हापुड़ कप्तान की अनोखी पहल घर बैठे कराएं मोबाइल चोरी की सूचना दर्ज

हापुड़ कप्तान की अनोखी पहल घर बैठे कराएं मोबाइल चोरी की सूचना दर्ज हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कप्तान अभिषेक वर्मा ने नागरिकों को एक अनोखी सहुलियत प्रदान की है जिसके तहत आप घर बैठे ही मोबाइल चोरी अथवा मोबाइल खो जाने की सूचना दर्ज करा सकते है। जिसकी सूचना आप हापुड़ पुलिस को नीचे दिए गए लिंक अथवा क्यू आर कोड के माध्यम से दे सकते है। यह व्यवस्था केवल जनपद हापुड़ के लिए है। घटना की सूचना पंजीकरण कराते वक्त निम्न सावधानियां रखनी जरुरी है। 1.इसे एफआईआर नहीं समझा जाए। एफआईआर करने हेतु यूपी काप एप का प्रयोग करें। 2.गलत जानकारी देने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 3.मोबाइल फओन सम्बंधित बिल की फोटो साफ-साफ अपलोड की जाए। लिंक-https://forms.gle/DHR1LqvMo921WMyg8 कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

Read more

अधिकारियों की सांठगांठ से लगे यूनिपोल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अधिकारियों की सांठगांठ से हाईवे पर अवैध रूप से यूनीपोल लगाए गए हैं जिन पर लगने वाले विज्ञापन से प्रतिमाह किराया आ रहा है। ताज्जुब की बात तो यह है कि ना ही एनएचएआई और ना ही पीडब्ल्यूडी ने यूनीपोल लगाने की अनुमति दी है। इसके बावजूद भी आपको सड़कों पर अवैध रूप से लगे यूनीपोल नजर आएंगे। यूनीपोल का उद्देश्य है कि सड़क से गुजर रहे राहगीरों की नजर उस पर लगे विज्ञापन पर पड़े। ऐसे में अधिकारियों की नजर से यह यूनीपोल कैसे बच जाते हैं? बड़े अचंभे की बात है। अधिकारी मूंद लेते हैं आंखें : हापुड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के साथ अन्य मार्गों पर भी यूनीपोल लगे हुए हैं। एक यूनीपोल को लगाने में करीब 60,000 की कीमत लगती है। इस पर लगे विज्ञापन से प्रतिमाह लगभग 12,000 रुपए किराया वसूला जाता है। अवैध रूप से हो रही इस काली कमाई से राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है। ऐसे में शासन को अधिकारीयों की भूमिका की भी जांच करनी चाहिए क्योंकि हापुड़ में बड़ी संख्या में यूनीपोल लगे हुए हैं जिसकी अनुमति ना ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने दी है और ना ही एनएचएआई ने। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606

Read more

सिग्नल के लिए वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को एक घंटे करना पड़ा इंतजार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के नवनिर्मित लाखन रेलवे स्टेशन पर वाराणसी नई दिल्ली एक्सप्रेस करीब एक घंटे पांच मिनट तक खड़ी रही। दो मालगाड़ी और एक एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराने के लिए इस ट्रेन को रोका गया। वाराणसी से चलकर नई दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को भीषण गर्मी में स्टेशन पर ठंडे पानी के लिए परेशान होना पड़ा। नवनिर्मित लाखन रेलवे स्टेशन के मास्टर अनिरुद्ध पाल के अनुसार ट्रेन संख्या 4051 वाराणसी से चलकर नई दिल्ली जा रही थी। जैसे ही ट्रेन दोपहर 12:20 पर लाखन रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो दो मालगाड़ी और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराने के लिए वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस लाखन रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। एक घंटा पांच मिनट बाद ट्रेन को सिग्नल मिला जिसके बाद वह आगे के लिए रवाना हुई। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

Read more

पिलखुआ में मिले दो बाल श्रमिक

हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना एएचटीयू पुलिस व सीडब्ल्यूसी व लेबर इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा बाल संरक्षण हेतु जनपद हापुड में बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया गया, जिसमें दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान थाना पिलखुवा क्षेत्र में दुकान पर काम कर रहे दो बाल श्रमिकों को रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया गया एवं दुकान मालिकों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पर बाल श्रमिक न रखें वर्ना कार्रवाई की जाएगी। ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT

Read more

वारंटियों की धर पकड़ जारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में वारंटियों की धर पकड़ा जारी है। ये वारंटी अदालत में तारीख पर उपस्थित नहीं हो रहे है। पुलिस ने पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव सेहल के पंकज उर्फ सैंकी, भदस्याना के भूदेव, बाबूगढ़ पुलिस ने गांव गोहरा आलमगीरपुर के वीरेंद्र उर्फ वीरा व गांव श्यामपुर जट के अनूप सिंह व धौलाना पुलिस ने मौहल्ला पिरचोरियन के महरुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

Read more

error: Content is protected !!