सोशल मीडिया पर तम॔चा लहराने वाले को पुलिस ने दबोचा
सोशल मीडिया पर तम॔चा लहराने वाले को पुलिस ने दबोचा हापुड, सीमन (ehapurnews.com): सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वायरल हुई एक वीडियो को पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपी की पहचान करने के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। थाना कपूरपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले युवक को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया,जिसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपी गांव छज्जूपुर का सौरभ है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
Read moreअब नकली दवाओं व नकली सीरप बेचने वालों की खैर नहीं
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड कैमिस्ट एसोसिएशन हापुड़ के तत्वावधान में बुधवार को अरविन्द कुमार असिस्टेंट कमिश्नर आफ ड्रग मेरठ मंडल मेरठ श्रीमती उर्मिला अग्रवाल औषधि निरीक्षक हापुड़ का मैडिकल मार्केट में स्वागत समारोह किया गया। समारोह में अरविंद कुमार ने कहा कि दवा का व्यवसाय मानवता के साथ जुड़ा हुआ है सभी दवा विक्रेता माल बिल से ख़रीद बिक्री करें अपनी दुकान को साफ़ रखें। लाईसेंस सम्बंधित या अन्य कही भी कोई समस्या आये तो सीधे अपनी ओषधि निरीक्षक से मिले अगर फिर भी कोई समस्या हल ना हो तो मुझसे भी मिल सकते हैं औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल ने कहा कि हम सब एक परिवार की तरह है मैं आपके साथ हमेशा हूँ लेकिन कहीं से भी कोई सूचना आपको मिलती हैं कि वहाँ पर नक़ली दवाइयाँ या कम गुणवत्ता वालीं दवाईया बिक रही हैं तो तुरंत मुझे सूचित करें औरर आपकी कोई भी समस्या हो मुझ से सीधे मिले। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि पोर्टल से सम्बंधित हमारी कुछ समस्या है जिसे सही कराया जाये व गाँवों में कुछ बिना लाइसेंस मैडिकल स्टोर चल रहे हैं उन्हें बन्द कराया जाये।इस मौके पर राजेंद्र गुर्जर, योगेश त्यागी,राकेश गुप्ता, विशु अग्रवाल योगेश शर्मा,नितिन चुग,शिवम् चौहान , गुर्जर,धीरज शर्मा,सीएल शर्मा,रासिद अली सतीश शर्मा दीपक पारासर संजय डागर गुरूबचन सिंह महिपाल चोधरी देवेन्द्र शर्मा चेतन सिंह विनोद गुप्ता सुबोध गुप्ता विजय कुमार तेजवीर सिसोदिया राजीव शर्मा हनीफ़ अहमद अजय शर्मा मुलबेग खान राजकुमार सैनी महेश कुमार प्रेम पाल मनीष अरोड़ा लोकेश गोयल जयभगवान गर्ग मोहसीन खान दीपक पाल अंकित वर्मा मुकेश गर्ग देवयांस गोयल राजीव गर्ग संजय वत्स वशीम,मोहित निशान्त शर्मा कृष्ण…
Read moreताराचंद इंटर कॉलेज की प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष रुद्राक्ष मुनि त्यागी बने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तगासराय स्थित चौधरी ताराचंद जनता इंटर कॉलेज की प्रबंध कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित नरेंद्र कुमार त्यागी के निधन के बाद उपाध्यक्ष रुद्राक्षमुनि त्यागी को इस पद का भार ग्रहण कराया गया है। डीआईओएस के आदेश के बाद यह प्रक्रिया अमल में लायी गई। प्रबंधक राजपाल त्यागी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर उपाध्यक्ष रुद्राक्षमुनि त्यागी को प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा प्रशासन योजना में वर्णित व्यवस्था के आधार पर अध्यक्ष पद पर कार्यभार ग्रहण करा दिया गया था। इस मामले में प्रबंधक द्वारा डीआईओएस कार्यालय में अध्यक्ष पद के अनुमोदन को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया। डीआईओएस पीके उपाध्याय ने उक्त पत्र का संज्ञान लेकर रुद्राक्षमुनि त्यागी को अध्यक्ष पद का अनुमोदन दिया। उन्होंने अपने आदेश में कहा कि विभागीय प्रशासन योजना में दी गई व्यवस्था के अनुसार अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष ही अध्यक्ष के रूप में कार्य करेगा। किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
