VIDEO: ऑटो के पीछे यात्रा करना हो सकता है जानलेवा
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की गढ़ रोड पर ऑटो के पीछे लटककर एक युवक अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करता हुआ दिखाई दिया। सबसे बड़ी बात तो यह है कि पुलिस की बैरिकेडिंग होने के बावजूद भी यह युवक इसी तरह सफर करता रहा। इस तरह यात्रा करना कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। यह वीडियो बुधवार की शाम की है जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हापुड़ की गढ़ रोड पर नई मंडी के आसपास का यह वीडियो बताया जा रहा है। आपको बता दें कि जान जोखिम में डालकर यात्रा करने के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। इस तरह की लापरवाही जानलेवा भी साबित हो सकती है। मामले में पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
VIDEO: कारगिल विजय दिवस: ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में शहीदों को याद किया
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड स्थित ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में कारगिल विजय दिवस की 24 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत कारगिल युद्ध में सैनिकों की बहादुरी व बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां पेश की गई। इस दौरान डांस, क्विज, नाट्य प्रस्तुति तथा देशभक्ति गान आयोजित किए गए। बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाए तथा भारतीय वीरों के अदम्य साहस व शौर्य को नमन भी किया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा देशभक्ति नृत्य से की गई। शिक्षकों के द्वारा बच्चों को कारगिल नायकों की शौर्य गाथा का वर्णन भी किया गया। वहीं स्कूल की प्रधानाचार्या रेशु गोयल ने बच्चों को समझाया कि हमें वीर योद्धाओं के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की खातिर अपना जीवन बलिदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। साथ ही कहा कि विद्यालय में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन इसलिए किया जाता है जिससे बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना का विकास हो और वे एक जिम्मेदार नागरिक बनें। विद्यालय की निदेशक तनु गोयल ने बताया कि विद्यालय विद्यार्थियों में शैक्षिक विकास ही नहीं अपितु उनके सर्वांगीण विकास के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है ।
गढ़: भैंसा बुग्गी की टक्कर से टूटा फाटक
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की स्याना रोड पर स्थित रेलवे फाटक को भैंसे ने टक्कर मार दी जिससे फाटक टूट गया। हालांकि ट्रेन को सुरक्षित निकाला गया। फाटक नंबर 52 बी पर तैनात कर्मचारी ट्रेन संख्या 5035 संगम क्रांति एक्सप्रेस को पास कराने के लिए फाटक लगा रहा था। तभी एक किसान भैंसा बग्गी में सवार होकर चारा लेकर लौट रहा था। फाटक के पास पहुंचने पर भैंसा बिदक गया जिसने फाटक को टक्कर मार दी। इस दौरान फाटक टूट गया। मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। हालांकि ट्रेन को सुरक्षित निकाला गया। Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622
Read moreपूर्व राष्ट्रपति को दी श्रद्धांजली
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा विभिन्न विभागों के साथ मिलकर पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आपको बता दें कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को समर्पित संस्था है। संस्था द्वारा पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर कई निर्माण व विकास कार्य कराए गए हैं। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह आईएएस के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कलाम साहब के भारत को दिए गए अतुलनीय योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञानेंद्र तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक सरोज, सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमारी, अमित, सुनील कुमार, दीपक आदि नै श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी ने पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज जो भारत का डंका पूरे विश्व में बजता है यह सब कलाम साहब की देन थी जिन्होंने मिसाइल का आविष्कार कर भारत को मजबूत किया जिससे और देश भारत के सामने थर थर कांपते हैं। इस मौके पर एसीएमओ डॉ के पी सिंह, डॉ प्रवीण शर्मा ,डीआईओ डॉ संजीव कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार आदि ने पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन को श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष उमेश राणा एडवोकेट द्वारा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एनडीए द्वारा कलाम…
Read more6 हत्यारोपियों को आजीवन कारावास व 71 हजार रूपए अर्थदंड
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com ): हापुड न्यायालय ने 11साल पुराने हत्या के एक मामले में 6 हत्यारोपियों को आजीवन कारावास व 71हजार रूपये अर्थदंड की सजा दी है। विद्वान न्यायाधीश ने वर्ष-2012 में ग्राम विगास बाबूगढ में हुई एक हत्या के मामले में दोनों पक्षों को सुना और आरोपियों को हत्या के लिए दोषी पाया।न्यायाधीश ने थाना बाबूगढ के गांव विगास के फुल्के,कलवा,बच्चू,संजय रामचंद्र व बच्चे को सश्रम आजीवन कारावास व 71 हजार रूपए के अर्थदण्ड से दंडित किया है।
Read moreहापुड़ में आने वाले एक हफ्ते तक बारिश की संभावना
हापुड़,सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार की शाम अचानक तेज बारिश शुरू होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अनुमान है कि आने वाले एक हफ्ते तक हापुड़ में बारिश होगी जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। आपको बता दें कि बुधवार की सुबह दो घंटे जबरदस्त तरीके से मेघ बरसे। वहीं गुरुवार की अपराहन 4:00 बजे के आसपास तेज बारिश शुरू हुई। बारिश का असर तापमान पर भी दिखाई दिया जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई तो वहीं हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ। अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा जिससे क्षेत्रवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक: 9719123457
Read more