रक्तवीरों का किया गया सम्मान

रक्तवीरों का किया गया सम्मान हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के देवनंदनी हॉस्पिटल में रविवार को रक्तदान दाताओं का एक समारोह में सम्मान किया गया। नगर हापुड के कुछ सामाजिक संगठन जिनके माध्यम से समाज के जरूरतमंद लोगों के लिये सेवा कार्य एवम किसी न किसी रूप में जैसे रक्तदान शिविर का आयोजन किये जाते रहे है उन सभी के लिए रविवार को रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल हापुड के कार्यकर्तओं को भी स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। संगठन को देवनन्दनी हॉस्पिटल का भी समय समय पर सामाजिक कार्यो के लिये सहयोग मिलता रहा हैं। इस मौके पर विहिप के जिलाध्यक्ष सुधीर चोटी व अरूण अग्रवाल आदि उपस्थित थे।  

Read more

एस.ए. इंटरनेशनल स्कूल में वृक्षारोपण किया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड स्थित एस० ए० इन्टरनेशनल स्कूल में शनिवार को विद्यालय की चेयरपर्सन जयश्री तोमर, हिमानी अग्रवाल, इनर व्हील क्लब के पदाधिकारी प्रधानाचार्या प्रेसीडेष्ट मानसी अग्रवाल मेहरा, आई० पी० पी० डॉ पूनम ग्रोवर, सेकेटरी शुभांगी अग्रवाल, एडिटर मिलन अग्रवाल, क्लब ट्रेजर डॉ बीना अग्रवाल एवं अभिभावकों तथा अध्यापक- अध्यापिकाओं द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया । विद्यालय में वृक्षों को लगाने का मुख्य उद्देश्य मेडिकल गार्डन एवं फूट गार्डन विकसित करना था। इसके अन्तर्गत अनेक फल-फूल, जड़ी-बूटियों, छायादार एवं ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों का रोपण किया गया। मेडिकल गार्डन के अन्तर्गत नीम, तुलसी, एलोवीरा, आँवला, करी पत्ता, हल्दी, ग्रीन टी, पुदीना, अजवायन इत्यादि वहीं फल-बाग में आम, अमरूद, बेल पत्थर, जामुन, सेहजन, नींबू, करौंदा आलू बुखारा, आडू, मौसमी, चीकू इत्यादि वृक्षों को लगाया गया। विद्यालय की चेयरपर्सन जयश्री तोमर ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आजकल पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता अधिक हो गई है। इसलिये हमें वृक्षारोपण के महत्व को पहचानना चाहिये और उसकी और अपना योगदान देना चाहिये। विद्यालय की प्रधानाचार्या हिमानी अग्रवाल ने बताया कि वृक्ष जीवन-प्रदान करने वाली आक्सीजन प्रदान करते है जिसके बिना मानव का अस्तित्व सम्भव नहीं है। अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते है और अच्छे से जीवनयापन करना चाहते है तो अधिक से अधिक पेड़ लगाये जाने चाहिये जिससे कि वायु शुद्ध और ताजी बनी रहे। Admission Open Now for SA International School : 9258003065

हापुड़: लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने पेठे के गोदाम में मचाया तांडव, सीसीटीवी आया सामने

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के शकुन बिहार में पेठे के एक गोदाम में रविवार को दबंगों ने जमकर तांडव मचाया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने इस दौरान दबंगों को जमकर सबक सिखाया जिन्हें देखकर सभी मौके से भाग खड़े हुए। मामले से जुड़ा सीसीटीवी सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के शकुन बिहार में अहमद अली का पेठे का गोदाम है जहां रविवार को दो ग्राहक पेठे का भाव पूछने के लिए आए। इस बीच उनकी मौके पर मौजूद कर्मचारी से कहासुनी हो गई जिसके पश्चात दोनों वापस चले गए और करीब 15-16 साथियों के साथ दोपहर 2:00 वापस लौटे। लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने इस दौरान पेठे के गोदाम में जमकर तांडव मचाया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने एकत्र होकर दबंगों को भगाया। दबंगों ने सड़क पर पथराव भी किया। मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130

हापुड़ में फैक्ट्रियां उगल रही हैं जहर

हापुड़ में फैक्ट्रियां उगल रही हैं जहर हापुड़ ,सीमन/अशोक तोमर(ehapurnews.com): थाना हापुड देहात के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर स्थित ततारपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में अनेक फैक्ट्रियां जहरीला धुआं उगल रही हैं जिससे प्रदूषण को बढावा मिल रहा है और लोगों को सांस लेना भी दूभर हो रहा है।तस्वीर खुद बयां कर रही है हालातों पर।यह स्थिति रोजाना बनी रहती है।नागरिकों ने मांग की है कि जिला प्रशासन व प्रदूषण विभाग को इस ओर ध्यान देकर लोगों को प्रदूषण से मुक्ति दिलाई जाए और आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।जहर उगलने वाली फैक्ट्रियां मानकों के विपरीत जहरीला धुआं उगल कर वायु प्रदूषण फैला कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है। Admission Open Now for SA International School : 9258003065

Read more

हापुड़: व्यापारी को ब्लैकमेल कर मांगी रंगदारी, 1.60 लाख वसूले

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांधी गंज निवासी व्यापारी को ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर के आधार पर महिला समेत दो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस दौरान व्यापारी को ब्लैकमेल कर उससे 1.60 लाख रुपए भी हड़प लिए। हापुड़ के मोहल्ला गांधीगंज निवासी विवेक अग्रवाल डिश केबल संचालक हैं जिनका वैशाली कॉलोनी में कार्यालय है। कुछ महीने पहले मोहिनी नाम की एक युवती उनसे काम मांगने आई जिन्होंने युवती को काम पर रख लिया। लगभग डेढ़ महीना नौकरी करने के पश्चात युवती ने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया जिसका व्यापारी ने हिसाब कर सारा पैसा दे दिया। दो महीने बाद युवती ने व्यापारी को मैसेज भेज कर झूठे मुकदमे में फंसाकर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। इसी बीच आरोपी शाकिर ने महिला का मुंह बोला भाई बताकर व्यापारी से रुपए मांगे। दोनों ने मिलकर 1.60 लाख रुपए वसूल लिए लेकिन धमकियों और रंगदारी मांगने का क्रम जारी रहा जिससे परेशान होकर व्यापारी ने थाने में तहरीर देकर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

Read more

हापुड़ की बालिकाओं ने शतरंज व बैडमिंटन में मारी बाजी

हापुड़ की बालिकाओं ने शतरंज व बैडमिंटन में मारी बाजी हापुड, सीमन (ehapurnews.com): गत 3 अगस्त से 5 अगस्त तक सरस्वती विद्या मंदिर नोएडा सेक्टर -12 में आयोजित विद्या भारती प्रांतीय शतरंज व बैडमिंटन प्रतियोगिता में श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, हापुड़ की छात्राओं ने शतरंज के विभिन्न वर्गों बाल, किशोर व तरुण में 2 गोल्ड वह 4 सिल्वर जीत कर विद्या भारती क्षेत्रीय प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया तथा बैडमिंटन में बाल वर्ग में एक सिल्वर व एक ब्रोंज प्राप्त किया। इस प्रकार एक बालिका ने क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य विजयी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी हैं। किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950

Read more

error: Content is protected !!