हापुड़ पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, दो गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ नगर पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ हो गई जिसमे एक घायल सहित दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से अवैध असलहा बिना नम्बर की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम 1- नौशाद पुत्र इलियास निवासी मेरठ (घायल), 2- आलम पुत्र नूर मोहम्मद कुरैशी निवासी बुलन्दशहर बताया है। गिरफ्तार (घायल) बदमाश नौशाद थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत से गैंगस्टर के अभियोग में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिन पर जनपद मेरठ, बागपत, बुलंदशहर व गाजियाबाद में लूट, गौवध, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि के करीब तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
VIDEO: छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस ने किसानों को रोका
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस ने पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जा रहे किसानों को रोक लिया। इस दौरान किसान बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। पुलिस और किसान आमने-सामने आ गए। इसके बाद किसानों ने वैकल्पिक मार्गो से आगे जाने का फैसला किया लेकिन पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया। आपको बता दें कि रविवार को मुरादाबाद, बरेली, अमरोहा व अन्य जनपदों से किसान इकट्ठा होकर दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर जा रहे थे। पहलवानों को समर्थन देने के लिए किसान नेता मैदान में उतरे जिन्हें पुलिस ने जगह जगह रोक लिया। वहीं छिजारसी टोल प्लाजा पर भी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए और किसानों को आगे जाने से रोका।
चावल के कट्टों को पुलिस ने कब्जे में लिया
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला किशनगंज में स्थित मधु अस्पताल के सामने सफेद कट्टों में रखे चावलों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और पूर्ति विभाग को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पूर्ति विभाग ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मामला रविवार का है जब पुलिस को सूचना मिली कि हापुड़ के किशनगंज में काफी देर से चावलों के 10 कट्टे रखे हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कट्टों को कब्जे में लिया और उन्हें मेरठ गेट पुलिस चौकी ले आई। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। पूर्ति विभाग भी मामले की जांच कर रहा है। कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
VIDEO: बाबूगढ़: वार्ड-1 की सभासद मधु वरुण को सम्मानित किया
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की बाबूगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर -1 से जीत हासिल करने वाली मधु वरुण पत्नी लोकेश वरुण को रविवार को एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत हुआ। तालियों से लोगों ने सभासद मधु वरुण के प्रति अपना विश्वास जाहिर किया। इस अवसर पर हापुड़ के पूर्व विधायक गजराज सिंह मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए जिन्होंने मधु वरुण को शुभकामनाएं दी। मधु वरुण ने इस दौरान कहा कि वह क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगी और लोगों की समस्याओं को दूर करेंगी। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों का जीत दिलाने पर आभार जताया। इस अवसर पर बाबूगढ़ नगर पंचायत की चेयरमैन सुधा देवी, उनके पति राज प्रताप राजीव, पूर्व चेयरमैन जगबीर सिंह गुर्जर, शिवकुमार, हाजी बंधु, पंकज गर्ग, कपिल सिंघल, चरण सिंह, डॉक्टर गुलबीर, मोहम्मद शरीफ, महेश चंद व नगर पंचायत के सभासद आदि उपस्थित रहे।
VIDEO: गढ़ : श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग को हुड़दंगियों ने तोड़ा
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है जिसे हुड़दंगियों ने तोड़ दिया और जमकर बवाल काटा। हुड़दंगियों के आतंक से परेशान श्रद्धालुओं ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। हुड़दंग काटने वालों के उत्पाद की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह अस्थाई रूप से लगाई गई बैरिकेडिंग के ऊपर खड़े होकर उसे नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसा करना जानलेवा भी साबित हो सकता है। गंगा दशहरा मेला के चलते आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नगर पालिका परिषद गढ़ द्वारा अस्थाई बैरिकेडिंग लगाई गई जिससे श्रद्धालु इस बैरिकेडिंग से पीछे ही गंगा स्नान करें और गहरे जल में ना जाएं। हादसों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई लेकिन रविवार को कुछ हुड़दंगी गंगा स्नान के लिए पहुंचे जिन्होंने नियमों को दरकिनार कर जमकर उत्पात मचाया। जिनके आतंक की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह बैरिकेडिंग को तोड़कर उसके ऊपर चढ़े हैं जिसपर आने वाले श्रद्धालुओं ने नाराजगी जाहिर की है।
प्रांतमंत्री राजकमल ने परंपराओं व संस्कृति को वैज्ञानिक आधार से जुड़ा बताया
हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में 25 मई से शुरू हुआ विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग मेरठ प्रांत दो जून तक चलेगा। विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी के चतुर्थ वर्ग में प्रांत मंत्री राजकमल गुप्ता ने बताया कि हिंदू संस्कृति परंपराओं का वैज्ञानिक आधार हमारी पूर्वजों के द्वारा बनाई गई। हमारी परंपरा वैज्ञानिक है तथा इसके प्रमाण अनेकों तथ्यों में देखे जा सकते हैं। जैसे कि पीपल, तुलसी, वट के वृक्ष की पूजा हमारे पूर्वजों के द्वारा की गई। इसके पीछे वैज्ञानिक कारण यह तीनों वृक्ष के द्वारा 24 घंटे ऑक्सीजन देता है तथा इस प्रकार से हम हमारी संस्कृति से सर्व भवंतु सुखिनः भी बात करते हैं। इस प्रकार से विश्व में एक मात्र ऐसी संस्कृति केवल हिंदू संस्कृति ही है। वर्ग व्यवस्था में सुधीर अग्रवाल जिलाध्यक्ष, गिरीश त्यागी जिला उपाध्यक्ष, दीपक त्यागी जिला धर्मप्रसार प्रमुख, काजल प्रांत सहसंयोजिका,सावित्री, योगेश गोयल कोषाध्यक्ष,अरुण अग्रवाल नगर अध्यक्ष, आशुतोष नगर कार्यकारिणी अध्यक्ष, ध्रुव कंसल, अर्चित नगर मत्री, अभय नगर संयोजक,अंकुर नगर विद्यार्थी प्रमुख, मोहित, अभिषेक, अभिषेक त्यागी उपखंड अध्यक्ष, सुमित प्रखंड अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक: 9719123457
Read more