चाचा-भतीजे के नहर में डूबने की आशंका से हड़कंप

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला इंद्रगढ़ी के चाचा-भतीजा शुक्रवार की अपराह्न गांव गोंदी सलाई की गंग नहर में नहाने गए थे। चाचा-भतीजे ने नहर पुल से जैसे ही नहर में छलांग लगाई तो वह बाहर नहीं आए। चाचा भतीजे के नहर में डूबने की आशंका से हड़कंप मचा है और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी है। पुलिस-प्रशासन की कोई मदद न मिलने से लोगों में गुस्सा पनप रहा है। हापुड़ के इंदरगढ़ मोहल्ले में पुराने जूते की मरम्मत करने वाले दयानंद का 25 वर्षीय बेटा संदीप अपने भतीजे 18 वर्षीय दीपांशु व एक अन्य के साथ शुक्रवार की अपराह्न गंग नहर में स्नान करने गए थे। तीसरा युवक तो मौके पर ही खड़ा रहा। परंतु चाचा-भतीजे ने नहर में नहाने के लिए पुल से छलांग लगा दी। एक बार तो दोनों पानी से बाहर दिखाई दिए। परंतु उसके बाद पानी से बाहर नहीं आए। चाचा-भतीजे के नहर में डूबने की आशंका से तीसरे व्यक्ति ने दौड़कर चाचा-भतीजे के परिवार को सूचना दी। सूचना मिलने पर लोग नहर की ओर दौड़ पड़े और चाचा-भतीजे को नहर में खोजना शुरू कर दिया। पुलिस-प्रशासन की मदद न मिलने से लोगों में गुस्सा व्याप्त है।

Read more

लाठीचार्ज मामला: एसआईटी की अध्यक्ष ने की प्रेसवार्ता

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के मामले में शासन द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी शुक्रवार को हापुड़ पहुंची जहां उसने जांच शुरू की। मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में शासन ने एक एसआईटी टीम का गठन किया है जिसमें आईजी मेरठ और डीआईजी मुरादाबाद को सदस्य बनाया गया है। यह समिति घटना के सभी पहलुओं की जांच कर एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। मीडिया से बात करते हुए एसआईटी की अध्यक्ष मेरठ मंडल आयुक्त ने बताया कि वीडियो एविडेंस को एकत्र किया जा रहा है। सभी से अनुरोध किया जा रहा है कि वह आए और अपना बयान दर्ज कराएं। अधिवक्ताओं ने भी अपनी मांग रखी है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सभी एक परिवार की तरह है। हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504

VIDEO: एसडीएम ने तालाब का निरीक्षण किया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के वार्ड नंबर-3 में तालाब का एसडीएम विवेक कुमार यादव ने शुक्रवार को निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। तालाब की सफाई न होने पर एसडीएम ने अधिकारियों को बुलाया और आवश्यक निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि जल्द ही डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। शुक्रवार को एसडीएम विवेक कुमार यादव बाबूगढ़ पहुंचे। इस बीच उन्होंने वार्ड नंबर-3 में तालाब का निरीक्षण किया जहां के हालात देख एसडीएम चौंक गए। अधिकारियों को बुलाया और तालाब की सफाई करने की दिशा में उचित कदम उठाने के लिए कहा। इस दौरान बाबूगढ़ नगर पंचायत की चेयरमैन, संजय त्यागी, अवनीश बाबू तथा सभासदगण आदि उपस्थित रहे।

तमंचा सप्लाई करने वाले चार दबोचे, खरीदने वाले रडार पर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने गुरुवार की देर रात करीब 2:00 बजे चेकिंग के दौरान अवैध असलहा सप्लाई करने जा रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने दो अवैध पिस्टल, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह प्रत्येक पिस्टल को करीब 40 से 45 हजार रुपए और तमंचे को पांच से छह हजार रुपए में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी किसे हथियार सप्लाई करने जा रहे थे? गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्राधिकार आशुतोष शिवम ने बताया कि सिंभावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बक्सर गोल चक्कर के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जो कि अवैध असलहा सप्लाई करने जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम पंकज पुत्र हरवीर सिंह, आदित्य उर्फ काले पुत्र सतीश, गौरव पुत्र सोहनवीर निवासीगण गांव घाट पांचली थाना परतापुर मेरठ तथा संजय पुत्र टेकचंद निवासी गांव गनौरा शेख थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर, हाल निवासी गांव ग्राम घाट पांचली थाना परतापुर मेरठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्ज़े से पुलिस ने दो अवैध पिस्टल मय सात जिंदा कारतूस, एक अवैध तमंचा मय दो जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू बरामद किया है। फिलहाल सवाल यह खड़ा होता है कि आरोपी किसे हथियार सप्लाई करने जा रहे थे। हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093

