नगर में जनसंपर्क कर लोगों से सहयोग मांगा। हाथों में बहुजन समाज पार्टी के झंडे लेकर कार्यकर्ता कवि नगर में पहुंचे और उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। “Summer classes on” Get your child enrolled now!

Read more

हापुड़: वार्ड-35 से सभासद पद के निर्दलीय प्रत्याशी उदय कंसल ने त्रिशूल के साथ जनसंपर्क किया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी पूरा दम लगा रहे हैं और लगातार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। हापुड़ के वार्ड नंबर 35 से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे सभासद प्रत्याशी उदय कंसल ने जनसंपर्क को गति दी है और केशव नगर, विद्या नगर तथा स्वर्ग आश्रम रोड पर जनसंपर्क किया और लोगों से त्रिशूल के चिन्ह पर विश्वास जताने की अपील की। इस दौरान उदय कंसल ने लोगों व बच्चों को चुनाव चिन्ह त्रिशूल भी भेंट किया। आपको बता दें कि हापुड़ निकाय के लिए दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होंगे जबकि 13 मई को परिणाम आएंगे। प्रत्याशियों की धड़कन भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878 नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर 35 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी उदय कंसल त्रिशूल के साथ मैदान में

Read more

कवियों ने मनाया अखिल भारतीय मजदूर महोत्सव

कवियों ने मनाया अखिल भारतीय मजदूर महोत्सव हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): “हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था के पटल पर आन लाइन बूअखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन बहुत ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ । लगभग चालीस कवियों ने अपनी प्रस्तुति देकर खूब महफिल को यादगार बना दिया। लगभग पांच घंटे यह कवि सम्मेलन कवि सम्मेलन हास्य वीर और श्रृंगार रस सेओतप्रोत था। मां सरस्वती की वंदना एकता गुप्ताके मधुर स्वर में सम्पन हुई। मंच के संस्थापक एवम आयोजक कवि निर्दोष जैन लक्ष्य ने अध्यक्ष दिलीपकुमार शर्मा, मुख्य अतिथि कविता सिंह श्रुति, विशिष्ठ अतिथि साहित्यकार कवि अशोक गोयल रहे। उन्होंने अपनी काव्य मय फुहार से सभी को खूब भिगोया। कवि गोयल ने कहा अगर इस जहां में मजदूर का न नामो निशा होता फिर न होता ताजमहल और ना ही शाहजहां होता। विशिष्ट अतिथि राधाश्री शर्मा ,वरिष्ठ कवयित्री वीना गोयल , सम्यक क्रांति  अखबार ग्रुप के संस्थापक एस के रूप रहे, ईश्वर चंद्रजयसवाल ,खालिद हुसैन सिद्दीकी साहब, सुभाष कुशवाहा ,अविनाश खरे , अनन्त राम चौबे अनन्त , कुमार मनोज , भेरू सिंह तरंग , ओमप्रकाश ओम द्विवेदी ओम , जयवीर सिंह पुणे , प्रो डॉ शरद नारायण खरे ,मास्टर रामजी लाल वर्मा , रामसाय श्रीवास राम , सुनीता तिवारी ,नीलिमा शर्मा गाजियाबाद,हमारा प्यारा हिंदुस्तान की उपाध्यक्ष प्रियदर्शनी राज पूर्णिमा मालतारे , हमारा प्यारा भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंका भूतड़ा , उपाध्यक्ष डॉ कृष्णा जोशी इंदौर, समीक्षक मीता लुनिवाल , एकता राणा मेरठ, वर्षा उपाध्याय धार, डॉ ऋचा शर्मा करनाल , धनबाद से नीरजा पप्पी, रुचि ग्रोवर सभी का स्वागत और परिचय कराते हुए मंच संचालिका ऋतु पाण्डेय त्रिधा के  संचालन में हास्यवीर रस…

Read more

हापुड़: नामी कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट माल बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट माल बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। मामले में कार्रवाई करते रहे पुलिस ने हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित संजय विहार कॉलोनी में फर्जी तरीके से चल रही है एसआर स्पोर्ट्स के संचालक गाजियाबाद निवासी प्रवीण नागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की मेरठ रोड पर स्थित आर्य साड़ी कलेक्शन के संचालक गढ़ निवासी अनिल कुमार आर्य तथा मीना क्लॉथ एंपोरियम के संचालक अश्विनी कुमार के खिलाफ भी डुप्लीकेट माल बेचने के मामले में गढ़ पुलिस ने अन्य मामले में कार्रवाई की थी। वहीं पिछले वर्ष दिसंबर के महीने में हापुड़ के शिवपुरी में स्थित मजिस्ट्रेट कॉलोनी निवासी आकाश समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। हापुड़ में डुप्लीकेट कपड़े बनाने और बेचने के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नामचीन कंपनी के अधिकृत अधिकारी कृष्णपाल सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह को सूचना मिली कि हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित संजय विहार कॉलोनी में एसआर स्पोर्ट्स के नाम से ब्रांडेड कंपनी बनाने की डुप्लीकेट फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। कृष्ण पाल ने हापुड़ कोतवाली पुलिस के सहयोग से मौके पर छापा मारा तो 188 हाफ ट्रेक पैंट्स, 144 लोअर बरामद हुए जिन पर नामचीन कंपनी का नाम और स्टीकर लगा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रवीण नागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। OUR TRENDING: डुप्लीकेट कपड़े बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल https://ehapurnews.com/chargesheet-filed-against-shopkeepers-selling-duplicate-clothes/ कम से कम ब्याज पर लोन लेने के…

VIDEO: हापुड़ के निर्भय ने पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास गांधी विहार कॉलोनी निवासी निर्भय सिवाल ने एक बार फिर जनपद हापुड़ का नाम पूरे प्रदेश व देश में रोशन किया है जिन्होंने दिल्ली में आयोजित एक पावरलिफ्टिंग की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर 70 किलोग्राम कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल किया है जिन्हें एक ट्रॉफी, एक गोल्ड मेडल और एक सर्टिफिकेट संस्था ने दिया है। निर्भय ने बताया कि हाल ही में दिल्ली के नंदनगरी इलाके में एक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों ने हिस्सा लिया। फिटनेस बॉडी बिल्डिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन ने राजोरिया क्लासिक नाम की प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें निर्भय ने तीन एटेम्पट में 605 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान हासिल किया है। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला लगा है। आपको बता दें कि निर्भय सिवाल इससे पहले भी पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अपना दम दिखा चुके हैं। एफबीएसएफ की प्रेसिडेंट कनिका राजोरिया ने निर्भय को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!