पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, भारी वस्तु टकराने से हुई बिलाल की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ निवासी बिलाल का रेलवे ट्रैक पर रविवार की रात को शव मिला था जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारी वस्तु के टकराने के कारण बिलाल की मौत हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही सीडीआर खंगाली जा रही है। आपको बता दें कि किशोर ने इस दौरान कई बार फोन पर बात की थी। हालांकि यह बात किससे की गई है पुलिस इसकी जांच कर रही है? गांव वेठ निवासी 14 वर्षीय बिलाल रविवार की करीब 6:00 बजे दावत में जाने की बात कहकर घर से गया था। रात करीब 1:00 बजे उसका शव पास स्थित रेलवे ट्रैक पर मिला जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसमें रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। VIDEO: नोएडा नहीं बल्कि हापुड़ में कराएं कार की Ceramic Coating, Rubbing : 9719491595
Read moreहापुड़ में महापुरूषों की प्रतिमाओं के रख रखाव व सफाई की मांग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के चौराहों पर लगी महापुरूषों की प्रतिमाओं की सफाई व रख रखाव तथा सौन्दर्यीकरण की मांग को लेकर बुधवार को नौजवानों ने हापुड़ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सौरभनाथ को एक ज्ञापन दिया।ज्ञापन मे हापुड नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली महापुरुषों की प्रतिमाओं के रखरखाव और सफाई व्यवस्था को सही कराने के लिए अनुरोध किया गया है।इस अवसर पर नरेश भाटी, वीरेंद्र सिंह गौतम, यशपाल सिंह, जस्सा सिंह, देवेन्द्र कुमार, सुखपाल गौतम, विनोद कर्दम,सुरेंद्रसिंह आदि उपस्थित थे। Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622
Read moreVIDEO: पांच दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन
पांच दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बुधवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने प्रतिभाग लिया। सेवा केंद्र की संचालिका स्वर्णा ने कहा कि शिविर का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ अध्यात्मिक विकास करना है। ब्रम्हाकुमारी हापुड़ सेवा केंद्र की संचालिका ने बच्चों को आध्यात्मिक मूल्य, प्रेम, शांति, खुशी, दया का महत्व समझाकर उसे जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित किया। पांच दिवसीय शिविर में बच्चों को वैल्यू बेस गेम्स कराए जायेंगे।साथ-साथ बच्चों में छिपी हुई कला और विशेषताओं को प्रोत्साहन दिया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी को मेडिटेशन कराया गया।
हापुड़ के तैराको ने दिखाया कमाल
Representative Image हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तैराकी प्रतियोगिता के ट्रायल में हापुड़ के तैराकों ने अपना दम दिखाया। राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए हापुड़ के तैराकों का भी चयन हुआ है। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। यह हुए चयनित: प्रतियोगिता के लिए महिला वर्ग के 50 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 100 मीटर बेक स्ट्रोक में रिया, 50 मीटर बेक स्ट्रोक में सोनी और अंजलि का चयन किया गया। पुरुष वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में विशाल राज तोमर, अर्जुन शर्मा, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में संस्कार, विशाल राज तोमर, 100 मीटर फ्री स्टाइल में वंश, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में विशालराज तोमर, 100 मीटर बेक स्ट्रोक में अभिमन्यु सैनी का चयन हुआ। हापुड़ में खुल गया है चखना कैफे: 9456566662
Read moreचाकूबाज को पुलिस ने पकड़ा
चाकूबाज को पुलिस ने पकड़ा हापुड़ सीमन (ehapurnews.com):पुलिस द्वारा जनपद, हापुड में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध चाकू बरामद किया है।आरोपी देहली गेट हापुड कि सलमान है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। Tuitions available: contact 7351945695
Read moreVIDEO: रामलीला ग्राउंड के सामने कार सवारों का स्टंट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर एक कार में सवार चार युवक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। गाड़ी की खिड़की पर लटक कर खुद की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। यह वीडियो बुधवार की है जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि मौके पर वर्दी में एक कर्मी भी तैनात है लेकिन इसके बावजूद भी कार सवारों ने स्टंट करने में परहेज नहीं किया। आने-जाने वाले लोगों ने इस तस्वीर को देखकर चिंता जाहिर की है। हापुड़ की एसएसवी चौकी के पास की एक तस्वीर सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करती है जहां गाड़ी में सवार चार युवक स्टंट करते हुए दिख रहे हैं। तीन खिड़की से निकले हुए हैं तो एक गाड़ी के आगे वाले शीशे पर बैठा हुआ है। जरा सा संतुलन बिगड़ने पर हादसा हो सकता है जिसमें जान भी जा सकती है। इस तरह यह कार सवार अपने साथ-साथ औरों को भी खतरे में डाल रहे हैं। राहगीरों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।