सिंभावली: चोरों ने 13.62 लाख की चोरी को दिया अंजाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया और 13 लाख 62,000 रुपए की घटना को चोरों ने अंजाम दिया। सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेन बाजार में स्थित अनमोल ट्रेडर्स पर बीती रात्रि चोरों ने धावा बोलते हुए 13 लाख 62 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ करते हुए चोरी की घटना को दिया अंजाम। बता दें कि सिंभावली के मेन बाजार में स्थित पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने बेखौफ होकर अनमोल ट्रेडर्स की छत से अंदर घुस कर गले और अलमारी में रखी 13 लाख 62000 की नकदी चोरी कर ली। व्यापारी संघ ने पीड़ित व्यापारी के साथ थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की है।
Read moreVIDEO: नूँह हिंसा: धार्मिक यात्रा में शामिल महामंडलेश्वर पहुंचे हापुड़ ने बयां किया भयावह मंज़र
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी धाम पहुंचे महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 परम पूज्य श्री महंत भैया जी महाराज ने कहा कि हरियाणा के नूह में हुई हिंसा चिंता का विषय है। यह यात्रा प्रतिवर्ष होती आई है। हरियाणा सरकार की चूक के कारण हालात इतने खराब हुए हैं। आपको बता दें कि महामंडलेश्वर उस धार्मिक यात्रा में शामिल थे जिस पर हरियाणा के नूह में हमला हुआ था। हापुड़ पहुंचे महंत भैया जी महाराज ने कहा कि इस तरह की घटना चिंता का विषय है। पत्थरबाजों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। महाराज जी ने कहा कि जिस दौरान धार्मिक यात्रा पर हमला हुआ वह मंज़र बेहद भयावह था। बताते चलें कि हरियाणा के नूह में विश्व हिंदू परिषद की यात्रा को रोकने की कोशिश करने पर हिंसा भड़क गई। धार्मिक यात्रा पर हमला हुआ जिसमें छह लोगों ने जान गंवाई। हिंसा के दौरान सरकारी सम्पत्ति को भी जबरदस्त नुकसान हुआ है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि नुकसान दंगाइयों से वसूला जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए कि जिसने अपनों को खोया है उसे कौन वापस लाएगा? हरियाणा सरकार समय रहते एक्शन लेती तो शायद इस तरह की तस्वीर ना बनती और ना ही अपनों को कोई खोता। मामले में कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हापुड़: आउटसोर्सिंग कर्मियों ने ठेकेदार के खिलाफ बजाया बिगुल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद का मार्ग प्रकाश विभाग इन दिनों चर्चाओं में है जहां आउटसोर्सिंग कर्मियों ने ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। कलेक्ट्रेट पर आउटसोर्सिंग कर्मियों के प्रदर्शन के बाद गुरुवार को भी कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ बिगुल बजा दिया और काम नहीं किया। नगर पालिका परिषद के सहायक प्रकाश निरीक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि यह मामला कर्मियों और ठेकेदार के बीच का है। आउटसोर्सिंग कर्मियों ने आरोप लगाया कि शासन द्वारा उन्हें अच्छा खासा रुपया मिल रहा है लेकिन ठेकेदार मनमर्जी के अनुसार भुगतान कर रहा है। आउटसोर्सिंग कर्मियों की मांग है कि उन्हें सीधे ऑनलाइन शासन द्वारा भुगतान किया जाए। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:
VIDEO: हापुड़: बालाजी धाम पहुंचे महामंडलेश्वर श्री महंत भैया जी महाराज ने किए बालाजी के दर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड स्थित श्री बालाजी धाम पहुंचे महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 परम पूज्य श्री महंत भैया जी महाराज ने श्री बालाजी महाराज के दर्शन किए और कहा कि मंदिर बेहद भव्य और दिव्य है। बालाजी महाराज के गर्भ ग्रह के आसपास लगी देवों की प्रतिमा का हार बालाजी महाराज के गले में है। हरिद्वार जा रहे महामंडलेश्वर हापुड़ के बालाजी धाम रुके जहां उन्होंने सबसे पहले बालाजी महाराज, भैरव बाबा, प्रेतराज सरकार, श्री राम दरबार, नौ देवियां, पार्वती मैया, नवग्रह, गंगा मैया, तुलसी मैया, भोले बाबा आदि के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि वह हरिद्वार के ज्वालापुर जा रहे हैं जहां वह श्रीमद्भागवत कथा करेंगे। यह उनके जीवन की 659वीं कथा है। इस दौरान भक्तों ने महामंडलेश्वर श्री महंत भैया जी महाराज का आशीर्वाद लिया।
सनसनीखेज चोरी का खुलासा,लाखों के जेवर व नकगी बरामद
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): थाना धौलाना पुलिस ने एक सनसनीखेज चोरी की घटना का मात्र 24 घण्टे में सफल अनावरण करते हुए दो चोरों को किया गिरफ्तार।जिनके कब्जे से लाखों रूपए मूल्य चोरी के सफेद व पीली धातु के आभूषण,पचास हजार रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट) बरामद की है।पुलिस ने बताया कि धौलाना पुलिस गश्त पर थी की गांव गालंद मार्ग पर दो बदमाश पुलिस ने दबोच लिए जो शातिर चोर निकले और पूछताछ के दौरान धौलाना क्षेत्र में चोरी की दो घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं जो दिन में बन्द मकानों की रैकी करते थे और फिर मौका पाकर चोरी की घटना अंजाम देते थे।पकड़े गए बदमाश गांव दौतई गढ़मुक्तेश्वर का सोहेल व बुलंदशहर के गांव लोगला का वसीम है।पुलिस ने दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है। किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
Read moreहापुड़: पार्क में पुलिस को देख झाड़ियों में छिपे जोड़े
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न इलाकों में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिमा त्यागी ने गुरुवार को पुलिस बल के साथ लुकाछिपी अभियान चलाया और पार्कों में रंगरलिया मना रहे जोड़ों को पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और परिजनों को मामले से अवगत कराया। पकड़े गए युवक व युवतियों से पुलिस ने शपथ पत्र पर भी लिया और भविष्य में ऐसा ना करने की सख्त हिदायत दी। हापुड़ के लोहिया पार्क में घूम रहे युवक व युवतियों को पुलिस ने समझाया और कहा कि बेवजह पार्क में ना घूमे। इस दौरान शरारती तत्व पर भी पुलिस ने नकेल कसी। पुलिस को देखकर पार्क में हड़कंप मच गया। कई तो झाड़ियों के पीछे जाकर छिप गए लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। इस दौरान जोड़ों ने पुलिस से हाथ जोड़कर परिजनों को कॉल ना करने की मिन्नतें की लेकिन पुलिस ने एक न सुनी और परिजनों को मामले से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए अभियान में लुकाछिपी के तहत पुलिस ने कार्रवाई की और तीन युवती समेत पुलिस ने कुल मिलाकर 18 लोगों को पकड़ा जिनके परिजनों से बातचीत करने के पश्चात ही उन्हें छोड़ा गया। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान दरोगा जयप्रकाश उपाध्याय, दरोगा राजवीर गौतम, हेड कांस्टेबल मनीषा चौधरी, सिविल में महिला कांस्टेबल तैनात रहे। इसी के साथ पुलिस ने गार्डों को भी सख्त हिदायत दी कि इस तरह माहौल खराब ना हो। कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288