VIDEO: भगवान शिव की बारात में जमकर नाचे श्रद्धालु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला इंद्रलोक कॉलोनी मे चल रही संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा के चौथे दिन भगवान भोलेनाथ की बारात में सभी भक्त जमकर नाचे। भारी बारिश के बाबजूद भक्तों में ज़बरदस्त उत्साह था। बारात इन्द्रलोक कॉलोनी गली न 12 से शुरु होकर विभिन्न गालियों से होते हुए कथा स्थल पर संपन्न हुई। भोलेनाथ की बारात में भगवान भोलेनाथ पार्वती, कान्हा, राधा,आदि झांकी निकाली गई। बाबा भंडारी की बारात में सभी भक्तों ने नृत्य कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। जगह-जगह लोगों ने बाबा के भक्तों पर फ़ूलों की बरसात कर स्वागत किया। इसके बाद प्रसादी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कथा वाचक पंडित मोहित भरद्वाज, पंडित यश कुमार विनोद , भूपेश,रवि, मूल चंद, श्याम, अमरेन्द्र (गोवा)लीलू, प्रदीप, अभिषेक गर्ग, मंजू,प्रीति, सुनीता, सुमन, मंजू,चंचल, सीमा, पिंकी, पूनम ,सोनिया, प्राची, पारुल गर्ग ,नरेश कंसल, कमलेश, प्रियंका, वंदना, प्रशांत गर्ग, तरुण कंसल सहित सैकङो भक्त शामिल हुए।
VIDEO: बारिश से तापमान में आई 12 डिग्री की गिरावट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में आने वाले कुछ दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मंगलवार की सुबह आसमान में बादल छा गए। जनपद में तेज बारिश होने की संभावना है। रविवार को जबरदस्त बिजली के साथ हुई झमाझम बारिश से जनपद के विभिन्न इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं सोमवार की शाम को भी हापुड़ में जबरदस्त बारिश हुई। संभावना है कि आने वाले कुछ दिनों तक जिले में तेज बारिश होगी। हापुड़, बाबूगढ़, हाफिजपुर, सिंभावली, बहादुरगढ़, धौलाना, कपूरपुर आदि क्षेत्रों में जबरदस्त बारिश की संभावना है। मौसम विभाग पहले ही तेज बारिश का पूर्वानुमान जता चुका है। जनपद में तेज बारिश होने से अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास बने रहने की उम्मीद है। बता दें कि जिले में बारिश से पहले अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था। तापमान में 12 डिग्री की गिरावट के साथ लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
दहेज लालचियों ने बहू को धक्के देकर घर से खदेड़ा
दहेज लालचियों ने बहू को धक्के देकर घर से खदेड़ा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एक दहेजलोभी परिवार ने बहू के साथ मारपीट कर विवाहिता व उसकी दो अबोध बेटियों को धक्के मार कर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने पति सहित दहेज लालचियों के विरुद्ध महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हापुड़ के दस्तोई रोड की कोमल का विवाह कई वर्ष पहले गांव रघुनाथपुर (पिलखुवा) के अखिल कुमार के साथ हआ था और इस दौरान कोमल ने दो बेटियों को जन्म दिया। कोमल के ससुरालिए अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर आए दिन उसे प्रताड़ित करते और मापीट करते थे। एक दिन दहेज लालचियों ने कोमल व उसकी दोनों बेटियों को घर से धक्का देकर निकाल दिया। कोमल ने दोनों बेटियों के साथ मायके में शरण ली है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर जांच शरु कर दी है। Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर
Read moreकरंट लगने के बाद छत से गिरा बालक, हुई मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात में मंगलवार को एक तीन वर्षीय मासूम को छत पर करंट लग गया। करंट का झटका इतना जोरदार था कि बालक छत से नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मोहल्लेवासी परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय मासूम आहात छत पर था। इसी बीच उसे करंट लग गया। करंट लगने के पश्चात आहाद छत से नीचे गिर गया और उसने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत से परिवार सदमे में है। मां का रो-रो कर बुरा हाल है। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जो परिवार को हिम्मत दे रहे हैं। मोना ड्रीम वर्ल्ड: कपड़ों पर 50% तक की छूट : 992714 3205
Read moreहापुड़ के नौजवानों ने बाबा केदारनाथ का किया जलाभिषेक
हापुड़ के नौजवानों ने बाबा केदारनाथ का किया जलाभिषेक हापुड़ ,सीमन (ehapurnews.com): सावन मास के अवसर पर हापुड़ के शिव भक्तों ने गोमुख गंगोत्री से पदयात्रा कर गंगाजल लेकर आए और सावन के पहले सोमवार को बाबा केदारनाथ जी का जलाभिषेक किया।हापुड़ के नौजवानों के दल का नेतृत्व श्री मंशा देवी मंदिर हापुड़ के प्रवक्ता महेश तोमर कर रहे हैं। हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536
Read moreहापुड़ में टमाटर हुआ 180 रूपए किलो
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर(ehapurnews.com) : पिछले एक पखवाड़े से टमाटर के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है मंगलवार को सब्जी मंडी में टमाटर की कीमत ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है 25 किलोग्राम टमाटर की एक कैरेट 3300 रुपयों में थोक में बिकी! बाजार में फुटकर विक्रेता 180 रुपए प्रति किलो बेच रहे हैं जिस कारण आमजन को टमाटर का स्वाद चखना महंगा पड़ रहा है l आढती संजू ने बताया कि वर्षा के कारण लोकल टमाटर समाप्त हो गया है और टमाटर व्यापारी उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से टमाटर की खरीद कर हापुड़ सब्जी मंडी में लाकर बेच रहे हैं l कावड़ यात्रा में लगने वाले शिविरों में भी टमाटर का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे टमाटर के भाव में रिकॉर्ड तोड़ उछाल आया है l हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763
Read more