VIDEO: हापुड़: छात्रों ने निकाली पौधों की बारात

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में वन महोत्सव के अवसर पर वन विभाग हापुड रेंज द्वारा श्रीमती ब्रह्म देवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर, मोदीनगर रोड, हापुड़ में भव्य और विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश रविन्द्र कुमार व हापुड़ न्यायालय के समस्त न्यायाधीश द्वारा स्कूल के परिसर में 101 औषधीय पौधों (रूद्राक्ष, चन्दन, नीम, बहेड़ा, बरगद, पीपल, मौलश्री, बालमखीरा, बेल, आंवला) का रोपण किया गया। पौधारोपण के पश्चात स्कूल के एन०सी०सी० के 110 छात्रों द्वारा पौधों की बारात निकाली गयी। कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी हापुड़ संजय कुमार मल्ल, क्षेत्रीय वनाधिकारी हापुड़ मुकेश चन्द्र काण्डपाल, जिला न्यायाधीश व हापुड़ न्यायालय के समस्त न्यायाधीश को एक-एक हरश्रंगार प्रजाति का पौधा उपहार के रूप में भेंट किया गया। उक्त वन महोत्सव में स्कूल के लगभग 500 छात्राओं ने भाग लिया। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बच्चों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को पर्यावरण का महत्व समझाया और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया एवं स्कूल के सभी बच्चों को बाल रोपण भण्डारा कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राफ्टेड पौधे अमरूद, आम का एक-एक (कुल 1,110 पौधे) पौधे वितरित किये गये । जिला न्यायाधीश रविन्द्र कुमार द्वारा बच्चों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को वन महोत्सव की बधाई देते हुऐ, पेड़ लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही उनके द्वारा वन विभाग रेंज हापुड़ को इस कार्यक्रम के लिये अत्यन्त प्रशंसा की गयी। उक्त कार्यक्रम के आयोजन में हापुड़ न्यायालय से रविन्द्र कुमार- जिला न्यायाधीश, अनिता राज-एम०ए०सी०टी०, अमित पाल सिंह-परिवार न्यायालय, रचना-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, उमाकान्त जिन्दल- एस०सी०/एस0टी0एक्ट, मृदुल-अपर जिला न्यायाधीश, विपिन कुमार – अपर जिला न्यायाधीश, कमलेश कुमार अपर जिला न्यायाधीश, डा० रीमा बंशल –…

बहादुरगढ़: युवक पर हमला करने वाले तीन पकड़े

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव रहरवा किरयावली में चुनावी रंजिश को लेकर चचेरे भाइयों पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुनेश पुत्र बुद्ध प्रकाश, पुनीत पुत्र ओमपाल सिंह और कुंवर पाल पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासीगण गांव रहरवा थाना बहादुरगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि गांव निवासी भगत सिंह ने बताया कि उसका बेटा संदीप, भाई आर्यन के साथ गांव शेरपुर में धान की फसल की बुवाई करने के लिए मजदूर की तलाश में जा रहा था। इसी बीच रास्ते में आरोपियों ने संदीप पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

Read more

स्माल स्कैल इंडस्ट्री एसोसिएशन ने सांसद को समस्याओं से अवगत कराया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्री एसोसिएशन की एक बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक को सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सम्बोधित किया व 9 साल की भाजपा की उपलब्धि बताई व उद्यमियों की समस्या को सुना उधमियो ने धीररवेडा को हापुड में शामिल करना व एच पी डी ए द्वारा नक़्शे बनवाने पर पूरा शुल्क लेना जबकि मेरठ में जितनी फ़ैक्टरी बन्नी उतना ही शुल्क लिया जाता है ये गलत है क्योंकि दोनो के कमिश्नर एक है। तीसरा मसला एच पी डी ऐ ने दिल्ली रोड के दुकान व फ़ैक्टरी हमे ही वापस देने के लिऐ 19000/-पृति गज माँगना गलत है। सांसद ने कहा मे कमिश्नर से मिलकर तीनों मामले शीधृ ही हल हो जाऐगा। अमन गुप्ता सचिव हापुड स्माल स्कैल इनडृस्टीज एसोसिएशन ने कहा हम कल भी भाजपा के साथ आज भी साथ है लेकिन उद्यमी व व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिये। बैठक मे हापुड स्माल स्कैल इनडृस्टीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनिल जैन व हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष विजेंद्र पंसारी भारत शीशे वाले अमित मित्तल सरविमदृ रसतोगी रोहित दिपाशु गगँ राजकुमार सरदार हरविंदर सिंह साजन गुप्ता व भाजपा के पदाधिकारी शामिल हुए ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130

