बाबूगढ़: सीढ़ी लेकर पहुंचे दो चोरों ने पत्रकार के घर बोला धावा, लाखों का सामान चुराया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने रविवार की तड़के एक पत्रकार के मकान को अपना निशाना बनाया जहां घर में घुसे चोरों ने मकान से 11000 रुपए की नकदी, लाखों रुपए कीमत के जेवरात और अन्य सामान चोरी कर लिया। परिजनों की जब आंख खुली तो उन्हें चोरी का पता चला जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें दो संदिग्ध सीढ़ी ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बछलौता रोड पर स्थित गांव शेखपुर निवासी पत्रकार दीपक शर्मा अपने परिजनों के साथ शनिवार की रात को घर में सो रहे थे। रविवार की तड़के करीब 3:30 बजे दो चोर घर में घुस आए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। दीपक शर्मा की पत्नी नीतू शर्मा ने बताया कि चोर घर से 11,000 रुपए की नकदी, दो अंगूठियां, घड़ी और अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। रविवार की सुबह 5:30 बजे जब दीपक की आंख खुली तो उन्हें चोरी का पता चला जिन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर बाबूगढ़ कोतवाली में तैनात दरोगा ओंकार, डायल 112 पर तैनात सिपाही अमित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जिसमें दो संदिग्ध सीढ़ी ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा…
डीएम ने तीर्थनगरी का निरीक्षण किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने मंगलवार को जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में कावड़ मार्गों, घाट आदि का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में आने वाले शिव भक्तों को परेशानी ना हो। साफ-सफाई के साथ-साथ प्रकाश पथ की भी उचित व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा मंगलवार को गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट पहुंची जहां उन्होंने गंगा घाट का निरीक्षण किया। कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था आदि के भी निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम गढ़ अंकित कुमार व अन्य अधिकारी तथा पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
Read moreजनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में महिलाएं भी आगे आई
जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में महिलाएं भी आगे आई हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनसंख्या नियंत्रम कानून बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को हापुड़ कलैक्ट्रेट पर महिलाओं व पुरुषों ने बड़ी तादाद में धरना देकर मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी हम दो, हमारे दो, सबके दो तथा बढ़ती जो आबादी है, देश की बर्बादी है तथा भारत माता की जय क उद्घोष कर रहे थे। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जनपद हापुड़ के मुखिया राजेंद्र गर्जर, अर्चना कंसल, पूनम सिंघल, अलका निम, अनिल गुप्ता, इंद्रजीत भुर्जी, ईश्वरी कुमारी सिसौदिया, शशि गोयल, सुंदर कुमार आर्य सहित बड़ी तादाद में महिलाएं व पुरुष हाथों में तख्तियां व बैनर आदि लेकर मंगलवार की सुबह हापुड़ के आर्य समाज मंदिर पर एकत्र हुए और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मांग के समर्थन में स्कूटर व बाइक रैली नारेबाजी करते हुए दिल्ली-गढ़ मार्ग पर निकाली। बाइक रैली का राहगीरों ने हाथ हिला कर स्वागत किया और मांग को समर्थन दिया। जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थक बूंदा-बांदी के बीच हापुड़ के कलैक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने कलैक्ट्रेट के मुख्यद्वार पर धरना देकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
हापुड़ में शहीद वृक्ष गिरने से भवन हुआ क्षतिग्रस्त
हापुड़ में शहीद वृक्ष गिरने से भवन हुआ क्षतिग्रस्त हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के दिल्ली रोड पर स्थित शहीद स्तम्भ पर खड़ा एक प्राचीन पीपल के पेड़ का बहुत बड़ा हिस्सा मंगलवार की सुबह भर-भरा कर गिर पड़ा जिससे आस-पास क दुकानों के छज्जे टूट गए तथा फोन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और उन्होंने सड़क से टूटे हुए पेड़ को हटाया। हापुड़ के रामलीला मैदान के मुख्यद्वार पर शहीद स्तम्भ स्थित है और निकट ही एक विशाल प्राचीन पीपल का वृक्ष खड़ा है। कहते है यह वही वृक्ष है जिस पर अनेक क्रांतिकारियों को अंग्रेजों के पिठूओं ने फांसी पर लटकाया था, इसलिए सैकड़ों वर्ष पुराने पीपल के इस वृक्ष को लोग शहीद वृक्ष कह कर पुकारते है। प्रत्यदक्षियों के अनुसार मंगलवार की सुबह शहीद वृक्ष के ऊपरी भाग का एक बहुत बड़ा हिस्सा भरभरा कर नीचे आ गिरा। शहीद स्तम्भ के निकट की 3-4 दुकानों के छज्जे क्षतिग्रस्त हो गए तथा फोन आदि की लाइन टूट गई। नागरिकों ने मौके पर पहुंच कर सड़क से टूटे हुए वृक्ष को हटाया। ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT
VIDEO: नो एंट्री में घुसने वाले वाहनों के हो रहे जमकर चालान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाला हुआ है। इसके लिए रूट डायवर्जन भी किया गया है लेकिन कुछ वाहन चालक ऐसे हैं जो रूट डायवर्जन के बावजूद भी नो एंट्री में घुसने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें पुलिस लगातार समझाने का प्रयास कर रही है। ना समझने पर पुलिस लापरवाह चालकों के चालान करने से भी परहेज नहीं कर रही। जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है। भारी वाहनों पर पाबंदी है। समय-समय पर छोटे वाहनों को भी रोका जा रहा है। ऐसे में कुछ वाहन चालक बाज नहीं आ रहे जो नो एंट्री और प्रतिबंधित कट से वाहन को आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। जनपद हापुड़ के ब्रजघाट पलवाड़ा रोड पर हाईवे पर प्रतिबंध कटों से और रॉन्ग साइड जाने वाले वाहनों के पुलिस ने जमकर चालान काटे।
हापुड़ के बालाजी धाम के पीठाधीश्वर ने लिया बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद
फोटो : यशवर्धन महाराज (बाएं से दूसरे) हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी धाम के पीठाधीश्वर यशवर्धन आचार्य जी महाराज ने ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में सोमवार से कथा का आरंभ हुआ है। 10 जुलाई से शुरू हुई यह कथा 16 जुलाई तक चलेगी। इस बीच पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी दिव्य दरबार भी लगाएंगे 12 जुलाई को लगने वाले बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार का आयोजन सुबह 10:00 बजे से होगा। आपको बता दें कि हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी धाम के पीठाधीश्वर यशवर्धन महाराज ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा में चल रही कथा स्थल पर बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लिया। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
Read more