अवैध खनन करने के आरोपी को नोटिस जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना के उपजिलाधिकारी ने अवैध खनन के एक आरोपी को नोटिस जारी किया है। तहसील प्रशासन द्वारा पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव देहपा निवासी एक आरोपी के खिलाफ नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम का कहना है कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। एक आरोपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
Read moreVIDEO: स्कूल में लगाया निशुल्क जांच शिविर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में स्थित अंबेडकर मूर्ति के पीछे सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जहां छात्रों व अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कराई। इस दौरान चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लोगों को मुफ्त में दवाइयां भी बांटी। बाबूगढ़ में लगाए गए इस कैंप में 100 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कराई और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। यहां बच्चों के अलग और बड़ों के अलग टेस्ट किए गए। बाबूगढ़ नगर पंचायत की धर्मशाला में लगाए गए इस शिविर में आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल की ओर से प्रधानाचार्य स्वाति वर्मा, राम मोहन वर्मा, नगर पंचायत बाबूगढ़ की चेयरमैन सुधा देवी, चेयरमैन पति राजीव, एंजली आदि उपस्थित रहे।
पिलखुवा: नाले में गिरा गौवंश, क्रेन की मदद से निकाला बाहर
पिलखुवा: नाले में गिरा गौवंश, क्रेन की मदद से निकाला बाहर हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के परतापुर रोड पर स्थित नाले में एक गोवंश गिर गया। गोवंश गिरने के बाद थोड़ी ही देर में वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। एकत्रित हुए लोगों ने गोवंश को नाले से बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली जिसके बाद लोगों ने मौके पर क्रेन को बुलवाकर क्रेन की सहायता से गोवंश को बाहर निकाला। नाला पूरी तरीके से गंदगी से अटा पड़ा था जिसके कारण गोवंश को बाहर निकालने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Read moreगढ़ के गांव नयागांव इनायतपुर में करंट की चपेट में आने से गौवंश की मौत
गढ़ के गांव नयागांव इनायतपुर में करंट की चपेट में आने से गौवंश की मौत हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से एक गोवंश की मौत हो गई। आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश से खंभों में कई जगह करंट उतरने की घटनाएं हो रही है। गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव इनायतपुर में भी एक बिजली के खंभे में करंट उतर आया। बिजली के खंभे में करंट की चपेट में आने से एक गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। खंभे में उतरे करंट से गोवंश की मौत के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष है। Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर
Read moreदो वाहनों की भिड़ंत में तीन घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के रिलायंस कट के पास सब्जी से भरी एक पिकअप और कार की टक्कर हो गई। इसमें दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी। आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम एक पिकअप गाड़ी सब्जी लेकर गाजियाबाद की ओर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी पिलखुवा के रिलायंस कट के पास पहुंची तो पिकअप में रखी सब्जियों के कैरेट अचानक गिरने लगे जिस कारण पीछे से आ रही गाड़ी पिकअप वैन में जा घुसी जिससे चीख-पुकार मच गई। इस दौरान पिलखुवा के मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी समीर, डेढ़ वर्षीय तैमूर, 6 वर्षीय बच्चा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया और जांच शुरू कर दी। हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536
Read moreVIDEO: नाली का पानी दुकान की नींव कर रहा कमजोर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की बाबूगढ़ नगर पंचायत की दुकान नंबर तीन में दुकान करने वाले दुकानदार का कहना है कि बराबर की नाली की बाउंड्री व चबूतरा टूटा हुआ है जिसकी वजह से अधिकतर पानी दुकान रिस रहा है जिसकी वजह से दुकान की नींव कमजोर हो रही है। दुकानदार मोहम्मद शरीफ की मांग है कि बाबूगढ़ नगर पंचायत मामले को गंभीरता से ले वरना आने वाले समय में नींव कमजोर होने के चलते दुकान गिर जाएगी। दुकान की दीवार पर आई सीलन इस बात को मजबूती दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद शरीफ बाबूगढ़ नगर पंचायत की दुकान नंबर तीन में दुकान करते हैं जिनका कहना है कि नाली और चबूतरा टूटा हुआ है जिसकी वजह से अधिकांश पानी नींव को कमजोर करने में लगा हुआ है। यदि दुकान की नींव कमजोर हो गई तो वह आसानी से गिर जाएगी जिसकी वजह से आम जनमानस की जान पर खतरा मंडरा रहा है। दुकानदार की मांग है कि नगर पंचायत बाबूगढ़ मामले को गंभीरता से लें और उचित कार्रवाई करें।