लूडो में पैसे हारने का मामला: युवक की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने लूडो खेलने के मामले में पैसा हारने पर युवक की हत्या करने वाले दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने मृतक का पर्स, आधार कार्ड, चप्पल, 6250 रुपए नकद, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है। नौशाद पुत्र फजरुद्दीन तथा फैजान अली पुत्र अता हुसैन उर्फ भूरे निवासीगण गांव गोंदी सलाई हापुड़ देहात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आपको बता दें कि देहात क्षेत्र के गांव गोंदी सलाई निवासी 20 वर्षीय नादिश पुत्र इसरार 20 जुलाई की दोपहर से लापता है जिसे परिजनों ने काफी तलाशा लेकिन लाश हाथ न लगी। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। परिजनों को अंदेशा है कि नादिश की हत्या की गई है। हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और गंग नहर में मृतक का शव तलाशने की प्रयास किया। मृतक का शव नहीं मिल सका है। हालांकि पुलिस ने मृतक का पर्स, चप्पल, आधार कार्ड बरामद कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

नौ वर्षीय बालक के साथ कुकर्म का आरोपी दोषी करार, हुई सजा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की अपर जिला एवं विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट हापुड़ न्यायाधीश श्वेता ने नौ वर्षीय बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में मंगलवार को आरोपी को दोषी करार दिया और कुकर्म के दोषी को पांच वर्ष सश्रम कारावास तथा 16,500 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। विशेष लोक अभियोजक पक्सो हापुड़ हरेंद्र त्यागी ने बताया कि वर्ष 2019 में जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने गांव चितौली निवासी मोनू पुत्र सुमंत निवासी गांव चितौली के नौ वर्षीय बालक के साथ कुकर्म किया जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट व विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की सुनवाई न्यायालय में शुरू हुई जहां आरोपी को मंगलवार को अदालत ने दोषी मानते हुए पांच वर्ष सश्रम कारावास तथा 16,500 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130

Read more

VIDEO: बाबूगढ़: किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के सभापति व उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड बाबूगढ़ के सभापति और उपसभापति पद के लिए मंगलवार को चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए जिसके बाद मतगणना हुई। विजयी प्रत्याशियों को इस दौरान बधाई मिली। सभापति के रूप में सरोज पत्नी रविंद्र सिंह और उपसभापति के रूप में हरेंद्र सिंह पुत्र मलखान ने जीत हासिल की। इससे पहले सोमवार को सदस्य पद के चुनाव हुए थे। नौ वार्डों में से वार्ड नंबर छह और नौ से प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए जबकि सात वार्डों के सदस्यों के लिए चुनाव हुआ। वार्ड नंबर नौ सिमरोली से ईश्वर सिंह, वार्ड नंबर छह बागड़पुर से हरेंद्र निर्विरोध चुने गए जबकि वार्ड नंबर एक अटूटा से धीर सिंह, वार्ड नंबर दो अयादनगर से मानिक सिंह, वार्ड नंबर तीन कनिया कल्याणपुर से भागीरथ सिंह, वार्ड नंबर चार खड़खड़ी से भीखम सिंह, वार्ड नंबर पांच छपकौली से विजेंद्र सिंह, वार्ड नंबर सात बाबूगढ़ से सरोज और वार्ड नंबर आठ श्यामपुर से ब्रहम सालाह ने जीत दर्ज की। यह चुनाव निर्वाचन अधिकारी शरदिंदु प्रकाश त्रिपाठी तथा समिति के सचिव कपिल चौधरी के नेतृत्व में तथा बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार की मौजूदगी में संपन्न हुआ।  

उदयपुर में होने जा रहे उद्यमी महासम्मेलन में उठेंगी धीरखेड़ा की समस्याएं

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आईआईए द्वारा राजस्थान के उदयपुर में चार अगस्त से छह अगस्त तक तीन दिवसीय उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आईआईए की 32वीं वार्षिक आमसभा एवं आईआईए के सदस्य उद्यमियों का एक महासम्मेलन होगा जहां प्रदेश और देश के हजारों उद्यमी शामिल होंगे। हापुड़ आईएईए के सचिव पवन शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में उद्यमियों द्वारा अपने व्यापार व उद्योगों के संचालन में आ रही राष्ट्रीय, राजकीय व स्थानीय स्तर की समस्याओं को उठाया जाएगा और उनके निवारण पर मुख्य रूप से विचार-विमर्श भी किया जाएगा। महासम्मेलन में हापुड़ से 27 उद्यमी हिस्सा लेंगे। इसी क्रम में मंगलवार को हापुड़ में भी एक बैठक का आयोजन हुआ। चेयरमैन शांतनु सिंघल, सचिव पवन शर्मा, राष्ट्रीय सचिव विजय शंकर शर्मा, केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अशोक छारिया के नेतृत्व 27 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल तीन अगस्त को उदयपुर के लिए रवाना होगा और धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित उद्योगों के संचालन में आ रही समस्याओं को उठाएगा। Admission Open Now for SA International School : 9258003065

Read more

गांजा लेकर जा रहा था,पुलिस ने थामा,भेजा जेल

गांजा लेकर जा रहा था,पुलिस ने थामा,भेजा जेल हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक मादक पदार्थ तस्कर को गढ रोड पर पुलिस के नीचे से गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से दो किलो तीन सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।आरोपी हापुड के मौहल्ला नवीकरीम का अमरीश है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।  

Read more

नाबालिग के साथ हरकत बाज को जेल भेजा

नाबालिग के साथ हरकत बाज को जेल भेजा हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस ने धारा 354क, 376, 323, 504, 506, 511 भादवि व 9एन/10 पोक्सो अधि0 में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी गांव कुराना का जावेद है।पुलिस ने जावेद को जेल भेज दिया है।  

Read more

error: Content is protected !!