20 करोड़ की लागत से 10 एकड़ में बिजली घर का निर्माण शुरू

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना के बासंतपुर गांव में 20 करोड रुपए की लागत से 10 एकड़ में बिजलीघर के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है जिसके निर्माण के बाद क्षेत्र को निर्बाध बिजली मिल सकेगी। 132 केवी बिजलीघर का निर्माण ग्राम बासतपुर में चल रहा है जो अगले वर्ष तक पूरा करने का लक्ष्य है। धौलाना क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को जल्द ही बिजली की किल्लत से निजात मिलेगी। क्षेत्र में विद्युत उप केंद्र बनाया जा रहा है जिसके बनने के पश्चात 24 घंटे बिजली मिल सकेगी। ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130

Read more

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित हापुड, सीमन (ehapurnews.com):कांवड़ यात्रा के मद्देनजर थाना हापुड़ देहात क्षेत्रांतर्गत किठौर तिराहा पर अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की गई है।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मंगलवार को अस्थाई पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ने चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को यातायात रूट डायवर्जन आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि कांवड़ियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। Admission Open Now for SA International School : 9258003065

Read more

VIDEO: हापुड़ की 300 महिलाएं ग्रेटर नोएडा में निकली कलश यात्रा में हुई शामिल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से करीब 300 महिलाएं ग्रेटर नोएडा में निकली कलश यात्रा में शामिल हुई और अपनी आस्था का परिचय दिया। तेज बारिश में भी महिलाओं की आस्था देखने लायक थी जो झमाझम बारिश के बावजूद भी कलश यात्रा शामिल हुई। बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की कथा से पहले निकाली गई कलश यात्रा में हापुड़ से महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा को लेकर महिलाओं में इतना उत्साह दिखा कि वह 24 घंटे पहले ही पंडाल में पहुंच गई। यह कलश यात्रा ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों से होकर गुजरी जहां महिलाओं ने जय श्री राम और बाबा बागेश्वर धाम के जयकारे लगाएं। इस दौरान माहौल पूरी तरह भक्ति के रंग में रंग गया। तीन किलोमीटर लंबी इस कलश यात्रा में जनपद हापुड़ के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों की भी सैंकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। हापुड़ के मोहल्ला अपना घर कॉलोनी से प्रीति अग्रवाल, नीतू शर्मा, श्रीनगर से रानी कौशल, भगवान पुरी से ज्योति शर्मा आदि ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया।

हापुड़ में इंटर तक के विद्यालयों में 14 जुलाई तक अवकाश घोषित

हापुड़ में इंटर तक के विद्यालयों में 14 जुलाई तक अवकाश घोषित हापुड, सूवि(ehapurnews.com): श्रावण मास की शिवरात्रि का पर्व विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत मुख्य पर्व 15 जुलाई 2023 को है । इस तिथि को ही भगवान शिव का जलाभिषेक होगा। जनपद में मुख्य मार्ग एवं शहर के अन्दर से अन्य जनपदों को आने-जाने वाले कांवड़ियों का आवागमन प्रारम्भ हो गया है। जिसके फलस्वरूप सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 1 से 12 तक इण्टर मीडिएट तक के समस्त अशासकीय सहायता प्राप्त / वित्त विहीन मान्यता प्राप्त / संस्कृत माध्यमिक विद्यालय / उoप्रo मदरसा विद्यालय / सी०बी०एस०सी० / आई०सी०एस०सी / परिषदीय विद्यालयों में दिनांक 12.07.2023 से 14.07.2023 तक का अवकाश घोषित किया जाता है।यह घोषणा जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने की है। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:

Read more

भारत माता की अभिनन्दन संगठन द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा ,भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर इकाई द्वारा एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश के एक से बढ़कर एक कवि व साहित्यकारों ने भाग लेकर अपने उत्कृष्ट काव्यपाठ द्वारा मंच को शोभायमान किये। मंच की अध्यक्षता साहित्यकार अशोक गोयल ने की। मुख्य अतिथि मंजु त्यागी और विशिष्ट अतिथि ऋतु गर्ग सिलीगुड़ी (राष्ट्रीय प्रभारी भारत माता अभिनंदन संगठन) तथा वरिष्ठ कवयित्री बीना गोयल (प्रदेश प्रभारी भारत माता अभिनंदन संगठन उत्तर प्रदेश) आदि उपस्थित रहें। मंच का संचालन कवि रामवृक्ष बहादुरपुरी (अध्यक्ष ,भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर इकाई) ने अपने सुंदर अंदाज में किया। कार्यक्रम की शुरुआत कवि सुनीलानंद के मां सरस्वती जी की पावन वंदना से हुआ। मंच पर उपस्थित कवि डा. अम्बे कुमारी ,विनोद कुमार शर्मा आनन्द ,डा. सुरेश चतुर्वेदी सुमनेश, संध्या श्रीवास्तव, सुनीता छाबड़ा, ओमप्रकाश कुंतल ,रमेश कुमार द्विवेदी चंचल, नीतू रानी,महेशचंद्र ,डा. ऋचा शर्मा श्रेष्ठा, राजीव रावत , सुनीलानंद, कवि होरी लाल विनीता, तुलाराम निर्वाण तुला , ओमप्रकाश द्विवेदी के अतिरिक्त अनेक कवियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को बहुत ऊंचाइयां प्रदान की अंत में कार्यक्रम को विराम देते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक गोयल ने कार्यक्रम में पधारे सभी रचनाकारों अतिथियों का आभार प्रकट किया। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

Read more

भाजद ने मांगी एमपी के पीड़ित परिवार को सुरक्षा

भाजद ने मांगी एमपी के पीड़ित परिवार को सुरक्षा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गांव दुपारियों में दबंगों की हरकतों स तंग आकर पहले बेटी फिर दो माह बाद पिता द्वारा की गई आत्महत्या पर दुख व्यक्त करते हुए भारतीय जनता दल हापुड़ ने आरोपियों को कड़ा दंड देने की मांग की है। संगठन के राजेश गिरि, हरिराज गोस्वामी, ऋषिपाल शर्मा, संजय त्यागी, गुड्डू, मधु शर्मा आदि ने मंगलवार को हापुड़ में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया। उन्होंने ज्ञापन में पीड़ित परिवार को सुरक्षा व आर्थिक मदद की मांग की है। किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950

Read more

error: Content is protected !!