Read moreकेंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ ने एक बार फिर एथलेटिक्स में इतिहास रचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ ने एक बार फिर एथलेटिक्स के रीजनल स्तर के प्रतियोगिता में इतिहास रच दिया है जहां सत्र 2023-24 के लिए 110 विद्यार्थियो का एथलेटिक्स में ट्रायल लेकर कोचिंग कैम्प करवाया गया उसके बाद 9 विद्यार्थियों का सिलेक्शन केंद्रीय विद्यालय संगठन के नियमानुसार करके प्रतियोगिता में सहभागिता दिलवाया गया जिसमें आगरा रीजन के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए 9 में से 6 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक के साथ सितंबर-अक्टूबर में आयोजित होने वाले नेशनल स्पोर्ट्स मीट में अपना चयन सुनिश्चित किया। इसी तरह स्विमिंग बालक वर्ग के खिलाड़ियों नें विगत कई वर्षों के निराशा को पीछे छोड़ते हुए पहली बार दो खिलाड़ियों ने बेंचमार्क को पूरा करते हुए स्वर्ण पदक के साथ नेशनल स्पोर्ट्स मीट में चयनित हुए यह पूरे आगरा रीजन के लिए बढ़े गौरव की बात है कि कई वर्षों के बाद आगरा रीजन की स्विमिंग टीम नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2023-24 में प्रतिभाग करेगी और इस टीम के कुल दो खिलाड़ियों में से दोनों खिलाड़ी ही केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ के हैं। इस सफलता के लिए विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमा ,दोनों टीमों के कोच ,एस्कॉर्ट एवं केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ ने एक बार फिर एथलेटिक्स के रीजनल स्तर के प्रतियोगिता में इतिहास रच दिया है जहां सत्र 2023-24 के लिए 110 विद्यार्थियो का एथलेटिक्स में ट्रायल लेकर कोचिंग कैम्प करवाया गया। उसके बाद 9 विद्यार्थियों का सिलेक्शन केंद्रीय विद्यालय संगठन के नियमानुसार करके प्रतियोगिता में सहभागिता दिलवाया गया जिसमें आगरा रीजन के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए 9 में से 6 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक के साथ सितंबर-अक्टूबर…
Read moreनिशुल्क कैंप में 1400 छात्रों की जांच की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद हापुड़ मुख्य शाखा के द्वारा आई फ़्लू से निजात दिलाने के लिए बुधवार को दो विद्यालयों में विशाल नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किए गए जिसमें डॉक्टर राजेश्वर सिंह, डॉक्टर जितेंद्र रंजन एवं डॉक्टर नीतीश शर्मा एवं डॉ मनू शर्मा ने लगभग 1400 बच्चों का नेत्र परीक्षा कर आवश्यकतानुसार ड्राप दी एवं चश्मा का नंबर भी बताया जिनको फ्री चश्मा बनवाए जाएंगे। इन सभी चिकित्सकों का परिषद परिवार की ओर से एवं विद्यालय परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय परिवार के विद्यालय परिवार की ओर से समस्त परिषद परिवार के सदस्यों का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष हरि प्रकाश अग्रवाल, महिला संयोजिका आंचल गर्ग, सचिव कपिल सिंगल, वरिष्ठ सदस्य विजेंद्र कुमार गर्ग, मिथिलेश गर्ग, धीरज गर्ग, अनिल जैन आदि ने पूर्ण सहयोग दिया। Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur
Read moreफौजियों को भेजी जाएंगी 55 हजार राखियां
फौजियों को भेजी जाएंगी 55 हजार राखियां हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अंतरराष्ट्रीय महेश्वरी कपल क्लब के द्वारा सीमा पर तैनात रहकर दिन-रात देश की रक्षा करने वाले जवानों को क्लब की सदस्य द्वारा 55 हजार राखियां भेजेंगे। इसके लिए क्लब ने एक धागा सनेह का फौजी भाइयों के नाम बहनों का पैगाम कार्यक्रम की शुरुआत की है। 10 अगस्त तक क्लब की 125 शाखों से राखियां एकत्र की जाएगी जिन्हें 12 अगस्त तक सेना के मुख्यालय भेजा जाएगा। जिलाध्यक्ष हापुड़ आशा सोमानी ने बताया कि हापुड़ क्लब से 601 राखियां तैयार की गई है ताकि सरहद पर खड़े जवानों को राखी भेजी जा सके। उन्होंने बताया कि राखियां 12 अगस्त तक मुख्यालय भेज दी जाएंगी। राखी भेजने वालों में सरोज, हेमलता, विमला, बीना, सुधा, रीमा, नीलम, गीतेश, राजकुमारी, कृष्णा, मंजू, लता, प्रेमा, विनय, संतोष, पूनम ग्रोवर, सरला, अरुणा आदि शामिल हैं। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:
Read more