VIDEO: डिवाइडर से भिड़ी स्कूटी, चालक गंभीर
डिवाइडर से भिड़ी स्कूटी, चालक गंभीर हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर बुधवार की रात एक स्कूटी सवार ततारपुर कट के पास डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर गिर गया जो हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और जांच शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के बीवी नगर का निवासी अमित कुमार पुत्र प्रकाश चंद स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहा था। जैसे ही बुधवार की रात में ततारपुर गोल चक्कर पर पहुंचा स्कूटी से नियंत्रण खो दिया। स्कूटी सीधे डिवाइडर से जाकर टकरा गई जिसमें अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया।
VIDEO: दिल्ली पुलिस के सिपाही ने बनाएं अप्राकृतिक संबंध, पीड़िता ने बताई आपबीती
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया और अप्राकृतिक संबंध बनाए। दबाव देकर उसके साथ निकाह कर लिया और धर्म परिवर्तन भी करा दिया। इतना ही नहीं बल्कि पीड़िता के साथ उसके देवर ने भी कई बार संबंध बनाएं और अत्याचार करते रहे। हापुड़ पुलिस ने पहले ही मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने किस तरह उसे अपने जाल में फंसाया?
पहलवानों के समर्थन में सौंपा ज्ञापन
पहलवानों के समर्थन में सौंपा ज्ञापन हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में किसान पहलवानों के समर्थन में उतर आए हैं जिन्होंने हापुड़ जिला कलक्ट्रेट पर एडीएम संदीप कुमार को बृहस्पतिवार को जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए भारतीय महिला पहलवानों को जंतर मंतर पर विरोध जारी रखने की अनुमति देने के लिए और सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग की गई हैं। इस मौके पर जिला प्रवक्ता कुवंर खुशनूद मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी, महिला जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, महासचिव ममता शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रेनू ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष जन्म सिंह, जिला संरक्षक पीके वर्मा, मुख्य जिला महासचिव इस्तेखार अली. जिला उपाध्यक्ष जन्म सिंह, जिला उपाध्यक्ष आरिफ अली, जिला कैप्टन राजेश चौधरी, न्याय पंचायत अध्यक्ष विनोद शर्मा, जिला प्रचार मंत्री अनिल त्यागी, ग्राम अध्यक्ष शाहिद खां, आबिद अली, इब्ने हसन,नईम सिद्दीकी, जितेंद्र यादव, गयासुद्दीन, मुबारक अली, इकराम खान, इरशाद खां,नौशाद, डॉक्टर मतलूब, सलमान मंसूरी, जाकिर हुसैन, इब्ने अली, आस मोहम्मद,रिजवान खान, प्रधान उमेश कश्यप, मुकेश कुमार, सुशील त्यागी, मुनेश त्यागी,अखिल कुमार, हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह,अध्यक्ष सुनील टाइगर, राजीव कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
Read moreअवैध पशु कटान करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने अवैध पशु कटान के धंधे में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने पशुओं के मांस और पशु कटान में इस्तेमाल उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो सगे भाई हैं। पुलिस ने अफसर पुत्र जंगी, असलम व सलमान पुत्र आस मोहम्मद निवासीगण कोटला मस्जिद के पास मोहल्ला कोटला मेवतियान हापुड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि हापुड़ में अवैध रूप से पशुओं का कटान किया जा रहा है। पुलिस ने जांच की और मोहल्ला कोटला मेवतियान से तीनों आरोपियों को पकड़ लिया जिनके कब्जे से मांस और पशु कटान में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, तीन छुरी आदि उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर आरोपी किस-किस को मांस बेचा करते थे। VIDEO: नोएडा नहीं बल्कि हापुड़ में कराएं कार की Ceramic Coating, Rubbing : 9719491595
Read moreजे एम एस वर्ल्ड में समर कैंप 2023 की निराले अंदाज में हुई शुरुआत
जे एम एस वर्ल्ड में समर कैंप 2023 की निराले अंदाज में हुई शुरुआत हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जेएमएस वर्ल्ड में 10 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत की गई जिसमें 9 जून को सभी अभिभावकों के लिए नॉन फायर कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया है तथा 10 जून को एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया है। इस 10 दिवसीय कैंप में बच्चे विभिन्न क्रियात्मक कलाओं को सीखेंगे, जैसे क्रिएटिव राइटिंग, स्टोरी टेलिंग, एक्शन राइम, रोबोटिक, कम्युनिकेशन स्किल्स, एचटीएमएल एंड वेबसाइट ,ओलंपियाड एनटीएससी, डांस एंड मूवमेंट, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, डांस एंड मूवमेंट , आर्ट एंड क्राफ्ट ,म्यूजिक, योगा एंड फिटनेस, क्रिकेट, शूटिंग, बैडमिंटन । जिसमें शहर के अन्य विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया आज पूरे दिन रचनात्मक क्रियाओं में भाग लेते हुए बच्चे बहुत ही उत्साहित नजर आए। स्कूल प्रबंधक डॉ आयुष सिंघल ने सभी बच्चों का अपने विद्यालय में स्वागत किया और अगले 10 दिन के लिए उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। हापुड़ में खुल गया है चखना कैफे: 9456566662
Read moreएक शाम गीतों भरी शाम आपके नाम का आयोजन
एक शाम गीतों भरी शाम आपके नाम का आयोजन हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्थान के तत्वाधान में एक काव्य संध्या आयोजित की गई। यह काव्य संध्या गीतों भरी शाम आपके नाम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में देश के कोने कोने से रचनाकार उपस्थित थे। गीतकारो ने एक से बढ़कर एक गीतों की झड़ी लगा दी। कार्यक्रम बहुत ही सुंदर व अविस्मरणीय । कार्यक्रम में सरस्वती वंदना पूर्णिमा मलतारे ने मां शारदे की वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीयूष योगी, अध्यक्षता सुभाष कुशवाहा , विशिष्ट अतिथि साहित्यकार कवि अशोक गोयल , तिलोकचंद फतेहपुरी अंजना जैन जयवीर सिंह पुणे रहे। कवि निर्दोष जैन के गीतों ने मंच पर अनुपम प्रस्तुति दी सभी रचनाकार झूमने लगे कार्यक्रम देर रात तक चला। एस के रूप विशिष्ट अतिथि संपादक सम्यक क्रांति अखबार छत्तीस गढ़,मीनू झा ,सुनील सरगम,सभा यादव,पंडित नरेंद्र द्विवेदी,हास्य कवि रमेश शुक्ला ,अभिषेक मिश्रा,मीनू राजेश शर्मा ,अनुज पाठक,ईश्वर चंद्र जायसवाल,दिलीप कुमार शर्मा दीप रमा बहेड़, सुशीला इटखोरी,प्रो मीना श्रीवास्तव,सुशील पाठक,मास्टर रामजी लाल वर्मा, जय श्री जोशी दुबई,अविनाश खरे,मीता लुनिवाल,कविता सिंह श्रुति, नीलिमा शर्मा गाजियाबाद रहे। कार्यक्रम का संचालन कृपा गौतम ने किया।कार्यक्रम के अंत में कवि निर्दोष जैन ने देश भर से पधारे सभी कवियों का धन्यवाद अदा किया। Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622
Read more