VIDEO: बाबूगढ़: पुलिस और पूर्व सैनिकों की बैठक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ परिसर में मंगलवार को पूर्व सैनिकों और बाबूगढ़ पुलिस की एक बैठक का आयोजन किया गया जहां पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान एक ज्ञापन भी पूर्व सैनिकों ने बाबूगढ़ के थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार को सौंपा। साथ ही हर महीने की 15 तारीख को पूर्व सैनिकों के साथ बैठक करने का फैसला भी लिया। बाबूगढ़ थाने में पूर्व सैनिक पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याओं के बारे में पुलिस को अवगत कराया। बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार ने कहा कि जो भी समस्याएं हैं उन्हें दूर करेंगे। इस दौरान पूर्व सैनिक मनवीर सिंह, राजेश चौधरी, केपी, रतन पाल, समर पाल, साइन अली, चमन सिंह, हरेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।
आशा सोमानी का गुरु रूप में किया सम्मान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर योग परिशिक्षिका आशा सोमानी का गुरु रूप में अभिवादन व सम्मान रेलवे पार्क में महिलाओं द्वारा प्रेम पूर्वक किया गया। गुरु बिन ज्ञान नहीं, अच्छे और सच्चे गुरु ही जीवन में महत्व रखते हैं। परमात्मा से मिलन और स्वयं को पहचानने के लिए गुरु एक मात्र सहारा है। प्रतिदिन इस योग कक्षा में जिस प्रकार शरीर मन तथा भावनाओं को सकारात्मक विचार शक्ति से लाभ होता है। उसी खुशी को अभिव्यक्त करते हुए महिला समूह ने अपनी योग गुरु को आदर सम्मान प्रतीक चिन्ह दे माल्यार्पण किया व अपनी और से उन्हें भेंट अर्पण की। इसी बीच गुरु वंदना तथा प्रभु वंदना के भजन गाए गए और समापन पर सभी ने प्रसाद का आनंद लिया। पूनम ग्रोवर ने बताया कि समूह प्रतिदिन सूर्य सूर्योदय के साथ सभी के लिए जिंदगी की खुशियों की खिड़की खोल देता है और दिन भर के लिए एक ऊर्जा का संचार करता है और आशा यही है कि आशा के साथ उम्मीदों का संसार यूं ही सभी को लाभान्वित करता रहेगा। डॉ पूनम ग्रोवर, डॉ पुष्पा वत्स, सरोज माहेश्वरी विमला, विनय, वीना लता, सुधा, राजकुमारी, अनु, प्रभा, मंजू, रीमा, सुदेश, कृष्णा शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, अनीता, सुषमा साहनी आदि उपस्थित रहे।
Read moreसगी नाबालिक बेटी के साथ बलात्कार करने वाले पिता को आजीवन कारावास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट हापुड़ ने एक पिता को अपनी नाबालिक सगी बेटी के साथ बलात्कार करने के मामले में दोषी ठहराया है। न्यायाधीश श्वेता दीक्षित ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए आरोपी पिता को आजीवन कारावास और 21,000 के अर्थदंड से दंडित किया है। यह घिनौनी वारदात जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव की है जहां 55 वर्षीय पिता ने रिश्ते को शर्मसार व कलंकित कर अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार किया। आरोपी ने एक बार फिर पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की लेकिन पीड़िता किसी तरह आरोपी के चुंगल से भाग कर अपनी ताई के पास पहुंच गई महिला ने अपने देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामले की सुनवाई न्यायालय में शुरू हुई जहां आरोपी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और 21,000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। पत्नी की हो चुकी है मृत्यु: विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो हरेंद्र सिंह त्यागी एडवोकेट ने बताया कि हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले 55 वर्षीय आरोपी की पत्नी की 14 फरवरी 2021 को मृत्यु हो गई। पत्नी की मृत्यु के पश्चात आरोपी ने अपनी हवस मिटाने के लिए 15 साल की बेटी के साथ बलात्कार किया। फिर किया बलात्कार का प्रयास: आरोपी ने बलात्कार करने के पश्चात 26 फरवरी 2021 को खेतों से काम कर घर लौटी अपनी बेटी के साथ एक बार फिर शराब के नशे में रेप करना चाहा लेकिन किसी तरह पीड़िता छूटकर भाग खड़ी हुई और अपनी ताई के पास…
Read moreVIDEO: ग्रामीणों ने इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए किया यज्ञ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम कनिया कल्याणपुर में इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। ग्रामीणों का मानना है कि हर वर्ष यज्ञ के बाद गांव में बारिश होती है जिससे लोगों को बहुत फायदा होता है। सर्वप्रथम हवन का आयोजन किया गया जिसमें पंडित राहुल शर्मा ने वैदिक मंत्रोचारण के जरिए हवन कराया। इस दौरान सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। विज्जी त्यागी व कपिल शर्मा ने संपूर्ण गांव में घूमकर दूध की धार लगाई। ग्रामवासियों का मानना है कि गांव में स्थित देवी मंदिर की बहुत मान्यता है जिस कारण गांव में कोई भी विपत्ति नहीं आती है। संपूर्ण गांव में धार लगाने के बाद मनमोहक भंडारे का आयोजन किया गया। यहां पर हर वर्ष मेले का आयोजन भी किया जाता है जिसमें दूर-दूर से लोग आते हैं। इस मौके पर प्रधान पति जय भगवान शर्मा, जगत सिंह, तरुण कंसल, अमरीक सिंह, राजेंद्र सिंह, बलराज सिंह, राजेंद्र सिंह उर्फ गजे, हरेंद्र मास्टर, धर्मेंद्र सिंह, नत्थू पंडित, विजेंदर त्यागी, सुशील त्यागी, वेदपाल, पंकज शर्मा, विवेक शर्मा, संजय शर्मा, ऋषि पाल सिंह, रोहित सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मुनेश त्यागी, विकास शर्मा,नरेंद्र शर्मा, प्रवीण सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।
पुलिस ने की गश्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार की देर शाम जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में उतरकर पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हापुड़ जनपद के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने पैदल गश्त की। सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगामी त्यौहारों में सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस मुस्तैद है। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान सभी से शांति बनाए रखने की अपील की और हालातों का जायजा लिया। पुलिस की मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष रूप से निगाह है।
VIDEO: बाबूगढ़: जंगल में मोर का नृत्य, सुंदर दृश्य कैमरे में कैद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलोता-छपकोली मार्ग पर सुहावने मौसम में एक मोर खेतों में नृत्य करता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीण ने सुंदर दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव हो चुका है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो रही है। अपने खेतों पर गए ग्रामीण ने खेतों में सुहावने मौसम का आनंद लेने वाले मोर को नृत्य करते हुए अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। प्रकृति के इस पृष्ठ को देखकर लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है।