हापुड़: धंसी सड़क का निरीक्षण कर किया दुरुस्त

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा में तेज बारिश के कारण धंसी सड़क को दुरुस्त कर दिया गया है। हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन के पति श्रीपाल सिंह, नगरपालिका अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र का निरीक्षण किया जिसके पश्चात अधिकारियों ने सड़क पर मिट्टी डालकर गड्ढे को भर दिया। पिछले दो दिनों से हो रही जबरदस्त बारिश के कारण हापुड़ के मजीदपुरा में सड़क का कुछ हिस्सा धंस गया था जिसमें वाहन भी फंस रहे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए सड़क को दुरुस्त कर दिया गया है। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

Read more

औषधि निरीक्षक उर्मिला का सम्मान, पीयूष शर्मा को दी विदाई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.), हापुड़ द्वारा सोमवार को हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन हापुड़ की ओर से शिवपुरी में एक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी की अध्यक्षता मे किया गया जिसमें नवनियुक्त औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल का स्वागत व निवर्तमान औषधि निरीक्षक पियूष कुमार शर्मा का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें केमिस्टो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर, घौलाना, पिलखुवा, कुचेसर चौपला, सिंभावली, बाबूगढ़ छावनी से बड़ी संख्या में दवा विक्रेता मौजूद रहे। स्वागत समारोह में हापुड़ और जिले से आए दवा विक्रेताओं ने व्यापार और पोर्टल में आ रही दिक्कतों से अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर नव नियुक्त औषधि निरीक्षक ने संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द उनके समाधान का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने सभी दवा विक्रेताओं से मानव जीवन की रक्षार्थ हेतु नियमनुसार कार्य करने को कहा और कहा कि किसी भी दवा विक्रेता को कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी। कोई भी उनसे किसी भी समय कार्यालय में सीधे संपर्क कर सकते हैं। सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। निवर्तमान औषधि निरिक्षक पियूष कुमार शर्मा ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को सभी सदस्यों से साझा करते हुए सभी का धन्यवाद दिया तत्पश्चात उपस्थित सभी दवा विक्रेताओं ने अपने दोनों अधिकारियों का फूल माला पहनाकर बुके व प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया। बैठक का संचालन महामंत्री विकास गर्ग ने किया। कार्यक्रम में संजय त्यागी अनिल कुमार अग्रवाल संजय अग्रवाल दीपक त्यागी चेतन स्वरूप शर्मा देवेंद्र शर्मा चेतन प्रकाश अरकान अली मौ.निजाम अरूण भारद्वाज सौरभ कंसल महेश कुमार सुहैल खान रामबीर…

Read more

शैक्षणिक संस्थानों की प्रबंध समिति से बाहर होंगे माफिया व अपराधी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े माफिया और अपराधी शैक्षणिक संस्थान नहीं चला सकेंगे। साथ ही प्रबंध समिति से भी उन्हें बाहर किया जाएगा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार नई व्यवस्था लागू करने जा रही है। आपको बता दें कि 27 अप्रैल को हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि शैक्षणिक संस्थानों से जुड़ी हुई समितियों में अच्छी छवि के लोग ही रहे। हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सरकार ने नई व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है। रजिस्टर, फर्म सोसायटी एंड चिट्स की ओर से इस आशय का आदेश प्रदेश के सभी उपनिबंधकों और सहायक निबंधकों को दिया गया है। प्रबंध समिति के अधिकारियों से शपथ पत्र भी लिया जाएगा। प्रदेश में शैक्षणिक संस्थाओं की प्रबंध समिति के पदाधिकारी और सदस्यों को अब शपथ पत्र देना होगा कि उन्हें अदालत से किसी मामले में कोई सजा नहीं सुनाई गई है। यदि कोई माफिया या अपराधी शैक्षणिक संस्थान से जुड़ा है तो उसे बाहर किया जाएगा। मोना ड्रीम वर्ल्ड: कपड़ों पर 50% तक की छूट : 992714 3205