Read more

लायंस क्लब हापुड़ द्वारा एक और स्थायी प्रॉजेक्ट लायंस प्याऊ की घोषणा

लायंस क्लब हापुड़ द्वारा एक और स्थायी प्रॉजेक्ट लायंस प्याऊ की घोषणा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायनस्टिक वर्ष 2023-24 की प्रथम बोर्ड मीटिंग लॉयन अनिल अग्रवाल के निवास स्थान पर संपन्न हुई। बोर्ड मीटिंग में बोर्ड मेंबर्स और पास्ट प्रेसिडेंटस की उपस्थिति से एहसास हो गया कि उनका स्नेह, आशीर्वाद और प्यार हमेशा हमारे साथ बना हुआ है और आगे भी बना रहेगा । सभी सीनियर मेंबर द्वारा सेवा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया । तब नए बोर्ड टीम द्वारा समूचे क्लब को विश्वास दिलाया गया कि हमारा परम उद्देश्य सेवा कार्य करना ही होगा और हमारे द्वारा हर महीने शहर के लोगों के लिए कोई न कोई बड़े सेवा कार्य किए जाएंगे । आज बोर्ड मीटिंग में कुछ बड़े फैसले भी लिए गए । नवनियुक्त अध्यक्ष द्वारा मीटिंग के अंदर 2023-24 के लिए स्थायी प्रोजेक्ट और कमेटी को चलाए जाने वाले चेयरमैन की भी घोषणा की गई । लायन सचिव सुरेश गुप्ता द्वारा अगले वर्ष के बजट की प्रस्तुति की जिसे सर्वसमिति से पास कर दिया गया । लॉयन संजय कृपाल द्वारा स्थायी प्रोजेक्ट लगाए जाने के सुझाव पर अध्यक्ष लायन सचिन (एस.एम.) द्वारा लायंस प्याऊ चलाए जाने की घोषणा की जिसको सर्वसम्मति से पास कर दिया गया और शहर में जहाँ आवश्यक है। वहां लायंस प्याऊ लगाए जायेंगे । जिसके लिए कुछ जगहों को चिन्हित भी कर लिया गया है । जैसे की कलेक्ट्रेट, आर्य समाज मंदिर , रेलवे स्टेशन , सी.एम.ओ. ऑफिस , ए.के.पी. इंटर कॉलेज , आदि इसके लिए क्लब द्वारा पूरी व्यवस्था कर ली गई है और बहुत जल्दी क्लब द्वारा शहर मे जगह जगह लायंस…

Read more

बिजली की बिलिंग और भुगतान सेवाएं रहेंगी बंद

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश की विद्युत बिलिंग प्रणाली के एकीकरण के चलते शनिवार आठ जुलाई की रात 10 बजे से 11 जुलाई की शाम छह बजे तक समस्त शहरी क्षेत्रों की बिलिंग और भुगतान सेवाएं बंद रहेगी जिसके चलते विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शनिवार की रात 10:00 बजे से 11 जुलाई की शाम 6:00 बजे तक सभी शहरी क्षेत्रों में बिलिंग और भुगतान की सेवा बंद रहेगी। Admission Open Now for SA International School : 9258003065

Read more

विशेष लोक अदालत में 38 वादों का निस्तारण

विशेष लोक अदालत में 38 वादों का निस्तारण हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान तथा रविन्द्र कुमार प्रथम जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के कुशल निर्देशन में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ छाया शर्मा द्वारा शनिवार को मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद से संबंधित वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त विशेष लोक अदालत में न्यायाधीश अनिता राज न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, हापुड़ द्वारा मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद से संबंधित 38 वादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कर अंकन 23,50,000/-रुपये की धनराशि का सैटिलमेन्ट किया गया। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:

Read more

error: Content is protected !!