विज्ञान संगोष्ठी संग कार्यशाला में शामिल हुए विज्ञान शिक्षक

विज्ञान संगोष्ठी संग कार्यशाला में शामिल हुए विज्ञान शिक्षक हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के राजकीय व अशासकीय विद्यालयों के विज्ञान अध्यापकों के बीच ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय वैज्ञानिक कार्यक्रम के अन्तर्गत पहले दिन शुक्रवार को ब्लॉक धौलाना स्थित बी०आर०इण्टर कॉलेज समाना में नई शिक्षा नीति २०२० के अन्तर्गत जनपद के राजकीय व अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान शिक्षण कार्य के उन्मुखीकरण एवं उनमें विभागीय अपेक्षाओं के अनुरूप गतिशीलता प्रदान करने के लिए ब्लॉक धौलाना के विज्ञान शिक्षकों के मध्य “विज्ञान संगोष्ठी संग टीएलएम कार्यशाला” का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नरेंद्रनाथ वर्मा ने की। कार्यक्रम में जनपद के विज्ञान एसआरजी एवं भौतिकी प्रवक्ता डॉ अजय कुमार मित्तल और रसायन प्रवक्ता डॉ संजीव कुमार ने सभी के बीच विभागीय दिशा निर्देशों को साझा किया। संगोष्ठी में एसआरजी डॉ अजय मित्तल ने सभी अध्यापकों से शैक्षिक पंचांग तथा समय सारणी के अनुसार कक्षा में आवश्यक टीएलएम के माध्यम से विद्यार्थी के अधिगम को केंद्र मानकर शिक्षण कार्य करने, विज्ञान मोड्यूल के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी के सभी लर्निंग आउटकम्स की संप्राप्ति के प्रयास करने, कमजोर बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण कार्य की व्यवस्था करने, बच्चों की प्रयोगशालाओं में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा उनके बीच विषय को रोचक बनाने के लिए नवाचारों के साथ प्रयास करने के लिए कहा। एसआरजी डॉ संजीव कुमार ने सभी शिक्षकों से स्वयं के साथ बच्चों को विभाग द्वारा तैयार शिक्षण-अधिगम में सहायक डिजिटल प्लेट फॉर्म के रूप में “दीक्षा” एप और “स्विफ्ट चैट” ऐप का तथा बच्चों के कैरियर समाधान के लिए “पंख” ऐप का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करने के बारे में बताया। टीएलएम कार्यशाला में…

Read more

हापुड़ की सुहानी ने भारोत्तोलन में हापुड़ का और मान बढ़ाया

हापुड़ की सुहानी ने भारोत्तोलन में हापुड़ का और मान बढ़ाया हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के सौजन्य से दिनांक 27 अगस्त 2023 को दिल्ली के समय पुर बादली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के 69 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग करते हुए आर्य कन्या पीजी कॉलेज हापुड़ की कु. सुहानी पुत्री श्री योगेंद्र सिंह निवासी ग्राम दयानतपुर ने स्क्वाट में 110 किलो, बेंच प्रेस में 50 किलो तथा डेड लिफ्ट में 130 किलो कुल 290 किलो वजन उठाकर प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सुहानी की उपलब्धियों से जिले और महाविद्यालय में खुशी की लहर है। महाविद्यालय में उपस्थित होने पर महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं और प्राचार्या प्रो. साधना तोमर ने सुहानी का स्वागत किया। प्राचार्य ने कहा कि गीत नए-नए पदक प्राप्त करके सुहानी ऐसे ही हमारे महाविद्यालय का नाम रोशन करती रहे। यह भी ज्ञातव्य है कि सुहानी इससे पूर्व भी विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 13 गोल्ड 2 सिल्वर और 2 ब्रॉंंज मेडल प्राप्त कर चुकी हैं। एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878

Read more

error: Content is protected !!