हापुड़ के सर्राफा बाज़ार में राजस्थान पुलिस का छापा
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के सर्राफा बाजार में शुक्रवार की शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब राजस्थान पुलिस ने एक सर्राफ के बेटे को हिरासत में ले लिया। जैसे ही राजस्थान पुलिस के छापे की सूचना सर्राफा बाजार में फैली तो हड़कंप मच गया। सूत्र बताते हैं कि कुछ दलाल सर्राफ के बेटे को छुड़ाने के प्रयास में जुट गए हैं। शहर में यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि यह वही सर्राफा है जिसके यहां कुछ महीने पहले आंध्र प्रदेश की पुलिस ने छापा मारा था। विश्वसनीय सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ का एक सर्राफ छतरी वाला कुआं का रहने वाला है जो फिलहाल श्रीनगर में रह रहा है जिसकी सर्राफा बाजार में दुकान है। शुक्रवार को राजस्थान पुलिस में तैनात क्षेत्राधिकारी, दरोगा, कांस्टेबल समेत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हापुड़ के सर्राफा बाजार में पहुंचे और लाखों रुपए के चोरी के जेवर खरीदने के आरोप में सर्राफा के बेटे को हिरासत में ले लिया। इसके बाद सर्राफा व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
Read moreसपा नेता समेत चार वारंटी दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली, हापुड़ देहात व थाना धौलाना पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हापुड़ कोतवाली पुलिस ने एक चेक बाउंस मामले में सपा नेता शुभम गुप्ता निवासी मोहल्ला नई मंडी पक्का बाग को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ साल 2017 में 138 एन आई एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। शुभम गुप्ता फिलहाल हापुड़ के मोहल्ला न्यू शिवपुरी में रहता है। हापुड़ देहात पुलिस ने आबकारी अधिनियम से संबंधित मामले में राम भूल पुत्र रामपाल निवासी जोगीवाला असौड़ा हापुड़ देहात को गिरफ्तार किया है। धौलाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुशी पुत्र भूरे खा तथा साजिद पुत्र सत्तार निवासीगण बड़ा मोहल्ला पेठ का चबूतरा धौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
Read moreVIDEO: भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में मां चंडी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर खुल गया है जहां आपको कूलर, ए सी, एल ई डी, फ्रिज, पंखे आदि सामान खरीदने पर मिलेगा भारी डिस्काउंट। एक ही छत के नीचे आप इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर का सारा सामान खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको जाना होगा बाबूगढ़ छावनी में बिजली घर के सामने स्थित मां चंडी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर पर जहां नामी कंपनियों का सामान आपको बेस्टप्राइस पर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप कॉल कर सकते हैं 9917805181, 9286716214 पर। अंकित ने बताया कि इस शोरूम से आप मिक्सी, जूसर, प्रेस, वाशिंग मशीन के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक का सामान और फर्नीचर का सामान खरीद सकते हैं। यहां आपको कंपनी द्वारा दी जा रही बेस्ट डील भी दी जाती है। अब खरीदारों को नोएडा, मेरठ जाने की जरूरत नहीं है। वह हापुड़ के बाबूगढ़ में ही भारी डिस्काउंट के साथ सामान खरीद सकते हैं।
हापुड़ में तैनात यातायात उपनिरीक्षक को मिलेगा सिल्वर विशेष प्रशस्ति पत्र
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में तैनात यातायात उपनिरीक्षक छविराम को पुलिस महानिदेशक का प्रशस्ति पत्र स्वीकृत किया गया है। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। बता दें कि दरोगा छविराम को सिल्वर विशेष प्रशस्ति पत्र मिलेगा। इस अवसर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। प्रशंसा चिन्ह या विशेष प्रशस्ति पत्र उन पुलिसकर्मियों व कर्मचारियों को दिया जाएगा जिन्होंने लगन परिश्रम और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है। इमानदारी से ड्यूटी करने वाले इन पुलिसकर्मियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस का मान बढ़ाया है। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
Read moreग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चे हुए शामिल भारत विकास परिषद माधव हापुड़ के ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ अमेरिकन किड्स स्कूल ,शिवपुरी हापुड़ में शुक्रवार को हुआ।शिविर का उद्घाटन जिला कॉर्डिनेटर अमित सिंघल ने किया।शाखा अध्यक्ष कपिल सिंघल ने जिला कॉर्डिनेटर अमित सिंघल को पटका पहनाकर सम्मान किया एवं उनको कैम्प में आने का आभार व्यक्त किया। शिविर के प्रथम दिन लगभग 50 बालक एवं बालिकाओं को थ्रेड पेंटिंग, गिफ्ट पैकिंग ,स्केटिंग व नॉन फ्लेमिंग कुकिंग बनाना सिखाया। महिला संयोजिका कीर्ति सिंघल ने बच्चों द्वारा बनाये गये थ्रेड पेंटिंग की सराहना की।समर कैम्प की संयोजिका शिलिनी गुप्ता,नीलम गर्ग,उमा गुप्ता,पायल गर्ग,मोनिका गर्ग,नेहा गर्ग,मणी गर्ग के साथ साथ शाखा की महिला शक्ति स्वेता जिंदल,रेनु अग्रवाल,पारुल गोयल,पारुल गुप्ता,बबिता गोयल,मीना गोयल,मुक्ता जिंदल,रीतू गर्ग की समर कैम्प में सहभागिता रही। शाखा सचिव सुधीर गुप्ता ने सभी प्रतिभागी बच्चों को एक एक चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया शाखा से अनुज गोयल (प्रांतीय संयोजक), मुकुल जिंदल(कोषाध्यक्ष),मयंक गर्ग,आशीष गर्ग उपस्थित थे । “Summer classes on” Get your child enrolled now! Enhancing English skills includes: Writing and speaking both. For any query, contact 7351945695
Read moreमुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आवेदन कराने के लिए कार्यशाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विकास भवन स्थित सभागार कक्ष में जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के अधिक से अधिक आवेदन कराये जाने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का कार्य सम्पादित कर रहे समस्त नोडल को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं अपर मुख्यचिकित्साधिकरी के साथ संरक्षण अधिकारी श्री मनीष कुमार एवं श्री अमित कुमार के साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें । एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
Read more