VIDEO: भाजपा चलाएगी महाजनसंपर्क अभियान : भूपेंद्र चौधरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की प्रीत विहार में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे जिनका पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की और सरकार द्वारा पिछले 9 वर्षों में हुए विकास कार्य को गिनाया। मीडिया से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष उमेश राणा, गढ़ विधायक हरेंद्र तेवतिया, हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती, क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल, रमेश अरोड़ा, जिला पंचायत रेखा नागर, संजय त्यागी विनोद वीके साउंड, जिला महामंत्री पुनीत, हापुड़ की पूर्व अध्यक्ष मालती भारती आदि उपस्थित रहे।
नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने नाबालिक के साथ रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अन्नू पुत्र राजू निवासी गांव हैदरपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ गढ़ थाने में आईपीसी की धारा 376 (3), 323, 506 तथा पोक्सो एक्ट 3/4(2) में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया है। किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
Read moreहत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सिंभावली पुलिस ने आरोपी को एनएच-9 बाईपास हरोड़ा रोड कट के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दानिश पुत्र इस्तेकार निवासी ग्राम रसूलपुर थाना सिंभावली जनपद हापुड़ है। कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
Read moreVIDEO: सपा की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष ने साधा सरकार पर निशाना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव रविवार को हापुड़ पहुंची जहां सपाइयों ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। गाजियाबाद, बुलंदशहर से होते रिबू श्रीवास्तव हापुड़ पहुंची जहां उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की। महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष ने महिलाओं से जुड़े मुद्दे भी जोर-शोर से उठाएं। इस दौरान सपा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र जाखड़ व अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पिलखुवा पुलिस ने वांछित अभियुक्त को दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने एक मामले में वांछित आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अब्दुल्ला पुत्र शेर मोहम्मद निवासी ग्राम कमालपुर थाना पिलखुवा है जिसके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 व 294 में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
Read moreसभासद को समस्याओं से अवगत कराया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कृष्ण विहार कॉलोनी में जाट भवन वाली गली में पहुंचे क्षेत्रीय सभासद रुद्राक्ष त्यागी का लोगों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। साथ ही अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान छतर सिंह, किशोर कुमार, विजेंद्र कुमार, कृष्णा आदि उपस्थित रहे जिन्होंने सभासद का स्वागत कर अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। Tuitions available: contact 7351945695
Read more