राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली आशना चौधरी को किया सम्मानित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने शनिवार को हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित आरके प्लाजा में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली पिलखुवा निवासी आशना चौधरी और चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभासदों को सम्मानित किया। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी, व्यापारी नेता संजय अग्रवाल आदि पदाधिकारियों ने इस अवसर पर चंडी मैया का चित्र भेंट कर सभी पर मां चंडी महारानी की कृपा बने रहने की प्रार्थना की। राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली आशना चौधरी ने कहा कि सिविल सर्वेंट्स हमेशा जनता के लिए खड़े हैं। साथ ही सरकार ने भी व्यापारियों के हितों के लिए स्कीम चलाई हुई हैं। कार्यक्रम में सभासद मोनू बजरंग, वंदना, विकास दयाल, शशि मुंजाल, बिरजू, नितिन पाठक, आशा रानी, अब्दुल मलिक, फिरोज मलिक, सीमा देवी, सुरेंद्र कबाड़ी आदि को सम्मानित किया गया। कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

एलाइंस क्लब क्रिस्टल हापुड़ ने लगाई मीठे पानी की छबील

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एलाइंस क्लब क्रिस्टल के तत्वावधान में मीठे शर्बत की एक छबील बाबा बख्तावरनाथ मंदिर पर लगाई गई जिसमें लगभग 1500 लोगो ने शर्बत पीकर गर्मी से राहत ली। इस अवसर पर उपस्थित इंटरनेशनल चेयरमैन एलॉय अनिल ने कहा कि क्लब के इन सेवा कार्यों से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। डिस्ट्रिक गवर्नर की ओर से पधारे एलॉय डा राजेश्वर सिंह ने क्लब को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी। क्लब अध्य्क्ष और डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री एलाय भगवंत गोयल ने कहा कि गर्मी में जल सेवा सबसे बड़ी सेवा है। सचिव पुलकित जैन ने कहा कि संस्था आगे भी इसी तरह के आयोजन और सामाजिक कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम संयोजक पंकज कंसल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रविमोहन गर्ग, अंकुर गुप्ता, सर्वेश गोयल, गौरव गर्ग, राहुल गुप्ता, योगेन्द्र अग्रवाल (मोनु बर्तन वाले), स्प्रेम चिटकारा, सचिन अग्रवाल, मनीष गोयल, राहुल जैन आदि उपस्थित रहे। Tuitions available: contact 7351945695

Read more

नाबालिक व महिला के साथ गैंग रेप का मामला निकला झूठा?

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग और महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया लगाए गए आरोप असत्य प्रतीत हो रहे हैं लेकिन मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोनों पक्ष में काफी लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। पुरानी रंजिश के कारण यह झूठा षड्यंत्र रचा गया। आगे की कार्रवाई की जाएगी। हापुड़ के एएसपी अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। यह है मामला: आपको बता दें कि पिलखुवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक स्कूल की छुट्टियों के दौरान अपने मामा के यहां रहने आई थी। शुक्रवार की देर शाम नाबालिक के पेट में काफी तेज दर्द हुआ जिसके बाद परिजन गांव के ही एक चिकित्सक के पास दवा दिलाने ले गए लेकिन उसे आराम नहीं पड़ा जिसके बाद नाबालिका को उसके मामा ने अपने एक रिश्तेदार व पड़ोस की रहने वाली एक महिला के साथ कार से पिलखुवा भेज दिया। आरोप है कि वापस लौटते समय जंगल में पांच बदमाशों ने तमंचे के बल पर गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी से उतारकर पीटने लगे। कार चालक को जमकर पीटा और महिला व नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बदमाशों ने 5400 रुपए, चांदी की पाजेब, सोने के कुंडल भी लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पुरानी रंजिश का मामला: पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में काफी समय से…

Read more

चाकू के साथ पकड़ा

चाकू के साथ पकड़ा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कपूरपुर पुलिस ने वांछित चल रहे वारंटी रिहान पुत्र शकील निवासी मौहल्ला रुकन सराय टावर के पास थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से अवैध चाकू भी बरामद किया है। आऱोपी पर 13 मुकद्दमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

Read more

ज्येष्ठ पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट पर रविवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ा। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और गंगा मैया का आशीर्वाद लिया। पूर्णिमा पर गंगा स्नान के पश्चात भक्तों ने खाना, वस्त्र आदि दान कर पुण्य कमाया। ज्येष्ठ पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। ऐसे में तीर्थ नगरी में जनपद अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, समेत दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे जिन्होंने शनिवार की शाम को ही ब्रजघाट पर डेरा डाल लिया। ज्येष्ठ पूर्णिमा पर रविवार को आस्था की डुबकी लगाई। जरूरतमंदों को वस्त्र आदि दान किए जिसके पश्चात श्रद्धालु अपने घरों की ओर लौटना शुरू हो गए। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने कड़े प्रबंध किए हैं। ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMEN  

गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को करना पड़ा जाम का सामना

हापुड़, सीमन,प्रज्जवलित शर्मा (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की तीर्थनगरी बृजघाट में रविवार को ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के पर्व पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। शनिवार शाम से ही यात्रियों ने बृजघाट पर डेरा डालना शुरू कर दिया जिसके बाद गंगा किनारे आस्था का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया। परिणाम स्वरूप दिल्ली–मुरादाबाद हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया। सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई जिसका असर आने वाले यात्रियों पर भी देखने को मिला। पार्किंग में सीमित जगह होने की वजह से गाड़ियों को पार्क करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रशासन द्वारा अस्थाई पार्किंग ना बनने की वजह से गाडियां इधर–उधर भटकती रहीं। घंटो जाम लगे रहने के बाद भी यात्रियों को जाम से निजात नहीं मिल सकी। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

error: Content is protected !!