सेवानिवृत्त रेलवे अधीक्षक के घर लाखों की चोरी, मकान का ताला लगाकर गए चोर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोती कॉलोनी में सेवानिवृत्त रेलवे अधीक्षक के मकान में चोरों ने धावा बोला और लाखों रुपए की नकदी व गहने लेकर चोर फरार हो गए। मंगलवार की शाम जब परिवार वापस लौटा तो चोरी का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। किसी को चोरी का शक ना हो ऐसे में चोर मुख्य दरवाजे का ताला लगा कर चले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला मोती कॉलोनी निवासी श्री राम चरण रेलवे में कार्यालय अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हैं। श्रीनिवास 25 अप्रैल को पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बुलंदशहर के गांव जहांगीराबाद के गांव सिपैरा गए हुए थे जो मंगलवार की शाम मोती कॉलोनी स्थित अपने आवास पर लौटे। मकान की स्थिति देख उनके होश उड़ गए। जैसे ही वह घर के भीतर दाखिल हुए तो सामान बिखरा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। चोरों ने घर को इतमीनान के साथ खंगाला। चोरों ने लाखों रुपए की नकदी व लाखों रुपए के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। सबसे बड़ी बात तो यह है कि चोर मुख्य गेट का ताला खोलकर भीतर दाखिल हुए थे और चोरी को अंजाम देकर मुख्य गेट के ताले को दोबारा लगा कर चले गए जिससे किसी को चोरी का शक ना हो। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
Read moreपिलखुवा: फरियादियों को शिकायत करने के लिए जाना पड़ेगा शौचालय?
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद के शौचालय में शिकायत सुझाव पेटिका का मिलना चिंता का विषय है। नगरपालिका के शौचालय में बीयर की बोतल मिलने से भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए। लोग अपने सुझाव नगर पालिका परिषद तक पहुंचा सके, लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों की शिकायत कर सकें। इसके लिए सरकारी दफ्तर में शिकायत सुझाव पेटिका लगाई जाती है। नगर पालिका परिषद में लगाई गई सुझाव शिकायत पेटी को कुछ कर्मचारियों व अधिकारियों ने शौचालय का रास्ता दिखा दिया जहां एक नहीं बल्कि तीन शिकायत/सुझाव पेटिका रखी हुई है जिससे कोई भी अपनी एक शिकायत पेटिका में ना डाल सके। वहीं शौचालय में एक बीयर की बोतल मिलना भी कई सवाल उठा रही है। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। I.I.E.M. में एडमिशन के लिए कॉल करें : 9837791132, 9837791131 पर
Read moreआठ वारंटी पुलिस ने पकड़े
आठ वारंटी पुलिस ने पकड़े हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): न्यायालय में तारीख पर हाजिर न होने पर जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने 8 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर, बाबूगढ़, धौलाना व बहादुरगढ़ पुलिस ने आठ वारन्टियों को गिरफ्तार कर लिया।वारंटी हापुड के मौहल्ला खाई के दो सगे भाई सन्नी और सचिन,बाबूगढ के गांव अटूटा का महेश चन्द व अयादनगर का देवी राम,धौलाना के गांव ककराना का गौरव तथा बहादुरगढ पुलिस ने गांव अल्लाह बख्शपुर के दो सगे भाई यासीन व मोमिन ,स्याना का बबली है।पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर
Read moreटाप-10 हिस्ट्रीशीटर पुलिस के हत्थे चढ़ा
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड नगर पुलिस ने कोतवाली के टाप-10 हिस्ट्रीशीटरों में शामिल एक हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने धर दबोचा।पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान थाने के टॉप-10 (हिस्ट्रीशीटर) अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से पुलिस ने एकतमंचा व कारतूस बरामद किया है।हिस्ट्रीशीटर हापुड के मौहल्ला सादकपुरा का रोहित सन्नाटा है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मोना ड्रीम वर्ल्ड: कपड़ों पर 50% तक की छूट : 992714 3205
Read moreहत्या में वांछित बाल अपचारी गिरफ्तार
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): हत्या के एक मामले में फरार बाल अपचारी को हापुड पुलिस ने ईदगाह रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 322 /2023 धारा 323,302,504,506 भादवि में वांछित चल रहे एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536
Read moreस्वामी विवेकानंद व नेता जी को याद किया
स्वामी विवेकानंद व नेता जी को याद किया हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय सैनिक संस्था के तत्वावधान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला बिग्रेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी के नेतृत्व में मंगलवार को हापुड में स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि और 4 जुलाई 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजाद हिंद फौज प्रधान सेनापति बनें थे। इन दोनों महान राष्ट्रनायकों के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर व गायत्री मंत्र का जाप कर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई। श्रध्दांजलि अर्पित करने वालों में महिला बिग्रेड की प्राची खुल्लर, डाक्टर सरगम अग्रवाल,पूनम उपाध्याय, ज्ञानेंद्र त्यागी मुकेश प्रजापति, मुकेश त्यागी व विजय वर्मा मौजूद रहे। हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763
Read more