साइबर ठगी का शिकार हुए नौ पीड़ितों के 1.86 लाख वापस कराए

Representative Image हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की साइबर सेल टीम ने धोखाधड़ी व साइबर ठगी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है जहां नौ व्यक्तियों द्वारा हुई ठगी के मामले में मई के महीने में एक लाख 86 हजार 300 रुपए वापस कराए हैं। साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में यह ठग नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। जनपदीय साइबर सेल टीम ने मई के महीने में ठगी के शिकार हुए नौ व्यक्तियों के करीब 1,86,300 वापस कराए हैं जिन्होंने साइबर सेल की प्रशंसा की। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

Read more

पूर्व सीएम के ममेरे भाई को धमकी देने वाला गिरफ्तार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने पूर्व सीएम के ममेरे भाई को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हारुन पुत्र मुनाफ निवासी गांव सुल्तानपुर हापुड़ देहात है। आपको बता दें कि पैसों के लेनदेन को लेकर गांव सिमरोली निवासी अनिल कुमार ने बाबूगढ़ थाने में तहरीर दी थी कि 31 मई को कुछ लोग उसके गांव पहुंचे और चाय की दुकान पर बैठकर उसके लिए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली गलौज शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि पीड़ित ने 30 लाख रुपए का फर्जी चेक दिया है। पैसे न मिलने पर वह अनिल और उसके परिजनों को मौत के घाट उतार देगा। अनिल ने थाने में तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214  

VIDEO: रेलवे ट्रैक की मरम्मत के चलते लोग इस्तेमाल कर रहे वैकल्पिक मार्ग

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कुचेसर रोड चौपला पर स्थित फाटक संख्या 62 सी पर शुक्रवार को रेलवे ट्रैक का मरम्मत कार्य शुरू हुआ जो 4 जून की रात 8:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे ट्रैक की मरम्मत की जा रही है। ऐसे में यहां से निकलने वाले लोगों को तीन किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय कर वैकल्पिक मार्ग शकरपुर स्थित रेलवे फाटक 61 सी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर गांव दयानगर, मुबारकपुर, मोहम्मदपुर , आजमपुर, छतनौरा मुक्तेश्वरा आदि गांव के लोगों पर पड़ रहा है। आपको बता दें कि कुचेसर रोड चौपला पर स्थित फाटक संख्या 62 सी पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ। हापुड़ मुरादाबाद रेलवे लाइन पर कुचेसर रोड सिंभावली सेक्शन के बीच रेलवे ट्रैक की मरम्मत के चलते लोगों को शकरपुर रेलवे फाटक से होकर गुजरना पड़ रहा है।

जरूरतमंद छात्र को कक्षा नवीं का कोर्स वितरित किया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विधायक विजयपाल आढ़ती ने शनिवार को एक जरूरतमंद छात्र को शिक्षा के लिए कक्षा नवीं का कोर्स और पुस्तकों का वितरण किया जिसे पाकर छात्र के चेहरे खिल उठे। इस दौरान उसकी मां ने भी विधायक विजयपाल आढ़ती का आभार जताया। छात्र अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके इसी उद्देश्य के साथ विधायक विजयपाल आढ़ती ने उसे पुस्तक मुहैया कराई VIDEO: नोएडा नहीं बल्कि हापुड़ में कराएं कार की Ceramic Coating, Rubbing : 9719491595

Read more

VIDEO: ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर पहुंचा गोवंश?

ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर पहुंचा गोवंश? हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रेलवे स्टेशन पर लापरवाही की एक तस्वीर नजर आई। जब एक गौवंश प्लेटफार्म पर घूमने लगा जिससे यात्रियों ने खुद को बचाया। यदि गौवंश ट्रैक पर आ जाता तो हादसा बड़ा हो सकता था। दैनिक यात्रियों ने अधिकारियों इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। लीगल माइट फाउंडेशन फॉर सोशल जस्टिस के सेक्रेटरी जनरल दिनेश पाहवा ने बताया शनिवार की सुबह करीब 9:35 बजे वह हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच प्लेटफार्म नंबर एक पर उन्हें गोवंश आता दिखाई दिया जिसे देखकर वह हैरत में पड़ गए। इस दौरान मौके से गुजर रहे यात्रियों को कड़ी मशक्कत कर खुद को बचाना पड़ा। वहीं प्लेटफार्म पर घूम रहे इस गोवंश की तस्वीर से स्पष्ट हो रहा है कि अधिकारी किस कदर लापरवाह है। बताया जा रहा है कि उस दौरान दो पैसेंजर ट्रेनें भी रेलवे स्टेशन पर पहुंची जिसमें से निकले सैकड़ों यात्रियों ने जब गोवंश को प्लेटफॉर्म पर देखा तो उन्होंने चिंता जहिर की।

जानेमाने हास्य कलाकार शेखचिल्ली पहुंचे जनपद हापुड़

जानेमाने हास्य कलाकार शेखचिल्ली पहुंचे जनपद हापुड़ हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी भारत द्वारा हिंदुस्तान के जानेमानेे हास्य कलाकार अभिनेता हरिराम तूफान उर्फ शेखचिल्ली व उनकी टीम को पिलखुवा में राष्ट्रीय देहाती फिल्म अभिनेता सम्मान व स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिराम तूफान उर्फ शेखचिल्ली व उनकी टीम द्वारा भरपूर कॉमेडी के साथ साथ समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों को दूर करने व समाज में जागरूकता लाने आदि के क्षेत्र में अपनी देहाती फिल्मों के माध्यम से जागरूकता की जा रही है। इनकी फिल्म को परिवार के साथ भी बैठकर देख सकता है। इनके द्वारा अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज के लिए किए जा रहे कार्य को दृष्टिगत रखते हुए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा हरिराम तूफान उर्फ शेखचिल्ली , जमीला उर्फ शीला तूफान, रुखसाना उर्फ मोनिका शर्मा, इकबाल उर्फ इरशाद राजा, पायल तोमर उर्फ नफीसा, सानिया मलिक, लोकेन्द्र कुमार, धर्मवीर सिह आदि को राष्ट्रीय देहाती फिल्म अभिनेता सम्मान व स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। सम्मान मिलने पर हरिराम तूफान शेखचिल्ली ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल सोसायटी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोसाइटी आमजन के लिए निस्वार्थ भाव से बहुत अच्छा कार्य कर रही है। इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन मौ दानिश कुरेशी, कोषाध्यक्ष डा दिलशाद अली, शुहैल चौधरी,प्रबन्धक आसिफ मेवाती,डा फिरोज खान, वसी मौहम्मद, यूटूबर इमरान सैफी, अजय चहल,मौ अहमद, नदीम चौधरी, कय्यूम आदि सोसायटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। हापुड़ में खुल गया है चखना कैफे: 9456566662

Read more

error: Content is protected !!