गुंडई दिखाने वाले 16 शातिर गुंडों को हापुड़ जिले की सीमा से बाहर खदेड़ा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जिले में गुंडई दिखाने वाले गुंडों को चिन्हित कर पुलिस जिला बदर की कार्रवाई कर रही है। हापुड़ पुलिस ने 16 शातिर गुंडों को चिन्हित कर 6-6 माह तथा चार शातिर अपराधियों को तीन-तीन माह के लिए जिला बदर किया है। जिला बदर किए गए गुंडों को पुलिस नोटिस तामिल करा कर जनपद हापुड़ की सीमा से बाहर खदेड़ा जा रहा है। पुलिस चालू कलैडर वर्ष-2023 में अब तक 218 गुंडों को जनपद हापुड़ की सीमा से बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। पुलिस जिला बदर गुंडों को नोटिस तामिल कराने के लिए उनके निवास पहुंच कर ढोल बजाकर गुंडों के घर के बाहर घोषणा कर रही है कि शातिर बदमाश को जिला बदर किया गया है। जिला बदर को शरण देने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा। हापुड़: SUPER 99 लेकर आएं हैं SUPER PRODUCTS: 6396676540

error: Content is protected !!