Read more

हापुड़ के सर्राफा व्यापारी की कार से मेरठ में दस लाख रुपए चुराने वाला गिरफ्तार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के सर्राफा व्यापारी की गाड़ी से मेरठ के लालकुर्ती क्षेत्र के अंतर्गत 10 लाख रुपए की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने बेगमपुल से गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से पुलिस ने चोरी के चार हजार रुपए, एक बुलेट बाइक बरामद की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने रुपयों को चोरी कर उनसे कई वाहन खरीदे हैं। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष तीन अक्टूबर को हापुड़ के सर्राफा व्यापारी लव कुश गोयल की गाड़ी से मेरठ में दस लाख रुपए चोरी हो गए थे। लव कुश के आरोप के अनुसार जब वह वापस लौटे तो कार में रखे दस लाख रुपए गायब थे और चालक भी फरार था जिन्होंने चालक के खिलाफ मेरठ के लालकुर्ती थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने 9 महीने बाद आरोपी चालक रवि सहाय को बेगम पुल से गिरफ्तार कर लिया। हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536

Read more

हापुड़ रेलवे स्टेशन पर 1300 यात्रियों से भरी एक्सप्रेस ट्रेन को किया निरस्त

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब 1300 यात्रियों से भरी गरीब रथ एक्सप्रेस को सोमवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर निरस्त कर दिया गया। ट्रेन में सवार यात्रियों की इस दौरान रेलवे अधिकारियों से जमकर नोकझोंक हुई। हालांकि समझाने के पश्चात वह शांत हो गए। आपको बता दें कि देश के विभिन्न इलाकों में हो रही जबरदस्त बारिश से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। कई जगह तो बाढ़ जैसे हालात हैं। सोमवार को अंबाला-अमृतसर के बीच बारिश के पानी से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया जिसकी वजह से ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा। सहरसा से चलकर हापुड़ होते हुए अमृतसर को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का संचालन हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रद्द कर दिया जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की। कोई बस तो कई अन्य ट्रेन के सहारे अपनी-अपनी मंजिल की ओर रवाना हुआ। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के बाद ट्रेन के निरस्त होने की घोषणा की गई और ट्रेन को खाली कराया गया। यात्रियों को किसी तरह समझा कर शांत कराया जिसके बाद वह अपनी मंजिल के लिए रवाना हुए। हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763

आबकारी टीम को जनपद में शराब की बिक्री ठीक ठाक मिली

आबकारी टीम को जनपद में शराब की बिक्री ठीक ठाक मिली हापुड, सूवि(ehapurnews.com): आला अफसरों के निर्देश पर जनपद हापुड में शराब बिक्रेताओं के ठिकानों की जांच पड़ताल आबकारी टीमों ने की और जनपद भर में शराब की बिक्री ठीक ठाक मिली कहीं कोई खामी नहीं मिली। वी० के० सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 मय स्टाफ द्वारा अपराध निरोधक क्षेत्र धौलाना में नवनियुक्त आबकारी सिपाही द्वारा आवांटित बीट का निरीक्षण किया गया और साथ ही सिखेडा मोड़ पिलखुवा देशी/विदेशी/बियर/NH-Aमॉडल शॉप/बस अड्डा देशी/बस अड्डा मॉडल शॉप/खेड़ा देशी/विदेशी/बियर/लाखन बियर/छिजारसी देशी/विदेशी/नारायणपुर देशी/समाना देशी/विदेशी/बियर/सपनावत देशी/विदेशी/बियर/सिरोधनदेशी/विदेशी/बियर/देहरा देशी/ विदेशी/बियर/दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया व उक्त दुकानों का गोपनीय रुप से टेस्ट पर्चेज कराया गया,विक्रेताओं द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया। 2-प्रियंका गुप्ता आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 मय स्टाफ द्वारा बीती शाम दिनांक 10 जुलाई 23 को आहताबस्ती राम, मीरा की रेती, विदेशी/देशी/बियर दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक सत्यापन किया गया। रेन्डमली रुप से दुकान में रखे पौवों,वियर केन, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही भरे पाए गए। 3-गोपाल जी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 मय आबकारी स्टाफ द्वारा 10 जुलाई 2023 कोे देशी/विदेशी/बीयर नई चुंगी बुलंदशहर रोड देशी/विदेशी/बीयर भटियाना देशी/विदेशी/बीयर अमरपुर इमटोरी गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराई गई विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया व आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया गया,आकस्मिक रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए।सभी अनुज्ञापीओं को निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा संबंधित दुकानों पर कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।1-सभी संबंधित दुकानों को पूर्ण रूप से…

Read more

error: Content is protected !!